एक्टर विनीत कुमार फिल्म ‘छावा’ में कवि कलश का किरदार निभाकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्टर ने हाल ही में रणबीर कपूर से बातचीत का एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब रणबीर ने फिल्म ‘अग्ली’ में उनके अभिनय के लिए उन्हें फोन किया तो वो हैरान रह गए। उन्होंने सोचा कि शायद कोई उनके साथ शरारत कर रहा है। मुझे लगा मेरा कोई दोस्त शरारत कर रहा है एबीपी एंटरटेनमेंट से बातचीत में अभिनेता ने कहा, मुझे रणबीर कपूर का काम पसंद है। जब उन्होंने 2013 में ‘अग्ली’ देखी, तो मुझे एक फोन आया और आवाज आई, ‘हैलो विनीत, मैं रणबीर बोल रहा हूं। मेरा कोई भी दोस्त रणबीर नाम का नहीं था। मैंने कहा, ‘हां, कौन?’ तब तक ‘अग्ली’ रिलीज भी नहीं हुई थी। उन्होंने इसे रिलीज से पहले देखा था। जब उन्होंने कहा कि मैं रणबीर कपूर हूं तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। पिछले 13 सालों में ऐसा कुछ नहीं हुआ था।” उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि मेरे दोस्त काफी शरारती हैं और उनमें से एक मेरे साथ शरारत कर रहा है। मैंने फिर पूछा, ‘कौन है, बता दे भाई?’ जब यह कंफर्म हुआ कि मेरी बात रणबीर से ही हो रही है। फिर हमने काफी देर तक बात की। उन्होंने अग्ली के बारे में बहुत सारी अच्छी बातें कहीं।’ विनीत कहते हैं, ‘यह एक खूबसूरत बात है जब एक कलाकार दूसरे के काम की सरहाना करता है। मैं क्या ही दूंगा रणबीर कपूर को? कोई जरूरत नहीं थी उनको मुझे ये बताने की। तो यह एक अच्छा जेस्चर है।जब भी मुझे लगता है कि उन्होंने किसी प्रोजेक्ट में बढ़िया काम किया है, तो मैं हमेशा उन्हें बताता हूं। हम दोनों में एक-दूसरे के लिए सम्मान है।’ विनीत से जुड़ी ये भी खबर पढ़ें… डॉक्टरी की ताकि फिल्मों में आ सकें:डेडबॉडी तक का रोल किया; कार बेचकर साइकिल पर आए; अब छावा के कवि कलश बन छाए विनीत विनीत कुमार सिंह एक ऐसा नाम जिसने सही मायनों में संघर्ष का मतलब बताया। आज-कल की दुनिया में हम एक-दो साल स्ट्रगल करके थक जाते हैं और खुद को दुखिया साबित कर देते हैं। विनीत कुमार 2000 के आस-पास मुंबई आए थे। 25 साल हो गए। इस दौरान काफी फिल्मों में भी दिखे, लेकिन असल पहचान अब जाकर मिली है। पूरी खबर पढ़ें..