इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर 12वीं के बाद सीधे एडमिशन लेने वाले कई कोर्सेस के बारे में जानकारी दी। ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है, जो 31 जुलाई तक जारी रहेगी।
विभिन्न कोर्सेस के लिए करें अप्लाय
स्टूडेंट ग्रेजुएशन डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री, पीजी डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम आदि के लिए ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। इन कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।
जून टर्म एंड एग्जाम स्थगित
वहीं, इग्नू ने कोरोना के चलते जून टर्म एंड एग्जाम (TEE 2020) को स्थगित कर दिया है। साथ ही यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के लिए नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी के रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इग्नू ने प्रोजेक्ट और असाइनमेंट सबमिशन की लास्ट डेट एक बार फिर बढ़ाकर 31 जुलाईकर दी है।
इन कोर्सेज में करें आवेदन
- बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (पर्यटन अध्ययन)
- बैचलर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन
- बैचलर्स ऑफ सोशल वर्क
- बैचलर्स ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉमेशन साइंस
- बैचलर्स ऑफ आर्ट्स
- बैचलर्स ऑफ कॉमर्स
- बैचलर्स ऑफ साइंस
- बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स
- बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) हिस्ट्री
- बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस
- बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) साइकोलॉजी
- बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
- बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) सोशियोलॉजी
- बैचलर्स ऑफ साइंस (ऑनर्स) एंथ्रोपोलॉजी
- बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) इंग्लिश
- बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) हिंदी
- बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (वोकेशनल स्ट्डीज) टूरिज्म मैनेजमेंट
- बैचलर्स ऑफ कॉमर्स (अकाउंटेंसी एंड फाइनेंस)
- बैचलर्स ऑफ कॉमर्स (कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन)
- बैचलर्स ऑफ कॉमर्स ( फाइनेंशियल एंड कॉस्ट अकाउंटिंग)
- बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (रिटेलिंग)
- बैचलर्स ऑफ साइंस (हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन)
- बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (सर्विस मैनेजमेंट)