हिंदुस्तान पेट्रोलियम का चौथी तिमाही में मुनाफा 18% बढ़ा:रेवेन्यू ₹1.18 लाख करोड़ रहा, ₹10.5 डिविडेंड देगी कंपनी

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 1.19 लाख करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले 2.45% कम है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1.22 लाख करोड़ रुपए की कमाई की थी। कुल कमाई में से सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के पास 3,355 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। यह 2024 के जनवरी-मार्च तिमाही से 18% ज्यादा है। पिछले साल कंपनी को 2,843 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। रेवेन्यू 2.47% घटकर ₹1.18 लाख करोड़ रहा चौथी तिमाही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1.18 लाख करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर यह 2.47% कम हुआ है। जनवरी-मार्च 2024 में कंपनी ने 1.21 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। तिमाही नतीजों में निवेशकों के लिए क्या? चौथी तिमाही में नतीजों के साथ भारत पेट्रोलियम ने अपने हर शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 10.5 रुपए का फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को भी देती हैं, जिसे लाभांश कहा जाता है। क्या कंपनी के नतीजे उम्मीद से अच्छे हैं? बाजार के जानकारों को उम्मीद थी कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,682 करोड़ रुपए होगा। इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ने मार्केट विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है। एक साल में 16% चढ़ा हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर आज 3.04% की गिरावट रही, ये 397 रुपए पर बंद हुआ। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 13% बढ़ा है। 6 महीने में 2% और एक साल में 16% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 84.34 हजार करोड़ रुपए है।