इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह विंडीज टीम के कप्तान होल्डर की करियर बेस्ट रैंकिंग है। होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 7 विकेट लिए थे।
होल्डर के 862 रेटिंग पॉइंट हैं। वे 20 साल में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले, कर्टनी वॉल्श के अगस्त 2000 में 866 रेटिंग पॉइंट थे। होल्डर दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर भी हैं।
बल्लेबाजी में स्मिथ टॉप पर
बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ पहले और भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। पुजारा 7वें और रहाणे नौवें नंबर पर हैं। वहीं, गेंदबाजी रैंकिंग में आॅस्ट्रेलिया के पैट कमिंस नंबर-1 पर हैं। बुमराह (7) टॉप-10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।