देश के 3 राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के चलते हिमाचल में दो नेशनल हाईवे समेत 30 सड़कें बंद हो गई हैं। शिमला में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई, जिससे सड़कों पर 3 इंच की बर्फ जम गई। इससे सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग लौट रहे टूरिस्ट की गाड़ियां सड़क पर फिसलने लगीं। देर रात तक 1000 से ज्यादा गाड़ियां अटल टनल के साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल तक बर्फ में फंसीं। पुलिस ने गाड़ियां निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। उत्तराखंड में भी गढ़वाल हिमालय में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब तथा कुमाऊं में मुनस्यारी में ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बारिश भी हुई। राजस्थान के गंगानगर, अनूपगढ़, चुरू और बीकानेर में 10 mm तक बारिश हुई। राजस्थान में अगले 3 दिन और MP में अगले 4 दिन ओले-बारिश का अलर्ट है। इसके चलते राजस्थान सरकार ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम की 3 तस्वीरें… अगले 3 दिन का मौसम… 25 दिसंबर: 2 राज्यों में सीवियर कोल्डवेव का अलर्ट 26 दिसंबर: 4 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट 27 दिसंबर: 8 राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट राज्यों से मौसम की खबरें… राजस्थान: 6 जिलों में कोहरे, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टियां पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में रविवार रात से ही मौसम बदल गया। 10 जिलों में मंगलवार को बारिश का और 6 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, भरतपुर, काेटा और उदयपुर में पारा 4° तक गिर सकता है। सर्दी की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश मे 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुटि्टयां रहेंगी। मध्य प्रदेश : अगले 4 दिन ओले-बारिश, 21 जिलों में अलर्ट प्रदेश के ज्यादातर शहरों से कड़ाके की ठंड का दौर खत्म हो गया है। ऐसा उत्तरी हवाओं के नहीं आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी की वजह से हुआ है। हालांकि अगले 4 दिन तक ओले, बारिश और कोहरा रहेगा। वहीं, रात में ठंडी हवाओं से ठिठुरन रहेगी। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को भोपाल, ग्वालियर समेत 21 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर… हिमाचल प्रदेश : बर्फबारी से पारा गिरा, NH समेत 30 सड़कें बंद शिमला में करीब 2 से 3 इंच तक बर्फ रिकॉर्ड की गई है। मंडी, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। कुफरी-नारकंडा-खड़ा पत्थर, रामपुर रोहड़ू रोहतांग दर्रा, राहनीनाला, मढ़ी, गुलाबा, चंद्रखणी, हामटा पास, बिजली महादेव, भेखली, मणिकर्ण घाटी में बर्फबारी और बारिश के चचलते सड़कें बंद की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर…