12वें एल्बम के बाद रिटायर हो जाएगा कोल्डप्ले बैंड:सिंगर क्रिस मार्टिन बोले-एल्बम बनाना आसान नहीं; जनवरी में इंडिया में होने वाला है कॉन्सर्ट

ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने बताया है कि 12वां स्टूडियो एल्बम रिलीज करने के बाद उनका बैंड रिटायर हो जाएगा। जेन लोव को दिए इंटरव्यू में क्रिस ने इसकी वजह भी बताई है। उन्होंने कहा, हम बैंड के तौर पर केवल 12 एल्बम ही रिलीज करेंगे। ऐसा करने के पीछे हमारा मकसद फैंस को बेहतरीन क्वालिटी देने का है। हम लगातार अपने गानों में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने ये फैसला बाकी आर्टिस्ट से प्रेरणा लेकर किया है जैसे कि हैरी पॉटर के केवल सात सीजन आए। क्रिस ने कहा कि एक बैंड के तौर पर एल्बम के लिए काम करना अच्छा तो है लेकिन काफी मुश्किल भी होता है। वे चाहते हैं कि बैंड से जुड़े लोग खुद के लिए भी वक्त निकालें। क्रिस के मुताबिक, 12वां एल्बम बतौर कोल्डप्ले बैंड उनका आखिरी एल्बम जरुर होगा लेकिन वे अपने बैंड मेट्स जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमेन और विल चैम्पियन के साथ बाकी प्रोजेक्ट्स पर काम करते रहेंगे। 4 अक्टूबर को रिलीज होगा 10वां एल्बम कोल्डप्ले का 10वां एल्बम मून म्यूजिक 4 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगा। कोल्डप्ले बैंड इन दिनों इंडिया में जनवरी 2025 में होने वाले कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। कोल्डप्ले ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं। लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।