10 फरवरी, सोमवार के ग्रह नक्षत्र प्रीति योग बना रहे हैं। जिससे आज मेष राशि वालों के रुके हुए सरकारी काम पूरे होंगे। बिजनेस करने वालों के लिए भी अच्छा दिन रहेगा। वृष राशि वालों की रियल एस्टेट में बड़ी डील हो सकती है। मिथुन राशि के लोगों को बिजनेस में नई उपलब्धि मिलेगी। कन्या राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। धनु राशि वालों के कार्यक्षेत्र में नए ऑर्डर या एग्रीमेंट हो सकते हैं। कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक जिम्मेदारी या प्रमोशन मिल सकता है। मीन राशि के लोगों को उम्मीद से ज्यादा फायदा मिल सकता है। बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर होने से दिन सामान्य रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- आज का दिन काफी व्यस्तता पूर्ण रहेगा। अगर फाइनेंस को लेकर कुछ योजनाएं हैं, तो आज उसको शुरू करने का उत्तम समय है। रुका हुआ सरकारी कार्य आज हल हो जाएगा। आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। घर में सुधार संबंधी कुछ गतिविधियां भी रहेंगी।
नेगेटिव- कोई भी विपरीत परिस्थिति बनने पर अपने गुस्से और ईगो पर काबू रखें। कभी-कभी अधिक सोचने-विचारने से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ से भी निकल सकती है। इसलिए तुरंत निर्णय लेने का प्रयास करें। किसी भी पॉलिसी आदि में पैसा लगाने से पहले उसकी शर्तों को समझ लें।
व्यवसाय- व्यवसायिक व्यवस्था अनुकूल बनी रहेगी। हालांकि प्रतिस्पर्धा की अधिकता से तनाव बना रहेगा। विदेश से जुड़े व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा। सरकारी सेवारत लोगों को किसी गलती की वजह से उच्च अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है।
लव- आप परिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सक्षम रहेंगे। प्रेम संबंधों के मामले में लकी रहेंगे।
स्वास्थ्य- ज्यादा तला-भुना और गरिष्ठ खान-पान से परहेज करें। एसिडिटी की समस्या से निजात पाने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8 वृष – पॉजिटिव- यदि कोई कार्य लंबे समय से लंबित है, तो आज उसे पूरा करने का अनुकूल समय है। किसी अनुभवी अथवा राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात या वार्तालाप लाभदायक साबित हो सकते हैं। युवाओं को किसी उत्सव अथवा समारोह मे अपना टैलेंट दिखाने का पूर्ण मौका मिलेगा।
नेगेटिव- जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न ले। वरना किसी बात को लेकर पछतावा हो सकता है। निवेश संबंधी किसी भी पॉलिसी को लेने से पहले उसके बारे में उचित जानकारी अवश्य हासिल करें। यातायात के नियमों का पालन करना आपको किसी बड़ी समस्या से बचाएगा।
व्यवसाय- आपने व्यवसाय संबंधी कोई योजना बनाई हुई है तो उसे कार्य रूप देने का अब अनुकूल समय है। स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। यह बदलाव लाभदायक रहेगा। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों की कोई अच्छी डील कामयाब हो सकती है।
लव- वैवाहिक संबंध सुखद रहेंगे और घर के बड़े बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद भी बना रहेगा।
स्वास्थ्य- यूरिन इन्फेक्शन और पेट से संबंधित समस्या हो, तो लापरवाही ना करें और तुरंत इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6 मिथुन – पॉजिटिव- मिथुन राशि के लिए लाभदायक समय चल रहा है। अगर किसी को पैसा उधार दिया हुआ है, आज उसके वापस मिलने का उचित अवसर है। किसी नजदीकी रिश्तेदार से पुराने मतभेद दूर होकर संबंधों में पुनः मधुरता आएगी। जिससे घर परिवार में भी खुशी भरा वातावरण रहेगा।
नेगेटिव- पुरानी नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें। क्योंकि इससे तनाव मिलने और संबंध खराब होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा। महिलाएं विपरीत लिंगी व्यक्तियों के साथ बातचीत के दौरान सावधानी बरतें। अन्यथा किसी प्रकार की बदनामी हो सकती है।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ नई उपलब्धियां मिलेगी। उचित सूझबूझ और समझदारी से तुरंत क्रियान्वित करें। इस समय मार्केटिंग तथा पेमेंट कलेक्ट करने जैसे कार्य में अपना ध्यान केंद्रित रखें। पब्लिक रिलेशन आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते हैं। ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।
लव- परिवार जनों के साथ शॉपिंग और मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में कुछ मतभेद होने से दूरिया आ सकती है।
स्वास्थ्य- घुटनों व जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं। गैस और बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1 कर्क – पॉजिटिव- यह समय भावनाओं की बजाय प्रैक्टिकल होकर व्यतीत करने का है। इससे आप अपने कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम दे पाएंगे। भविष्य संबंधी योजनाओं पर भी विचार होगा। मित्रों अथवा रिश्तेदारों के साथ गेट-टुगेदर होने से खुशी भरा वातावरण रहेगा।
नेगेटिव- कोई भी नकारात्मक परिस्थिति आने पर शांति और सूझबूझ से कोई भी निर्णय ले, अन्यथा परिस्थितियां ज्यादा बिगड़ सकती हैं। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा करना उचित रहेगा। आज किसी से भी कोई वादा ना करें, क्योंकि निभाना मुश्किल हो सकता है।
व्यवसाय- लोन और टैक्स संबंधी कार्य समय पर पूरा कर ले। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए जनसंपर्क बहुत ही लाभदायक रहेंगे। मार्केटिंग संबंधी संपर्कों को बढ़ाने में व्यस्तता बनी रहेगी। साझेदारी संबंधी व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। कोई ऑफिशियल यात्रा भी संभव है।
लव- वैवाहिक संबंधों में सुख-शांति पूर्ण सामंजस्य रहेगा। प्रेम संबंधों में भी रोमांटिक माहौल रहेगा और मुलाकात का भी अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- ज्यादा व्यस्तता की वजह से नसों में खिंचाव तथा दर्द की समस्या रह सकती है। उचित आराम ले तथा अपनी हॉबी पर भी कुछ समय बिताएं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7 सिंह – पॉजिटिव- सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन राहत भरा व्यतीत होने वाला है। किसी भी क्षेत्र में चल रही अड़चनें दूर होती नजर आ रही है। पारिवारिक परंपरा और संस्कारों को बनाए रखने के लिए आपके कुछ प्रयास हो सकते हैं। आध्यात्मिक स्थल पर कुछ समय बिताने से आपकी मानसिक व शारीरिक थकान दूर होगी।
नेगेटिव- कुछ आलस और सुस्ती की स्थिति भी बनी रहेगी। नजदीकी संबंधों को लेकर आपके अंदर शक और वहम जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसका असर आपसी संबंधों पर पड़ेगा। जल्दबाजी और आवेश में आकर तुरंत निर्णय ना ले, यह समय बहुत सूझबूझ से व्यतीत करने का है।
व्यवसाय- व्यवसाय गतिविधियों को व्यवस्थित रखने के लिए अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें। इस समय जरूर से ज्यादा कार्यभार अपने ऊपर लेना आपको थका देगा। आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखें। साथ ही अपने स्टाफ और कर्मचारियों पर नजर रखना भी जरूरी है।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप द्वारा कुछ गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं। प्रेम संबंधों में भी कुछ मनमुटाव रहेंगे।
स्वास्थ्य- सेहत और संबंधों में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1 कन्या – पॉजिटिव- आज घर की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कठोर निर्णय लेने पर सकते हैं, लेकिन इसका परिणाम सुखद ही हासिल होगा। अपने राजनैतिक अथवा सामाजिक संपर्कों को और अधिक मजबूत करें। कोशिश करने पर कोई मनचाहा कार्य पूरा हो सकता है। परंतु ज्यादा लाभ की उम्मीद ना रखें।
नेगेटिव- अपने कार्य खुद ही करें तथा निवेश संबंधी गतिविधियों में भी जल्दबाजी न करें। दूसरों के हस्तक्षेप की वजह से आपको किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है। इसका नकारात्मक असर आपकी पारिवारिक वातावरण पर भी पड़ेगा।
व्यवसाय- अपनी व्यावसायिक कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव लाने की कोशिश करें, साथ ही अपने जनसंपर्क को भी मजबूत करने में कुछ समय व्यतीत करें। अगर कहीं पेमेंट फंसी हुई है, तो उसका तकाजा करने से आपको कुछ हिस्सा मिल सकता है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के व्यवसाय में फायदा रहेगा।
लव- परिवार जनों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों में मधुरता लाएगा तथा पारिवारिक माहौल भी सुखद बना रहेगा। प्रेम संबंधों में कुछ निराशा की स्थिति रहेगी।
स्वास्थ्य- कुछ समय योगा और मेडिटेशन करना उचित रहेगा। इससे मानसिक सुकून मिलेगा। सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के सानिध्य में भी रहे।
भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 4 तुला – पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या को योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित करना आपकी गतिविधियों में सहायता करेगा। घर में संबंधियों का आगमन होगा और सभी लोग आपसी मेलजोल का लुत्फ उठाएंगे। विद्यार्थियों को अपने किसी विषय को लेकर चल रही दिक्कत का समाधान मिलने से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से खुद को दूर रखें, वरना आप भी किसी मुसीबत में फंस जाएंगे। इस समय आमदनी से ज्यादा खर्चों की स्थिति बन रही है। कोई भी काम करने से पहले बजट बनाकर रखें। अगर किसी यात्रा का प्लान है, तो आज उसे स्थगित रखने में ही भलाई है।
व्यवसाय- मिडिया अथवा संपर्क सूत्रों द्वारा कोई महत्वपूर्ण व्यवसायिक सूचना मिलेगी, जो कि लाभदायक भी रहेगी। युवाओं को अपनी किसी प्रतियोगिता के अच्छे परिणाम मिलेंगे और नौकरी प्राप्ति भी संभव है। ऑफिस में कुछ परेशानियां आ सकती हैं।
लव- घर-परिवार में सुख-शांति पूर्ण माहौल रहेगा। संतान प्राप्ति के इच्छुक लोगों को कोई खुशखबरी में सकती हैं। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से गैस व पेट खराब होने जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। प्राकृतिक चीजों को अधिक से अधिक सेवन में लाएं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5 वृश्चिक – पॉजिटिव- आज आप अपनी चल रही किसी समस्या का हल पा लेंगे और व्यवस्थित दिनचर्या बनाए रखने में कामयाब भी रहेंगे। प्रभावशाली लोगों के साथ नेटवर्क बढ़ेगा और कोई सरकारी काम भी बनता नजर आ रहा है। विद्यार्थी और युवा वर्ग को अपने करियर और पढ़ाई को लेकर की गई मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं।
नेगेटिव- अत्यधिक लापरवाही करने से बचे। आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी। जिस वजह से चिंता रह सकती हैं। कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपके कार्यों में विघ्न डालने का प्रयास करेंगे, बेहतर होगा कि ऐसे लोगों से संपर्क ना बनाकर रखें।
व्यवसाय- कारोबार को लेकर स्थिति सामान्य ही रहेगी। मार्केटिंग तथा इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी व्यवसाय फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। प्रॉपर्टी संबंधी कोई डील करते समय कागजी कार्यवाही ध्यान पूर्वक करने की जरूरत है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुर और सामंजस्य पूर्ण वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम का नकारात्मक भाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। ज्यादा भीड़भाड़ और पोलूशन वाले स्थान पर जाने से परहेज रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6 धनु – पॉजिटिव- आज के दिन मानसिक और शारीरिक स्तर पर खुद को स्वस्थ और प्रफुल्लित महसूस करेंगे और आप उचित निर्णय लेने में भी सक्षम रहेंगे। किसी रिश्तेदार से संबंधित शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है। अगर कोई बंटवारे संबंधी कार्य चल रहा है, तो किसी की मध्यस्थता से हल करने का प्रयास करें।
नेगेटिव- फाइनेंस संबंधी मामलों में भी किसी पर ज्यादा विश्वास ना करें। इसलिए उस पर पुनः विचार अवश्य करें। अत्यधिक गुस्सा आपके स्वास्थ तथा आपके कार्यों में हानि का कारण बन सकता है। संयम और धैर्य बनाकर रखना जरूरी है। युवाओं को अपना टैलेंट निखारने के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोई नए आर्डर या अनुबंध मिलने से व्यस्तता रहेगी। वित्तीय मामलों में भी प्रगति होगी। प्रबंधन से संबंधित व्यवसाय में जुड़े लोगों को लक्ष्य हासिल करने में रुकावटें आएंगी। नौकरी संबंधी कार्यों में अभी स्थिरता आई हुई है, परंतु जल्दी ही इसलिए तरक्की के योग बनने वाले हैं।
लव- घर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है।
स्वास्थ्य- आप किसी मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, तो ज्यादा सोच-विचार करने और तनाव की स्थिति से बचें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9 मकर – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों का आज हल मिल सकता है। कुछ दिक्कतें आएंगी, लेकिन सकारात्मक नजरिया रखने से परिस्थितियां जल्दी ही सामान्य हो जाएंगी। बच्चों का ध्यान भी अपनी पढ़ाई की तरफ लगा रहेगा। कोई अनचाही यात्रा का प्रोग्राम कैंसिल होने से आपको राहत ही मिलेगी।
नेगेटिव- दिन के बीच में कोई ऐसा खर्चा आ सकता है, कि जिस पर कटौती करना भी मुश्किल रहेगा। संतान को लेकर किसी प्रकार की चिंता रह सकती है। उनके साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें तथा दोस्ताना व्यवहार रखें। किसी भी तरह की आवाजाही को फिलहाल टाल दें।
व्यवसाय- कारोबार में किसी नई गतिविधि को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो समय आपके पक्ष में हैं। व्यवसाय में कर्मचारियों तथा स्टाफ का पूर्ण सहयोग बना रहेगा। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। परंतु मेहनत करने से परेशानियां दूर भी होगी।
लव- जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग आपके आत्मबल और आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा। आपसी संबंधों में भी नज़दीकियां रहेंगे।
स्वास्थ्य- एसिडिटी और गैस की समस्या से राहत पाने के लिए अपना दिनचर्या और खानपान को संतुलित रखना बहुत जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 7 कुंभ – पॉजिटिव- किसी महत्वपूर्ण कार्य पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो तुरंत निर्णय ले। घर में भी साज सज्जा संबंधी किसी बदलाव पर योजना बन सकती है। महिलाएं पूरी तन्मयता के साथ सभी गतिविधियों को आसानी से व्यवस्थित करने में कामयाब रहेंगी।
नेगेटिव- दूसरों के व्यक्तिगत कार्यों में अपना हस्तक्षेप और अधिकार ना रखें। इससे संबंधों में कटुता आएगी। भाइयों के साथ संबंध मधुर रखने में आपका योगदान आवश्यक है। अगर कोई मदद भी करनी पड़े तो संकोच न करें। बच्चे मस्ती के साथ-साथ पढ़ाई में भी ध्यान दें।
व्यवसाय- नौकरी पेशा लोगों को मन मुताबिक कार्यभार मिलेगा, साथ ही प्रमोशन भी संभव है। अपनी व्यवसायिक पार्टियों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। इससे आपको बेहतरीन ऑर्डर भी मिलने की संभावना है। खानपान से संबंधित व्यवसाय में फायदा रहेगा।
लव- वैवाहिक संबंधों में आपसी तालमेल का कुछ अभाव रह सकता है जिसकी वजह सिर्फ गलतफहमी ही होगी। प्रेम संबंधों के विवाह में परिणित होने संबंधी भूमिका बन सकती है।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण का दुष्प्रभाव स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें। योगा अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- फिरोजी, भाग्यशाली अंक- 6 मीन – पॉजिटिव- आज किसी प्रिय मित्र की सहायता में समय व्यतीत होगा, और ऐसा करके आपको खुशी ही मिलेगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों में भी आपकी रुचि बनी रहेगी। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप शुभ परिणाम हासिल करेंगे। तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- पब्लिक प्लेस पर अपने मान सम्मान और मर्यादा का ध्यान रखें। व्यर्थ के वाद-विवाद में पड़ने से कोई अपमानजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। बेहतर होगा कि अपने काम से ही मतलब रखें। वरिष्ठ सदस्यों के अनुभव व सहयोग को नजरअंदाज ना करें।
व्यवसाय- मार्केटिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यो में अधिक ध्यान दें। तथा अपने संपर्क सूत्र को भी मजबूत करें। इनसे आपको अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगी। सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्तियों को अपने कार्यों के बेहतर परिणाम देने की वजह से पारितौषिक किया जा सकता है।
लव- दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। पारिवारिक लोग आपकी परेशानी को समझेंगे और आपका सहयोग करेंगे। प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे।
स्वास्थ्य- गैस और एसिडिटी की समस्या से बचने के लिए पेट को संतुलित रखना जरूरी है। व्यवस्थित दिनचर्या और खान-पान रखना इसका उचित इलाज है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9
नेगेटिव- कोई भी विपरीत परिस्थिति बनने पर अपने गुस्से और ईगो पर काबू रखें। कभी-कभी अधिक सोचने-विचारने से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ से भी निकल सकती है। इसलिए तुरंत निर्णय लेने का प्रयास करें। किसी भी पॉलिसी आदि में पैसा लगाने से पहले उसकी शर्तों को समझ लें।
व्यवसाय- व्यवसायिक व्यवस्था अनुकूल बनी रहेगी। हालांकि प्रतिस्पर्धा की अधिकता से तनाव बना रहेगा। विदेश से जुड़े व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा। सरकारी सेवारत लोगों को किसी गलती की वजह से उच्च अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है।
लव- आप परिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सक्षम रहेंगे। प्रेम संबंधों के मामले में लकी रहेंगे।
स्वास्थ्य- ज्यादा तला-भुना और गरिष्ठ खान-पान से परहेज करें। एसिडिटी की समस्या से निजात पाने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8 वृष – पॉजिटिव- यदि कोई कार्य लंबे समय से लंबित है, तो आज उसे पूरा करने का अनुकूल समय है। किसी अनुभवी अथवा राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात या वार्तालाप लाभदायक साबित हो सकते हैं। युवाओं को किसी उत्सव अथवा समारोह मे अपना टैलेंट दिखाने का पूर्ण मौका मिलेगा।
नेगेटिव- जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न ले। वरना किसी बात को लेकर पछतावा हो सकता है। निवेश संबंधी किसी भी पॉलिसी को लेने से पहले उसके बारे में उचित जानकारी अवश्य हासिल करें। यातायात के नियमों का पालन करना आपको किसी बड़ी समस्या से बचाएगा।
व्यवसाय- आपने व्यवसाय संबंधी कोई योजना बनाई हुई है तो उसे कार्य रूप देने का अब अनुकूल समय है। स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। यह बदलाव लाभदायक रहेगा। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों की कोई अच्छी डील कामयाब हो सकती है।
लव- वैवाहिक संबंध सुखद रहेंगे और घर के बड़े बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद भी बना रहेगा।
स्वास्थ्य- यूरिन इन्फेक्शन और पेट से संबंधित समस्या हो, तो लापरवाही ना करें और तुरंत इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6 मिथुन – पॉजिटिव- मिथुन राशि के लिए लाभदायक समय चल रहा है। अगर किसी को पैसा उधार दिया हुआ है, आज उसके वापस मिलने का उचित अवसर है। किसी नजदीकी रिश्तेदार से पुराने मतभेद दूर होकर संबंधों में पुनः मधुरता आएगी। जिससे घर परिवार में भी खुशी भरा वातावरण रहेगा।
नेगेटिव- पुरानी नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें। क्योंकि इससे तनाव मिलने और संबंध खराब होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा। महिलाएं विपरीत लिंगी व्यक्तियों के साथ बातचीत के दौरान सावधानी बरतें। अन्यथा किसी प्रकार की बदनामी हो सकती है।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ नई उपलब्धियां मिलेगी। उचित सूझबूझ और समझदारी से तुरंत क्रियान्वित करें। इस समय मार्केटिंग तथा पेमेंट कलेक्ट करने जैसे कार्य में अपना ध्यान केंद्रित रखें। पब्लिक रिलेशन आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते हैं। ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।
लव- परिवार जनों के साथ शॉपिंग और मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों में कुछ मतभेद होने से दूरिया आ सकती है।
स्वास्थ्य- घुटनों व जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं। गैस और बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1 कर्क – पॉजिटिव- यह समय भावनाओं की बजाय प्रैक्टिकल होकर व्यतीत करने का है। इससे आप अपने कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम दे पाएंगे। भविष्य संबंधी योजनाओं पर भी विचार होगा। मित्रों अथवा रिश्तेदारों के साथ गेट-टुगेदर होने से खुशी भरा वातावरण रहेगा।
नेगेटिव- कोई भी नकारात्मक परिस्थिति आने पर शांति और सूझबूझ से कोई भी निर्णय ले, अन्यथा परिस्थितियां ज्यादा बिगड़ सकती हैं। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा करना उचित रहेगा। आज किसी से भी कोई वादा ना करें, क्योंकि निभाना मुश्किल हो सकता है।
व्यवसाय- लोन और टैक्स संबंधी कार्य समय पर पूरा कर ले। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए जनसंपर्क बहुत ही लाभदायक रहेंगे। मार्केटिंग संबंधी संपर्कों को बढ़ाने में व्यस्तता बनी रहेगी। साझेदारी संबंधी व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। कोई ऑफिशियल यात्रा भी संभव है।
लव- वैवाहिक संबंधों में सुख-शांति पूर्ण सामंजस्य रहेगा। प्रेम संबंधों में भी रोमांटिक माहौल रहेगा और मुलाकात का भी अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- ज्यादा व्यस्तता की वजह से नसों में खिंचाव तथा दर्द की समस्या रह सकती है। उचित आराम ले तथा अपनी हॉबी पर भी कुछ समय बिताएं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7 सिंह – पॉजिटिव- सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन राहत भरा व्यतीत होने वाला है। किसी भी क्षेत्र में चल रही अड़चनें दूर होती नजर आ रही है। पारिवारिक परंपरा और संस्कारों को बनाए रखने के लिए आपके कुछ प्रयास हो सकते हैं। आध्यात्मिक स्थल पर कुछ समय बिताने से आपकी मानसिक व शारीरिक थकान दूर होगी।
नेगेटिव- कुछ आलस और सुस्ती की स्थिति भी बनी रहेगी। नजदीकी संबंधों को लेकर आपके अंदर शक और वहम जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसका असर आपसी संबंधों पर पड़ेगा। जल्दबाजी और आवेश में आकर तुरंत निर्णय ना ले, यह समय बहुत सूझबूझ से व्यतीत करने का है।
व्यवसाय- व्यवसाय गतिविधियों को व्यवस्थित रखने के लिए अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें। इस समय जरूर से ज्यादा कार्यभार अपने ऊपर लेना आपको थका देगा। आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखें। साथ ही अपने स्टाफ और कर्मचारियों पर नजर रखना भी जरूरी है।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप द्वारा कुछ गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं। प्रेम संबंधों में भी कुछ मनमुटाव रहेंगे।
स्वास्थ्य- सेहत और संबंधों में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1 कन्या – पॉजिटिव- आज घर की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कठोर निर्णय लेने पर सकते हैं, लेकिन इसका परिणाम सुखद ही हासिल होगा। अपने राजनैतिक अथवा सामाजिक संपर्कों को और अधिक मजबूत करें। कोशिश करने पर कोई मनचाहा कार्य पूरा हो सकता है। परंतु ज्यादा लाभ की उम्मीद ना रखें।
नेगेटिव- अपने कार्य खुद ही करें तथा निवेश संबंधी गतिविधियों में भी जल्दबाजी न करें। दूसरों के हस्तक्षेप की वजह से आपको किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है। इसका नकारात्मक असर आपकी पारिवारिक वातावरण पर भी पड़ेगा।
व्यवसाय- अपनी व्यावसायिक कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव लाने की कोशिश करें, साथ ही अपने जनसंपर्क को भी मजबूत करने में कुछ समय व्यतीत करें। अगर कहीं पेमेंट फंसी हुई है, तो उसका तकाजा करने से आपको कुछ हिस्सा मिल सकता है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के व्यवसाय में फायदा रहेगा।
लव- परिवार जनों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों में मधुरता लाएगा तथा पारिवारिक माहौल भी सुखद बना रहेगा। प्रेम संबंधों में कुछ निराशा की स्थिति रहेगी।
स्वास्थ्य- कुछ समय योगा और मेडिटेशन करना उचित रहेगा। इससे मानसिक सुकून मिलेगा। सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के सानिध्य में भी रहे।
भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 4 तुला – पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या को योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित करना आपकी गतिविधियों में सहायता करेगा। घर में संबंधियों का आगमन होगा और सभी लोग आपसी मेलजोल का लुत्फ उठाएंगे। विद्यार्थियों को अपने किसी विषय को लेकर चल रही दिक्कत का समाधान मिलने से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से खुद को दूर रखें, वरना आप भी किसी मुसीबत में फंस जाएंगे। इस समय आमदनी से ज्यादा खर्चों की स्थिति बन रही है। कोई भी काम करने से पहले बजट बनाकर रखें। अगर किसी यात्रा का प्लान है, तो आज उसे स्थगित रखने में ही भलाई है।
व्यवसाय- मिडिया अथवा संपर्क सूत्रों द्वारा कोई महत्वपूर्ण व्यवसायिक सूचना मिलेगी, जो कि लाभदायक भी रहेगी। युवाओं को अपनी किसी प्रतियोगिता के अच्छे परिणाम मिलेंगे और नौकरी प्राप्ति भी संभव है। ऑफिस में कुछ परेशानियां आ सकती हैं।
लव- घर-परिवार में सुख-शांति पूर्ण माहौल रहेगा। संतान प्राप्ति के इच्छुक लोगों को कोई खुशखबरी में सकती हैं। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से गैस व पेट खराब होने जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। प्राकृतिक चीजों को अधिक से अधिक सेवन में लाएं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5 वृश्चिक – पॉजिटिव- आज आप अपनी चल रही किसी समस्या का हल पा लेंगे और व्यवस्थित दिनचर्या बनाए रखने में कामयाब भी रहेंगे। प्रभावशाली लोगों के साथ नेटवर्क बढ़ेगा और कोई सरकारी काम भी बनता नजर आ रहा है। विद्यार्थी और युवा वर्ग को अपने करियर और पढ़ाई को लेकर की गई मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं।
नेगेटिव- अत्यधिक लापरवाही करने से बचे। आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी। जिस वजह से चिंता रह सकती हैं। कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपके कार्यों में विघ्न डालने का प्रयास करेंगे, बेहतर होगा कि ऐसे लोगों से संपर्क ना बनाकर रखें।
व्यवसाय- कारोबार को लेकर स्थिति सामान्य ही रहेगी। मार्केटिंग तथा इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी व्यवसाय फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। प्रॉपर्टी संबंधी कोई डील करते समय कागजी कार्यवाही ध्यान पूर्वक करने की जरूरत है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुर और सामंजस्य पूर्ण वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम का नकारात्मक भाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। ज्यादा भीड़भाड़ और पोलूशन वाले स्थान पर जाने से परहेज रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6 धनु – पॉजिटिव- आज के दिन मानसिक और शारीरिक स्तर पर खुद को स्वस्थ और प्रफुल्लित महसूस करेंगे और आप उचित निर्णय लेने में भी सक्षम रहेंगे। किसी रिश्तेदार से संबंधित शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है। अगर कोई बंटवारे संबंधी कार्य चल रहा है, तो किसी की मध्यस्थता से हल करने का प्रयास करें।
नेगेटिव- फाइनेंस संबंधी मामलों में भी किसी पर ज्यादा विश्वास ना करें। इसलिए उस पर पुनः विचार अवश्य करें। अत्यधिक गुस्सा आपके स्वास्थ तथा आपके कार्यों में हानि का कारण बन सकता है। संयम और धैर्य बनाकर रखना जरूरी है। युवाओं को अपना टैलेंट निखारने के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोई नए आर्डर या अनुबंध मिलने से व्यस्तता रहेगी। वित्तीय मामलों में भी प्रगति होगी। प्रबंधन से संबंधित व्यवसाय में जुड़े लोगों को लक्ष्य हासिल करने में रुकावटें आएंगी। नौकरी संबंधी कार्यों में अभी स्थिरता आई हुई है, परंतु जल्दी ही इसलिए तरक्की के योग बनने वाले हैं।
लव- घर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है।
स्वास्थ्य- आप किसी मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, तो ज्यादा सोच-विचार करने और तनाव की स्थिति से बचें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9 मकर – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों का आज हल मिल सकता है। कुछ दिक्कतें आएंगी, लेकिन सकारात्मक नजरिया रखने से परिस्थितियां जल्दी ही सामान्य हो जाएंगी। बच्चों का ध्यान भी अपनी पढ़ाई की तरफ लगा रहेगा। कोई अनचाही यात्रा का प्रोग्राम कैंसिल होने से आपको राहत ही मिलेगी।
नेगेटिव- दिन के बीच में कोई ऐसा खर्चा आ सकता है, कि जिस पर कटौती करना भी मुश्किल रहेगा। संतान को लेकर किसी प्रकार की चिंता रह सकती है। उनके साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें तथा दोस्ताना व्यवहार रखें। किसी भी तरह की आवाजाही को फिलहाल टाल दें।
व्यवसाय- कारोबार में किसी नई गतिविधि को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो समय आपके पक्ष में हैं। व्यवसाय में कर्मचारियों तथा स्टाफ का पूर्ण सहयोग बना रहेगा। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। परंतु मेहनत करने से परेशानियां दूर भी होगी।
लव- जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग आपके आत्मबल और आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा। आपसी संबंधों में भी नज़दीकियां रहेंगे।
स्वास्थ्य- एसिडिटी और गैस की समस्या से राहत पाने के लिए अपना दिनचर्या और खानपान को संतुलित रखना बहुत जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 7 कुंभ – पॉजिटिव- किसी महत्वपूर्ण कार्य पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो तुरंत निर्णय ले। घर में भी साज सज्जा संबंधी किसी बदलाव पर योजना बन सकती है। महिलाएं पूरी तन्मयता के साथ सभी गतिविधियों को आसानी से व्यवस्थित करने में कामयाब रहेंगी।
नेगेटिव- दूसरों के व्यक्तिगत कार्यों में अपना हस्तक्षेप और अधिकार ना रखें। इससे संबंधों में कटुता आएगी। भाइयों के साथ संबंध मधुर रखने में आपका योगदान आवश्यक है। अगर कोई मदद भी करनी पड़े तो संकोच न करें। बच्चे मस्ती के साथ-साथ पढ़ाई में भी ध्यान दें।
व्यवसाय- नौकरी पेशा लोगों को मन मुताबिक कार्यभार मिलेगा, साथ ही प्रमोशन भी संभव है। अपनी व्यवसायिक पार्टियों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। इससे आपको बेहतरीन ऑर्डर भी मिलने की संभावना है। खानपान से संबंधित व्यवसाय में फायदा रहेगा।
लव- वैवाहिक संबंधों में आपसी तालमेल का कुछ अभाव रह सकता है जिसकी वजह सिर्फ गलतफहमी ही होगी। प्रेम संबंधों के विवाह में परिणित होने संबंधी भूमिका बन सकती है।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण का दुष्प्रभाव स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें। योगा अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- फिरोजी, भाग्यशाली अंक- 6 मीन – पॉजिटिव- आज किसी प्रिय मित्र की सहायता में समय व्यतीत होगा, और ऐसा करके आपको खुशी ही मिलेगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों में भी आपकी रुचि बनी रहेगी। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप शुभ परिणाम हासिल करेंगे। तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- पब्लिक प्लेस पर अपने मान सम्मान और मर्यादा का ध्यान रखें। व्यर्थ के वाद-विवाद में पड़ने से कोई अपमानजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। बेहतर होगा कि अपने काम से ही मतलब रखें। वरिष्ठ सदस्यों के अनुभव व सहयोग को नजरअंदाज ना करें।
व्यवसाय- मार्केटिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यो में अधिक ध्यान दें। तथा अपने संपर्क सूत्र को भी मजबूत करें। इनसे आपको अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगी। सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्तियों को अपने कार्यों के बेहतर परिणाम देने की वजह से पारितौषिक किया जा सकता है।
लव- दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। पारिवारिक लोग आपकी परेशानी को समझेंगे और आपका सहयोग करेंगे। प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे।
स्वास्थ्य- गैस और एसिडिटी की समस्या से बचने के लिए पेट को संतुलित रखना जरूरी है। व्यवस्थित दिनचर्या और खान-पान रखना इसका उचित इलाज है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9