हिजबुल्लाह ने पहली बार सीजफायर की मांग की:गाजा में जंग रोकने की शर्त भी नहीं रखी; इजराइली सैनिकों ने साउथ लेबनान में झंडा फहराया

लेबनान में इजराइली हमले के बीच हिजबुल्लाह ने सीजफायर की मांग की है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ये पहली बार है जब हिजबुल्लाह ने सार्वजनिक तौर पर सीजफायर का समर्थन किया है और गाजा में जंग को रोकने की शर्त नहीं रखी है। हिजबुल्लाह ने पिछले साल 8 अक्टूबर को हमास का साथ देते हुए इजराइल पर हवाई हमला शुरू किया था। इस घटना के एक साल पूरे होने पर हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ नईम कासिम ने मंगलवार को भाषण दिया। कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह सीजफायर के लिए लेबनान संसद अध्यक्ष नबीह बेरी की कोशिशों का समर्थन करता है। एक बार सीजफायर हो जाए तो फिर बाकी चीजों पर चर्चा की जाएगी। हिजबुल्लाह पहले कहता रहा है कि वह इजराइल पर हमले तभी रोकेगा जब गाजा में सीजफायर होगा। वहीं, CNN के मुताबिक इजराइली सैनिकों ने लेबनान के मारून अल-रास में ईरान गार्डन पार्क के खंडहरों पर इजराइल का झंडा फहराया है। हालांकि ये पता नहीं चला है कि ये झंडा कब लगाया गया। इससे पहले मंगलवार को इजराइली सेना ने कहा था कि उसने मारून अल-रास क्षेत्र में हिजबुल्लाह के इलाके पर कंट्रोल हासिल कर लिया है। इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष से जुड़ी तस्वीरें… अमेरिका ने ईरान के साथ सीजफायर के लिए बातचीत शुरू की
इजराइली टेलीविजन-12 के मुताबिक, अमेरिका और अरब देशों ने मिडिल ईस्ट में सीजफायर के लिए ईरान के साथ बातचीत शुरू की है। रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल फिलहाल इस बातचीत में शामिल नहीं है। हालांकि इजराइल को इसे बारे में बताया गया है। इजराइल ने सीजफायर पर अपने रुख को लेकर कुछ नहीं कहा है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल, गाजा से बंधकों की रिहाई के बाद भी हमास पर हमला जारी रखना चाहता है जबकि हमास इसके लिए राजी नहीं है। हमास सीजफायर के लिए गाजा से इजराइली सैनिकों की वापसी की मांग करता रहा है। इजराइली सेना ने लेबनान में चौथा डिविजन तैनात किया
इजराइल और हिजबुल्ला के बीच मंगलवार को भी लड़ाई जारी रही। इजराइली सेना ने लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन तेज करते हुए चौथा डिविजन तैनात कर दिया है। इससे पहले हिजबुल्लाह ने कहा था कि इजराइली सेना लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने के बाद आगे नहीं बढ़ पाई हैं। इजराइल ने सीरिया में एयरस्ट्राइक की, 7 की मौत
इस बीच इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर एक बार फिर से एयर स्ट्राइक की है जिसमें कम से कम 7 लोगों के मारे जाने और 11 के घायल होने की खबर है। अलजजीरा के मुताबिक इजराइली सेना ने दमिश्क की एक आवासीय इमारत पर हवाई हमला किया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक दो इजराइली अधिकारियों ने कहा कि इजराइल ने सीरिया की राजधानी में ईरानी दूतावास के पास भी हमला किया है। इससे पहले इजराइली सेना ने 2 अक्टूबर को दमिश्क में हवाई हमला किया था। इसमें हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर की मौत हो गई थी। इसमें उसके साथ 2 और लोग मारे गए थे।