हैदराबाद के ओपनर ने तोड़ा राहुल का रिकॉर्ड:IPL में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर बने; स्टोयनिस ने शमी को लगातार 4 छक्के लगाए; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-18 के 27वें मैच में इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। शनिवार को दूसरे मैच में टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का टारगेट 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। ओपनर अभिषेक शर्मा IPL में बतौर भारतीय हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर बने। उन्होंने 141 रन की पारी खेली। राजीव गांधी स्टेडियम में शानदार मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। स्टोयनिस ने शमी को लगातार 4 छक्के लगाए। यश की नो बॉल पर अभिषेक कैच हुए। उन्होंने अपनी सेंचुरी ऑरेंज आर्मी को डेडिकेट की। अभिषेक ने 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया।
पढ़िए SRH Vs PBKS मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स… 1. कैच की कोशिश में अभिषेक का पैर बाउंड्री से टकराया पंजाब की पारी के 12वें ओवर में श्रेयस अय्यर के सिक्स को बचाने की कोशिश में अभिषेक शर्मा का पैर बाउंड्री से टकरा गया। जीशान अंसारी के ओवर की आखिरी बॉल पर श्रेयस ने लॉन्ग ऑफ पर बड़ा शॉट खेला। यहां बाउंड्री पर खड़े अभिषेक शर्मा ने छलांग लगाकर कैच करने की कोशिश की लेकिन उनका पैर बाउंड्री रोप से जा टकराया। 2. कमिंस ने DRS लिया, शशांक LBW आउट पंजाब ने 15वें ओवर में चौथा विकेट गंवाया। हर्षल पटेल ने ओवर की पहली गेंद पर शशांक सिंह LBW आउट हुए। शशांक ने आगे निकलकर शॉट खेला। बॉल उनके पैड पर लगी। हर्षल ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिए जिसमें दिखा की बॉल स्टंप को हिट कर रही थी। यहां अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा शशांक 2 रन बनाकर आउट हुए। 3. स्टोयनिस ने शमी को लगातार 4 छक्के लगाए पंजाब किंग्स ने 20वें ओवर में 27 रन बनाए। मार्कस स्टोयनिस ने मोहम्मद शमी के खिलाफ आखिरी 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाए। 4. नो बॉल पर कैच हुए अभिषेक SRH के ओपनर अभिषेक शर्मा चौथे ओवर में नो बॉल पर कैच हुए। यश ठाकुर ने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, अभिषेक कैच हो गए। अभिषेक पवेलियन जाने लगे, लेकिन थर्ड अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दे दिया। अभिषेक ने अगली गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट खेलकर छक्का लगाया। 5. अय्यर ने कहा, रिव्यू लेने से पहले मुझसे तो पूछो हैदराबाद की पारी के पांचवें ओवर में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर रिव्यू लेने पर गुस्सा ही गए। ग्लेन मैक्सवेल ने ओवर की दूसरी बॉल ट्रैविस हेड के लेग साइड पर फेंकी। यहां अंपायर ने वाइड बॉल दी और विकेटकीपर प्रभसिमरन और मैक्सवेल ने DRS की मांग की और अंपायर ने थर्ड अंपायर को डिसिजन रेफर कर दिया। नियम के मुताबिक रिव्यू का इशारा कप्तान करता है। इस पर कप्तान श्रेयस ने अंपायर से कहा, रिव्यू का इशारा करने से पहले मुझसे तो पूछ लो। 6. चहल से अभिषेक का कैच छूटा आठवें ओवर में अभिषेक को दूसरा जीवनदान मिला। युजवेंद्र चहल के ओवर की पहली बॉल अभिषेक ने हवा में खेली। खुद की बॉलिंग में पीछे की तरफ भागकर चहल ने डाइव लगाई, लेकिन कैच छूट गया। 7. अभिषेक का 106 मीटर लंबा सिक्स 10वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने मार्को यानसन को 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया। ओवर की तीसरी बॉल पर अभिषेक ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर मिडविकेट पर सिक्स लगाया। 8. अभिषेक ने सेंचुरी ऑरेंज आर्मी को डेडिकेट की अभिषेक ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल के खिलाफ सिंगल लिया और शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी जेब से एक कागज निकाला जिस पर लिखा हुआ था ​​​​’दिस इज फॉर ऑरेंज आर्मी’। ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स हैदराबाद का फैनबेस हैं। रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स: 1. पंजाब का IPL में सेकेंड हाईएस्ट टोटल
IPL में पंजाब किंग्स ने अपना दूसरा हाईएस्ट टोटल बनाया। टीम ने कल हैदराबाद के खिलाफ 245/6 का स्कोर बनाया। इससे पहले टीम ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262/2 का स्कोर बनाया था। 2. हैदराबाद ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन के जवाब में टीम ने 247/2 का स्कोर बनाया। इससे पहले सबसे बड़ा सफल रन चेज पंजाब किंग्स के नाम था। टीम ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन बनाए थे।