सोमवार, 16 दिसंबर को चंद्र मिथुन राशि में रहेगा। सूर्य राशि बदलकर वृश्चिक से धनु में आ चुका है। सोमवार को आर्द्रा नक्षत्र होने से कालदंड नाम का अशुभ योग बन रहा है। इस योग में अतिरिक्त सावधानी के साथ काम करना चाहिए, वर्ना हानि हो सकती है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भांबी के मुताबिक, सोमवार को मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। कर्क, कन्या, धनु और मकर राशि के लोगों को लापरवाही से बचना होगा, वर्ना बड़ा नुकसान हो सकता है। मेष, वृष और कुंभ राशि के लिए दिन सामान्य रह सकता है। अब जानिए सभी 12 राशियों का विस्तृत राशिफल…