इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को 12 सीजन से अपने पहले खिताब का इंतजार है। दो बार 2008 और 2014 में सेमीफाइनल तक टीम पहुंची है। इस दौरान 2014 में वह रनरअप भी रह चुकी है।
6 साल पहले खेले गए फाइनल के बाद से पंजाब टीम अब तक प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी है। पिछले दो सीजन से टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे लोकेश राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं। प्रीति को अब अपने युवा कप्तान से खिताब जीतने की पूरी उम्मीद है।
पंजाब का पहला मुकाबला दिल्ली से
इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सिंतबर से खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला दीपावली से चार दिन पहले यानि 10 नवंबर को होगा। पंजाब टीम को अपना पहला मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं। इसमें पंजाब ने 14 और दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं।
पंजाब टीम: लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, जिमी नीशम, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, मंदीप सिंह, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंदे, निकोलस पूरन, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हर्दुस विल्जॉन और सिमरन सिंह।
