हैदराबाद Vs लखनऊ, कौन मारेगा बाजी?:ईशान के तूफान के बाद सनराइजर्स की नजर दूसरी जीत पर, LSG के खिलाफ मिली है सिर्फ एक जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 7वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। SRH को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। वहीं, LSG को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए। दोनों को 1-1 में जीत मिली। दोनों टीमें यहां आखिरी बार पिछले सीजन आमने-सामने हुई थीं। इस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था। मैच डिटेल्स, सातवां मैच
SRH vs LSG
तारीख: 27 मार्च
स्टेडियम: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल, हैदराबाद
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद 4 में से केवल 1 मैच जीत सकी
हैदराबाद और लखनऊ के बीच अब तक 4 IPL मैच खेले गए हैं। इसमें 3 बार LSG ने जीत दर्ज की है, जबकि SRH ने महज 1 बार बाजी मारी है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए। दोनों को 1-1 में जीत मिली। ईशान ने पिछले मैच में नाबाद 106 रन बनाए थे
हैदराबाद में ओपनर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के साथ टॉप-5 में तेजी से खेलने वाले बैटर्स हैं। हेनरिक क्लासन और ईशान किशन के रूप में हार्ड हिटिंग मिडिल ऑर्डर बैटर भी हैं। ईशान टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली थी। सिमरजीत सिंह ने 2 विकेट लिए थे। लखनऊ के लिए पूरन ने अर्धशतक लगाया था
लखनऊ के निकोलस पूरन, डेविड मिलर, शाहबाज और समद फिनिशिंग को मजबूत कर रहे हैं। पूरन ने पिछले मैच में 75 रन की पारी खेली थी। वे टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बॉलिग में शार्दूल ठाकुर टॉप पर हैं। पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, थोड़ी गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले होते हैं। यहां पिछला मैच इसी सीजन हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला गया था। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने भी 242 रन बना लिए थे। इस स्टेडियम में अब तक 78 IPL मैच खेले गए, जिनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 43 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग चुन सकती है। वेदर कंडीशन
हैदराबाद में 27 मार्च को बारिश की बिल्कुल भी संभावना है। पूरे दिन तेज धूप रहेगी। टेम्परेचर 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पॉसिबल प्लेइंग-12
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और एडम जम्पा। लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, आवेश खान, दिग्वेश राठी, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ। कहां देख सकेंगे मैच
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी। वहीं, TV पर ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 चैनलों पर भी किया जाएगा। _____________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… डी कॉक की तूफानी बल्लेबाजी से जीता KKR:IPL में राजस्थान को 8 विकेट से हराया, मोईन और वरुण ने किया कमाल क्विंटन डी कॉक के 61 गेंद पर 97 रन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2025 में अपना पहला मैच जीत लिया। टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। KKR से मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने बेहद किफायती बॉलिंग की, दोनों ने 2-2 विकेट भी लिए। पूरी खबर