13 दिन में पहली बार अमिताभ बच्चन ने दी अपनी हेल्थ अपडेट, कोविड टेस्ट निगेटिव बताने वाली खबर पर लिखा- यह गैरजिम्मेदाराना है

13 दिन से नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महानायक अमिताभ बच्चन ने पहली बार अपनी हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने उन खबरों को गैरजिम्मेदाराना बताया है, जिनमें उनके कोविड-19 के स्वाब टेस्ट को निगेटिव बताया जा रहा था। गुरुवार को आई इन खबरों में यह भी कहा जा रहा था कि वे पूरी तरह ठीक हो गए हैं।

खबर ऐसा झूठ, जिसे सुधारा नहीं जा सकता: अमिताभ

अमिताभ ने जो ट्वीट किया है, वह सिर्फ खबर पर स्पष्टीकरण नहीं है। बल्कि इसमें मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर उनकी नाराजगी भी दिखाई दे रही थी। उन्होंने लिखा, “यह खबर गलत, गैरजिम्मेदाराना, फर्जी और ऐसा झूठ है, जिसे कभी सुधारा नहीं जा सकता।”

अस्पताल ने कहा था खुद बिग बी देंगे हेल्थ अपडेट

अमिताभ 11 जुलाई की शाम बेटे अभिषेक के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे। दोनों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। अगले दिन नानावटी प्रबंधन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि उनकी ओर से बिग बी का हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया जाएगा। क्योंकि वे खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए जानकारी फैन्स के साथ साझा करेंगे। हालांकि, 12 दिन तक बिग बी ने फैन्स का शुक्रिया अदा करने के अलावा कोई अपडेट नहीं दी। 13वें दिन वे अपडेट देते हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे अभी भी कोविड से संक्रमित हैं।

हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा- ठीक होते ही डिस्चार्ज हो जाएंगे

इस संदर्भ में जब अस्पताल के प्रवक्ता यश पंडित से बात की गई तो उन्होंने बस इतना कहा कि बिग बी जब भी ठीक होंगे, तब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लेकिन न तो उन्होंने यह बताया कि अभी उन्हें ठीक होने में कितने दिन और लग जाएंगे और न ही यह खुलासा किया कि उनकी रिकवरी कितने फीसदी हई है।

रिपोर्ट्स में स्वाब टेस्ट निगेटिव होने की बात कही गई थी

गुरुवार को रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि अमिताभ बच्चन की स्वाब रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, उन्हें अभी एक-दो दिन और हॉस्पिटल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। अस्पताल के सूत्रों के हवाले से अभिषेक बच्चन की सभी रिपोर्ट निगेटिव बताई गई थीं।

77 साल के बिग बी और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक के अलावा 46 साल की बहू ऐश्वर्या राय और 8 साल की पोती आराध्या बच्चन भी पॉजिटिव पाई गई थीं। 7 दिन से इनका इलाज भी नानावटी हॉस्पिटल में ही चल रहा है। कहा जा रहा था कि बुधवार को चारों का कोविड टेस्ट फिर से किया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Amitabh Bachchan Gives Health Update From Isolation Ward First Time In 13 Days