11 जनवरी का राशिफल:कर्क राशि वालों को सितारों का साथ और मीन राशि वालों को रुका पैसा मिलने के योग बनेंगे

11 जनवरी, शनिवार के ग्रह-नक्षत्र श्रीवत्स योग बना रहे हैं। वृष राशि वालों की निजी समस्या खत्म हो सकती है। कर्क राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। रुके काम शुरू करने के लिए अच्छा दिन रहेगा। सिंह राशि वालों के अधूरे काम पूरे होंगे। वृश्चिक राशि वालों के बिजनेस के काम पहले से अधिक बेहतर होंगी। मीन राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है। इनके अलावा जिससे मेष राशि के लोग बिजनेस के खास फैसले लेने में जल्दबाजी न करें। मिथुन राशि वालों के बिजनेस में रुकावट आ सकती हैं। कन्या राशि वालों को महत्वपूर्ण फैसले ले में परेशानी हो सकती है। वहीं, बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- आज आप सभी काम बहुत ही आत्मविश्वास और मनोबल से पूरा कर लेंगे। घर में नजदीकी संबंधियों की आवाजाही रहेगी तथा आपसी समय व्यतीत कर के सबको खुशी महसूस होगी। घर और व्यवसाय दोनों जगह उचित तालमेल बनाकर रखने में आपका प्रयास सफल रहेगा।
नेगेटिव- व्यक्तिगत मामलों को लेकर कुछ चिंता भी रहेगी। ईर्ष्यालु लोगों से दूरी बनाकर रखें। जमीन-जायदाद संबंधी अथवा पैसे का लेनदेन करते समय थोड़ी सी लापरवाही रिश्तो में दरार डाल सकती है। कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत करना उचित रहेगा।
व्यवसाय- बिजनेस के खास फैसले लेने में जल्दबाजी न करें। क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों की वजह से मंदी का असर आपके व्यवसाय पर भी पड़ा है। नौकरीपेशा लोगों के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है। उच्चाधिकारियों की भी कृपा दृष्टि रहेगी।
लव- पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कुछ नोक-झोंक जैसी स्थिति रहेगी। प्रेम प्रसंगों में मधुरता बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- इस समय पॉल्यूशन और बदलते वातावरण से अपना बचाव अवश्य करें। हल्का और पौष्टिक खानपान रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5 वृष – पॉजिटिव- सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से आपको कई बेहतर जानकारियां मिलेंगी। कोई व्यक्तिगत समस्या हल हो जाने से अन्य कार्यों पर भी बेहतर तरीके से ध्यान दे पाएंगे। किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने के लिए भी अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है। मित्र मंडली से भी मिलने का मौका मिलेगा।
नेगेटिव- किसी भी विपरीत माहौल में संयमित व्यवहार रखें। ससुराल पक्ष से कुछ शिकायतें रह सकती हैं। परंतु संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए खुद के प्रयास भी जरूरी है। छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज कर दे। विद्यार्थियों का ध्यान मौजमस्ती में ज्यादा रहेगा।
व्यवसाय- कारोबार में विस्तार करने के लिए नए-नए तरीकों को अपनाना जरूरी है। पारिवारिक बिजनेस में लिया फैसला भरपूर लाभ देने वाला है। कामकाज में गोपनीयता का ध्यान जरूर रखें। प्रतिस्पर्धा के दौर में व्यवसाय के प्रति पूरी तरह चौकन्ना भी रहना जरूरी है।
लव- वैवाहिक संबंध मधुरता पूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान देना जरूरी है।
स्वास्थ्य- साइटिका और पैरों का दर्द बढ़ सकता है। स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहने के लिए योग, ध्यान और जीवन शैली में बदलाव लाने का प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7 मिथुन – पॉजिटिव- आप मानसिक रूप से कुछ कमजोरी महसूस कर रहे हैं, तो किसी अनुभवी अथवा गुरु के सानिध्य में रहना आपके मनोबल और आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और आप अपने काम को सफलता पूर्ण रूप से संपन्न करने में सफल रहेंगे। विनम्र स्वभाव की वजह से समाज व संबंधियों में उचित स्थान बना रहेगा।
नेगेटिव- बिना सोचे-समझे किसी पर भी भरोसा ना करें। किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में घबराने की बजाए समाधान ढूंढने का प्रयास करें। किसी पड़ोसी के साथ छोटे से मुद्दे पर कुछ वाद-विवाद की भी स्थिति की आशंका है। व्यर्थ की बातों को नजर अंदाज करना ही बेहतर रहेगा।
व्यवसाय- व्यापारिक मामलों में विस्तार करने की योजना में कुछ व्यवधान आ सकते हैं। होलसेल के साथ-साथ रिटेल संबंधी कार्यों पर भी ध्यान दें। कर्मचारियों की सलाह पर भी जरूर गौर करें। इस समय किसी भी तरह का लेन-देन पक्के बिल द्वारा ही करें।
लव- दांपत्य संबंध मधुरता पूर्ण रहेंगे और परिवार में भी खुशहाली रहेगी। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम का नकारात्मक प्रभाव का आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। इंफेक्शन, खांसी-जुकाम जैसी परेशानियां होंगी।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 7 कर्क – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। सिर्फ सूझबूझ से कोई भी निर्णय लेने की जरूरत है, आपको इसके मनोनकुल परिणाम ही मिलेंगे। संतान की किसी उपलब्धि से सुकून और खुशी मिलेगी। घर के रखरखाव संबंधी वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है। आपका सहयोगात्मक व्यवहार परिवार तथा समाज में मान-सम्मान बनाकर रखेगा।
नेगेटिव- किसी जरूरतमंद संबंधी की मदद भी करनी पड़ सकती है। अपने बजट का भी ध्यान रखना जरूरी है। दूसरों के साथ मेल-मुलाकात करते समय अपने मान-सम्मान का भी ध्यान जरूर रखें। युवाओं का किसी कोर्स आदि में एडमिशन लेने का विचार है, तो सोच-विचार में ज्यादा समय ना लगाएं।
व्यवसाय- व्यवसाय में पिछले कुछ समय से आर्थिक दिक्कतों की वजह से जो काम रूके हुए थे, उन्हें दोबारा शुरू करने का उचित समय है। इस समय नए प्रभावशाली संपर्क भी बनेंगे जो आपके लिए सहायक साबित होंगे। ऑफिस का माहौल भी सकारात्मक रहेगा।
लव- घर की व्यवस्था सुचारु और व्यवस्थित रहेगी। विवाह योग्य सदस्य के लिए अच्छा रिश्ता आने की भी संभावना है।
स्वास्थ्य- इस समय स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना उचित नहीं है। अगर आंखों से संबंधित कोई दिक्कत चल रही है, तो तुरंत इलाज लेना उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5 सिंह – पॉजिटिव- आज का दिन अपने अधूरे कार्यो को निपटाने के लिए बहुत ही अच्छा है। किसी तरह का बदलाव संबंधी गतिविधि सफल रहेगी, जिसकी वजह से आपको तनाव से काफी राहत मिलेगी। किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी रिश्ता आ सकता है।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि शीघ्रता और भावुकता में लिया गया निर्णय भविष्य में आपके लिए दिक्कतें खड़ी कर सकता है। बेहतर होगा कि किसी की सलाह मानने से पहले उसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार अवश्य करें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति और अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली में कुछ परिवर्तन लाना होगा। ऑनलाइन गतिविधियों की बजाय व्यक्तिगत रूप से अपनी पार्टियों से मिलना ज्यादा बेहतर रहेगा। इस समय किसी आर्डर के निरस्त होने की भी आशंका बन रही है। अगर कहीं निवेश करना हो तो उससे संबंधित पूरी जानकारी लेना आपको किसी नुकसान से बचा सकता है।
लव- वैवाहिक संबंध मधुरता पूर्ण रहेंगे। परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थल पर जाने का भी अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- खानपान पर नियंत्रण रखें। अन्यथा सेहत बिगाड़ सकती है। कब्ज और गैस जैसी स्थिति ना बनने दें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8 कन्या – पॉजिटिव- आज किसी खास व्यक्ति के साथ कुछ समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है। किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उसकी योजना तथा रूपरेखा बनाएं, उसके पश्चात कार्य शुरू करें। प्रॉपर्टी संबंधी किसी भी प्रकार के कार्य में सफलता निश्चित है। जनसंपर्क बढ़ाने में अधिक ध्यान दें।
नेगेटिव- कुछ पुरानी नकारात्मक बातें उठने से किसी नजदीकी रिश्तेदार से संबंध खराब हो सकते हैं। इसलिए अपने विचारों पर मनन करते रहे। बेहतर होगा कि अपने व्यक्तिगत कार्यों में ही व्यस्त रहें। अपनी खास वस्तुओं के देखभाल खुद करें, कुछ नुकसान हो सकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों में आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में परेशानी होगी। परंतु किसी भी गैर कानूनी कार्यों में रुचि ना ले और उचित समय का इंतजार करें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को आज काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम करना पड़ सकता है।
लव- वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों मे मधुरता बनाए रखने के लिए एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है।
स्वास्थ्य- स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहने की वजह से थकान और आलस जैसी स्थिति महसूस होगी। मेडिटेशन और योगा पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 6 तुला – पॉजिटिव- आज आपके समक्ष ऐसा कोई प्रस्ताव आ सकता है, जो कि आपके लिए फायदेमंद रहेगा। किसी अनुभवी तथा खास व्यक्ति के मार्गदर्शन में आपको कोई निर्णय लेने में सहायता मिलेगी। किसी जरूरतमंद संबंधी की मदद करने से आपको आत्मिक और मानसिक सुकून मिलेगा।
नेगेटिव- किसी भी विशेष मुद्दे पर बातचीत करते समय अशिष्ट शब्दों का प्रयोग ना करें तथा परिवार और दोस्तों के प्रति उदारता पूर्ण रवैया रखें। खर्चों की अधिकता आपको परेशान कर सकती हैं। विद्यार्थी मौज-मस्ती में ज्यादा समय बर्बाद ना करके अपने कार्यों पर भी ध्यान दें।
व्यवसाय- कारोबार में कुछ समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन सरकारी कामों से संबंधित बिजनेस में फायदा हो सकता है। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर त्वरित निर्णय लेंगे और सफल भी होंगे। इस समय अपनी कार्यप्रणाली को किसी के समक्ष जाहिर ना करें, अन्यथा आपकी मेहनत का श्रेय कोई और ले सकता है।
लव- घर तथा व्यवसाय के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा, जिससे शांति बनी रहेगी लव अफेयर्स के मामले में लकी रहेंगे।
स्वास्थ्य- खांसी-जुकाम और बदन दर्द की समस्या रहेगी। स्वस्थ रहने के लिए प्राकृतिक नियमों को अपनाना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1 वृश्चिक – पॉजिटिव- आज घर की सुख-सुविधाओं पर बहुत अधिक खर्च होने वाला है, और ऐसा करके आपको खुशी ही मिलेगी। कोई मनोनुकूल काम हो जाने से मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न महसूस करेंगे। तथा अपने पारिवारिक और व्यवसायिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- व्यस्ततम दिनचर्या के बावजूद कुछ समय अपने खुद के लिए भी जरूर निकले। युवाओं को अपने कार्यों में कुछ ना कुछ व्यवधान बने रहेंगे, जिसकी वजह से स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन भी रह सकता है। व्यर्थ की गतिविधियों में खर्चा बढ़ेगा।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां पहले से अधिक बेहतर होंगी। व्यवसाय में क्रियाशीलता बनी रहेगी। ग्राहकों की पसंद के मुताबिक अपना स्टॉक रखने की कोशिश के अच्छे परिणाम मिलेंगे। जरूरी कागजात और फाइलें संभालकर रखें। अपने ऑफिशियल पेपर्स वगैरा संभालकर रखें।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य और सूझबूझ से पारिवारिक व्यवस्था सुखद बनी रहेगी। शाम को कोई गेट-टूगेदर संबंधी प्रोग्राम भी बनेगा।
स्वास्थ्य- कुछ समय अपने आराम के लिए भी निकालना जरूरी है। थकान की वजह से पैरों में दर्द व सूजन जैसी समस्या रहेगी।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 4 धनु – पॉजिटिव- आज कोई लाभदायक और रोचक जानकारी मिलने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। कोई कार्य निर्विघ्न पूरा होने से आप खुद को मानसिक रूप से सशक्त महसूस करेंगे और पूरी ऊर्जा के साथ दिनचर्या व्यतीत होगी। परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर जाने का भी प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- कोई भी विशेष कार्य करने से पहले उससे संबंधित पूर्ण जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी है वरना आपकी मान-हानि की स्थिति बन सकती है या आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकती हैं। जल्दबाजी में किसी से भी कोई वादा ना करें, पहले अपनी सामर्थ्य का ध्यान रखें।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां कुछ अस्त-व्यस्त रहेंगी। कर्मचारियों की वजह से कुछ मानसिक तनाव रहेगा। नौकरी में आपसी मतभेद व गलतफहमियां पैदा होगी। यह भी निश्चित है कि आप अपने बलबूते पर स्थितियों को सामान्य भी कर लेंगे। ऑफिस में व्यवस्थित माहौल रहेगा।
लव- पति-पत्नी में चल रहे मतभेद दूर होंगे। सोशल मीडिया तथा प्रेम संबंधों से इस समय किनारा कर ले तो बेहतर रहेगा।
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारियां जैसे एलर्जी और खांसी-जुखाम हावी हो सकते हैं। अपनी दवाइयों का विशेष ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5 मकर – पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा व्यावसायिक संबंधी नई-नई जानकारियां लेने में फोकस रहे, इससे आपको व्यवस्थित होने में सहयोग मिलेगा। अपने व्यक्तित्व और दिनचर्या में बदलाव लाने संबंधी प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। किसी खास व्यक्ति से मुलाक़ात द्वारा आपको अपने व्यक्तिगत निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
नेगेटिव- कोई समस्या आने पर दूसरों को दोष देने की बजाय अपनी कार्य क्षमता पर भी विचार करना जरूरी है। उच्च शिक्षा हेतु अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी प्रकार का व्यवधान आ सकता है। यह समय मौजमस्ती की बजाए गंभीरता से अपने कार्यों को अंजाम देने का है।
व्यवसाय- कारोबार में योजनाबद्ध तरीके से अपने अधूरे काम जल्दी ही पूरी करने की कोशिश करें। युवाओं को करियर के लिहाज से और अधिक मेहनत की जरूरत है। कुछ समस्याएं रहेंगी लेकिन सूझबूझ से हल भी निकल आएंगे। निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। प्रॉपर्टी के काम में आज का दिन बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहेगा।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात पुरानी बीती बातों को और अधिक मधुर बनाएगी।
स्वास्थ्य- आपका आत्मविश्वास तथा सकारात्मक सोच आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखेंगे। कुछ समय प्रकृति के साथ भी जरूर लगाएं।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1 कुंभ – पॉजिटिव- इस राशि के लोगों की गतिशीलता और आकर्षक व्यक्तित्व भरपूर बना रहेगा। अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देने का अनुकूल समय है। युवा वर्ग अपने लक्ष्य को लेकर फोकस रहेंगे। कुछ समय रचनात्मक तथा मनोनुकूल कार्य के लिए भी जरूर निकालें, इससे आपको मानसिक सुकून मिलेगा।
नेगेटिव- युवाओं को अपनी मेहनत का परिणाम पाने के लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे लोगों पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें, जो दोहरा व्यक्तित्व रखते हो। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से संबंधित जानकारियां भी ले।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों में अनुकूलता रहेगी। प्रभावशाली तथा अनुभवी लोगों की गतिविधियों पर ध्यान दें, इससे आपको कई अहम जानकारियां मिलेंगी। आपने अपने कारोबार में जो बदलाव संबंधी नीतियां बनाई हैं, उस पर जल्दी ही अमल करें। नौकरी पेशा लोगों की किसी वजह से अपमानजनक स्थिति भी बन सकती हैं।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी व्यक्तिगत कारण की वजह से कुछ मतभेद रहेंगे। सहज तरीके से समस्याओं को सुलझाएं। प्रेम प्रसंग में मधुरता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज संबंधी नियमित जांच अवश्य करवाएं। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही करना उचित नहीं है। उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2 मीन – पॉजिटिव- अनुभवी लोगों का सानिध्य करने का अवसर मिलेगा और उत्तम जानकारियां भी हासिल होंगी। इस समय किसी भी कार्य को जल्दबाजी की बजाय सहज तरीके से करने का प्रयास करें, तो ज्यादा अनुकूल परिणाम हासिल करेंगे। कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी व्यतीत करने से मन में सुकून और शांति रहेगी।
नेगेटिव- आपकी जरा सी लापरवाही बहुत अधिक नुकसान का कारण बन सकती है। खासतौर पर पेपर्स या लेनदेन संबंधी कोई भी गतिविधि करते समय अलर्ट रहे। भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखना आप पर ही निर्भर करता है।
व्यवसाय- रुकी हुई पेमेंट हासिल हो जाएगी। कारोबारी गतिविधियों में सुधार आएगा, कोई नया ऑर्डर या डील भी फाइनल हो सकती है। परंतु अपनी कोई भी योजना दूसरों से शेयर ना करें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को पब्लिक संबंधी कार्य में परेशानी आ सकती हैं।
लव- पति-पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध मधुर रहेंगे। घर में भी सुख-शांति रहेगी। परंतु प्रेम संबंधों को मर्यादित रखना अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान परिस्थितियों से अपना बचाव अवश्य रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 4