सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को IPL-18 का पहला डबल हेडर खेला गया। पिछले सीजन की रनर्सअप रही SRH ने मैच 44 रन से जीता। राजीव गांधी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने। RR के जोफ्रा आर्चर IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर बने। हैदराबाद एक इनिंग में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम बनी। SRH T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 250+ रन वाली टीम भी बन गई। पढ़िए SRH Vs RR मैच के टॉप रिकॉर्ड्स… 1. रियान राजस्थान के सबसे युवा कप्तान
रियान पराग राजस्थान के सबसे युवा कप्तान बने। उनकी उम्र 23 साल 133 दिन है। ओवरऑल पराग चौथे सबसे युवा कप्तान हैं। विराट कोहली IPL के यंगेस्ट कैप्टन हैं, उन्होंने 2011 में राजस्थान के खिलाफ 22 साल 187 दिन की उम्र में कप्तानी की थी। 2. SRH ने पावरप्ले में 94/1 का स्कोर बनाया
हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ शुरूआती 6 ओवर में एक विकेट खोकर 94 रन बनाए। यह IPL का ओवरऑल पांचवां हाईएस्ट पावरप्ले टोटल है। इस मामले में पहले नंबर पर भी SRH है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2024 में 125/0 रन बनाए थे। 3. आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए
जोफ्रा आर्चर IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर बने। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर में 76 रन खर्चे। रिकॉर्ड्स में दूसरे नंबर पर मोहित शर्मा हैं, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन दिए थे। 4. हैदराबाद की पारी में 46 बाउंड्री
हैदराबाद ने IPL की एक इनिंग में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम बनी। SRH ने आज 34 चौके और 12 छक्के लगाकर कुल 46 बाउंड्री लगाई। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु है, टीम ने 2013 में पुणे के खिलाफ 42 बाउंड्री लगाई थी। 5. हैदराबाद ने लीग का सेकेंड हाईएस्ट टोटल बनाया
SRH ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। सबसे बड़े टोटल भी हैदराबाद के नाम हैं, टीम ने 2024 में बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे। 6. SRH T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 250+ टोटल बनाने वाली टीम
हैदराबाद टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 250+ रन बनाने वाली टीम बनी। अब उनके नाम 4 स्कोर हो गए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लिश काउंटी टीम सरे हैं, जिसके नाम 3, 250+ स्कोर हैं।
रियान पराग राजस्थान के सबसे युवा कप्तान बने। उनकी उम्र 23 साल 133 दिन है। ओवरऑल पराग चौथे सबसे युवा कप्तान हैं। विराट कोहली IPL के यंगेस्ट कैप्टन हैं, उन्होंने 2011 में राजस्थान के खिलाफ 22 साल 187 दिन की उम्र में कप्तानी की थी। 2. SRH ने पावरप्ले में 94/1 का स्कोर बनाया
हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ शुरूआती 6 ओवर में एक विकेट खोकर 94 रन बनाए। यह IPL का ओवरऑल पांचवां हाईएस्ट पावरप्ले टोटल है। इस मामले में पहले नंबर पर भी SRH है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2024 में 125/0 रन बनाए थे। 3. आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए
जोफ्रा आर्चर IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर बने। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर में 76 रन खर्चे। रिकॉर्ड्स में दूसरे नंबर पर मोहित शर्मा हैं, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन दिए थे। 4. हैदराबाद की पारी में 46 बाउंड्री
हैदराबाद ने IPL की एक इनिंग में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम बनी। SRH ने आज 34 चौके और 12 छक्के लगाकर कुल 46 बाउंड्री लगाई। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु है, टीम ने 2013 में पुणे के खिलाफ 42 बाउंड्री लगाई थी। 5. हैदराबाद ने लीग का सेकेंड हाईएस्ट टोटल बनाया
SRH ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। सबसे बड़े टोटल भी हैदराबाद के नाम हैं, टीम ने 2024 में बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे। 6. SRH T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 250+ टोटल बनाने वाली टीम
हैदराबाद टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 250+ रन बनाने वाली टीम बनी। अब उनके नाम 4 स्कोर हो गए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लिश काउंटी टीम सरे हैं, जिसके नाम 3, 250+ स्कोर हैं।