प्रदेश में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा हर रोज तेजी से बढ़ रहा है। ठीक होकर घर लौटे रहे मरीजों से रिकवरी रेट बेहतर स्थिति में पहुंच गया तो दोगुने मामलों की अवधि भी लगातार बढ़ रही है। यही नहीं पॉजिटिव रेट व मृत्युदर में गिरावट आ रही है।
पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 726 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे रिकवरी में 1.50 फीसद का सुधर हुआ, जो 76 फीसद के पार पहुंच गया। हालांकि 604 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 27 हजार के पार पहुंच गई जबकि 9 मरीज कोरोन की लड़ाई हार गए। चिंता की बात यह है कि नाजुक हालत वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 193 पर पहुंच गई। इनमें 155 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 38 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।
मंगलवार को 604 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 27462 पर पहुंच गया है। इसमें से 20952 मरीज ठीक हो चुकी हैं, अब 6146 मरीजों का ही अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 19 जिलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 121, फरीदाबाद में 111, पानीपत में 94, अंबाला में 55, सोनीपत में 41, करनाल में 33, पलवल में 28, पंचकूला व झज्जर में 19-19, रेवाड़ी में 16, कुरुक्षेत्र में 13, नूंह में 12, रोहतक व यमुनानगर में 10-10, भिवानी में 8, नारनौल में 6, फतेहाबाद में 4, जींद में 3 तथा सिरसा में 2 संक्रमित मिले।
इसके साथ ही सोनीपत में 167, फरीदाबाद में 152, गुरुग्राम में 98, अंबाला में 72, पानीपत में 55, रेवाड़ी में 37, नारनौल में 27, करनाल में 23, झज्जर व पलवल में 15-15, भिवानी में 13, रोहतक में 11, नूंह में 9, सिरसा व फतेहाबाद में 8-8, यमुनानगर में 6 तथा कुरुक्षेत्र व पंचकूला में 5-5 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं फरीदाबाद, करनाल व रोहतक में 2-2, झज्जर, पलवल व पानीपत में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 467740 पर पहुंच गया है, जिसमें 434300 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5978 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.95 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 76.29 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 23 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 18451 पर पहुंच गया है। कोरोना से 364 मौतों से मृत्युदर 1.33 फीसद पर पहुंच गई है।
अब तक 364 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 364 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 265 पुरूष और 99 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 116, फरीदाबाद में 112, सोनीपत में 28, रोहतक में 20, पानीपत में 11, करनाल में 10, अंबाला व पलवल में 9-9, रेवाड़ी, हिसार व नूंह में 8-8, झज्जर में 7, भिवानी में 5, जींद में 4, यमुनानगर में 3, फतेहाबाद में 2 तथा सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।