हेड टु हेड में पंजाब पर भारी है लखनऊ:आज इकाना स्टेडियम में सामना, दोनों टीमों ने अपना पिछला IPL मैच जीता

IPL 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच लखनऊ के इकाना (अटल बिहारी वाजपेयी) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह 18वें सीजन में LSG का तीसरा और PBKS का दूसरा मैच होगा। पंजाब ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया। वहीं, लखनऊ को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद दूसरे मैच में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ जीत दर्ज की। मैच डिटेल्स, 13वां मैच
LSG vs PBKS
तारीख: 1 अप्रैल
स्टेडियम: अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम, लखनऊ
टॉस: 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM हेड-टु-हेड में पंजाब पर लखनऊ भारी
IPL में अब तक पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल 4 मैच खेले गए। लखनऊ को 3 में जीत मिली, जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक मैच जीता। निकोलस पूरन लखनऊ के टॉप स्कोरर
निकोलस पूरन LSG के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अपने आखरी मैच में हैदराबाद के खिलाफ 26 बॉल पर 70 रन की पारी खेली थी। पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 30 बॉल पर 75 रन बनाए थे। जबकि रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 2 और हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लिए थे। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉप क्लास फॉर्म में
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात के खिलाफ मैच में 42 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली। वहीं अर्शदीप सिंह 2 विकेट लेकर पंजाब के टॉप गेंदबाज हैं। पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम की पिच बॉलिंग-फ्रेंडली है। यहां स्पिनर को ज्यादा मदद मिलती है। इस स्टेडियम में कुल 14 IPL मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 6 मैच जीते। 1 मैच रद्द भी हुआ। IPL 2024 में कोई भी टीम यहां 200 रन नहीं बना सकी थी, लेकिन इस बार पिच में बदलाव किए जा सकते हैं। वेदर कंडीशन
लखनऊ में मंगलवार का मौसम साफ रहेगा। मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान करीब 27 से 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। प्लेइंग-12 पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह/जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वाधेरा/अजमतुल्लाह ओमरजई, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख। लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, एम सिद्धार्थ। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें IPL के पैसों से माता-पिता को घर गिफ्ट करेंगे प्रियांश:पंजाब ने 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा; गौतम गंभीर के कोच ने ट्रेनिंग दी पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या IPL की मेगा ऑक्शन 2024 में मिली राशि से अपने माता-पिता को दिल्ली में घर गिफ्ट करने जा रहे हैं। उनके माता-पिता सरकारी मकान में रहते हैं। अभी दिल्ली में उनके पास अपना मकान नहीं है। यह जानकारी प्रियांश के कोच संजय भारद्वाज ने दी। जो भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के कोच रहे हैं। प्रियांश को पंजाब ने 3 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा था। पूरी खबर