10वीं- 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए जारी एडमिट कार्ड, 22 से 29 सितंबर के बीच होने वाली परीक्षा के लिए cbse.nic.in डाउनलोड करें कार्ड

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं- 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लेकर जारी विरोध के बीच CBSE ने 22 सितंबर 2020 से 29 सितंबर 2020 के बीच परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है।

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका

सीबीएसई की ओर से प्रस्तावित कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर कई स्टूडेंट्स और पैरेंट्स ने इसका विरोध जताते हुए मामले में सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा रद्द करने की अपील की थी। इस पर सुवनाई करने के बाद अब कोर्ट 14 सितंबर को अंतिम फैसला सुनाएगा। सीबीएसई कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 13 से 20 अगस्त तक फॉर्म भरे गए थे। इस साल सीबीएसई 10वीं में 1,50,198 स्टूडेंट्स और 12वीं के 87,651 स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखे गए हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल cbse.nic.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट संभालकर रखें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

CBSE updates 2020| Board issued Admit card for compartment examinations of 10th-12th, download cbse.nic.in for examination to be held between 22nd to 29th September