14 साल की एवरी कोलवर्ट को TIME100 इम्पैक्ट अवॉर्ड:लॉस एंजेलिस ईटन फायर पीड़‍ितों के लिए हेल्पिंग गर्ल्स ग्रुप बनाया; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

बीते महीने लॉस एंजेलिस की आग (ईटन फायर) में हजारों इमारतें खाक हो रही थीं। लोग इस तबाही से हताश थे। तब अल्टाडेना (कैलिफोर्निया) की 14 साल की एक लड़की ने पिता से पूछा कि मैं अपने सभी कपड़े व सामान उन लड़कियों दे सकती हूं, जिन्होंने सब कुछ खो दिया है? उसकी इसी भावना ने बड़ा अभियान खड़ा कर दिया। यह लड़की है एवरी कोलवर्ट (Avery Colvert), जो TIME100 इम्पैक्ट अवॉर्ड विजेता बनी है। एवेरी यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की प्रतिभागी भी है। एवरी का स्कूल, इलियट आर्ट्स मैग्नेट एकेडमी, कैलिफोर्निया के अल्टाडेना में मौजूद था, जो ईटन फायर में जलकर राख हो गया। हालांकि, एवरी का परिवार पासाडेना में रहता था और उनका घर सुरक्षित रहा, लेकिन उनके ज्यादातर दोस्तों ने सब कुछ खो दिया। मैंने अपने साथियों के घर, हमारा स्कूल, लाइब्रेरी सब कुछ खाक होते देखा। मैं सोच रही थी कि बेडरूम में रखी सारी चीजें, मुझसे छीन ली जाएं तो मुझे कैसा लगेगा… मेरे कपड़े, मेकअप किट, जूते और इनसे जुड़ी यादें। वो मेरी पहचान हैं। लगा कि मेरे जैसे कई किशोर ऐसा ही सोच रहे होंगे, क्योंकि उनके पास कुछ नहीं बचा। ‘अल्टाडेना गर्ल्स’ ग्रुप की शुरुआत की कोलवर्ट ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ‘अल्टाडेना गर्ल्स’ ग्रुप की शुरुआत की। यह एक रिकवरी फंड है, जो आग प्रभावित यंग लड़कियों की मदद के लिए समर्पित है। कोलवर्ट बताती हैं कि उसके पापा के एक दोस्त ने हमें मदद में मिला सामान रखने के लिए जगह दी। मैं जानती हूं किशोर होती लड़कियों के मन में संकोच होता है। इसलिए उनकी जरूरत की हर चीज उपलब्ध कराने की कोशिश की। बस यह ध्यान रखा कि मदद एहसान के तौर पर न दी जाए। पेरिस हिल्टन और चार्ली एक्ससीएक्स भी कैंपेन से जुड़े ‘अल्टाडेना गर्ल्स’ ग्रुप बहुत जल्दी ही मशहूर हो गया और कई जानी-मानी हस्तियां जैसे पेरिस हिल्टन, मिंडी कलिंग और चार्ली एक्ससीएक्स भी अभियान से जुड़ गए। मेगन मर्केल भी मदद लेकर पहुंचीं और अभियान में मदद देने की गुहार की। स्किम्स और ओरेबेला जैसी कंपनियां भी सामान पहुंचा रही हैं। अल्टाडेना गर्ल्स के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 60 हजार से ज्यादा फॉलोवर हो गए हैं। स्थाई सेंटर बनाने की तैयारी लोकल रेस्टोरेंट्स भी इस अभियान से जुड़ रहे हैं। ब्रांड और हस्तियां लगातार संपर्क कर रही हैं। अल्टाडेना गर्ल्स अब स्थाई सेंटर बना रही है। यहां मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, होमवर्क रूम, डांस क्लास और कम्युनिटी स्पेस मिलेगा। कोलवर्ट बताती हैं कि इस पहल से सीख मिली है कि डर, निराशा और हताशा से निकलकर इतनी जल्दी सशक्त, समर्थ व आशावान महसूस करना आसान नहीं होता। लेकिन परोपकार व समुदाय की ताकत से यह संभव है। बस हमें जोड़ने और जुड़ने के प्रयास की जरूरत है। विज्ञान और कला समेत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम के लिए मिलता है TIME100 इम्पैक्ट अवार्ड TIME100 इम्पैक्ट अवार्ड प्रतिष्ठित TIME मैगजीन की ओर से दिया जाने वाला एक पुरस्कार है, जो दुनिया के उन प्रभावशाली व्यक्तियों को सम्मानित करता है जिन्होंने समाज, विज्ञान, कला, मानवाधिकार, पर्यावरण, टेक्नोलॉजी और अन्य क्षेत्रों में बड़ा योगदान दिया है। 2025 के TIME100 इम्पैक्ट अवार्ड्स ने उन व्यक्तियों और कंपनियों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस वर्ष, विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में अग्रणी व्यक्तियों को TIME100 AI इम्पैक्ट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। TIME100 इम्पैक्ट अवार्ड्स 2025 4 प्रमुख AI लीडर्स को सम्मानित किया गया इस साल TIME100 AI इम्पैक्ट अवार्ड्स का आयोजन 10 फरवरी, 2025 को दुबई के ‘म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर’ में किया गया। इस समारोह में 4 प्रमुख AI लीडर्स को सम्मानित किया गया- इसके अलावा, 14 वर्षीय एवरी कोल्वर्ट को TIME100 इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिससे वे इस पुरस्कार की सबसे कम उम्र की प्राप्तकर्ता बन गईं। ये खबर भी पढ़ें… हार्वर्ड और येल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की: US में तीसरे भारतीय मूल के गवर्नर बन सकते हैं विवेक रामास्वामी; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने 25 फरवरी, 2025 को ओहायो के गवर्नर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। अगर चुनाव जीतते हैं तो वे US में तीसरे भारतीय मूल के गवर्नर बन सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…