16 साल की सऊदी गर्ल अल हुमैदी को दिया जाता है हिजाब इमोजी का श्रेय, अपने जैसी लड़की इमोजी पर देखने के लिए भेजा ये ऑफर

इमोजी के तौर परमहिलाओं के अलग-अलग रूपों को देखकर उनके लिए सम्मान और बढ़ जाता है। इमोजी का कॉन्सेप्ट सऊदी अरब कीएक टीनएज गर्ल को इतना पसंद आया कि उसने अपनी ही तरह हिजाब पहने हुए इमोजी का प्रस्ताव द यूनिकोड कंसोर्टियम को भेजा।
इस लड़की का नाम रऊफ अलहुमेदी है।अलहुमेदी वियेना में रहती हैं। 2017 में एपल ने कुछ नई इमोजी को लॉन्च किया, उसमें हिजाब पहने हुए रऊफ की इमेजिन की हुई इमोजी भी थी। उस वक्त सऊदी की इस लड़की की उम्र 16 साल थी।

रऊफ बताती हैं कि वह अपने लिए एक इमोजी चाहती थीं इसलिए उन्होंने हिजाब पहने लड़की की इमोजी का प्रस्तावद यूनिकोड कंसोर्टियम को भेजा।यह एक नॉन प्रॉफिट कॉर्पोरेशन है जो नए इमोजी विकसित करता है। उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके प्रस्ताव को स्वीकार किया गया।

रऊफ के अनुसार हिजाब वाले इमोजी के लिए मैंने कईआइडिया, कई रंगों और स्टाइल को इमेजिन किया।मुझे ये मालमू नहीं था कि मेरे इस ऑफर को स्वीकार कर लिया गया है।

पहली बार इसइमोजी को मेरे दोस्तों ने मुझे भेजा।हालांकि इमोजी के रूप में हिजाब पहने लड़की को देखकर कुछ लोग खुश हुए तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंनेइसेविवादास्पद बताया।

रऊफइसे सिर्फ एक इमोजी मानती हैं, इससे ज्यादा कुछ औरनहीं। वे कहती हैं ये गेम चेंजर नहीं है लेकिनलोगों को खुश रखने में यकीननमदद करेगा।

वे हिजाब वाली लड़की काप्रतिनिधित्व करना चाहती थीं और यही सोचकर उन्होंने हिजाब पहने इमोजी को इमेजिन किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

16-year-old Saudi girl Al Humaidi gets credit for hijab emoji, sent to look at girl like herself emoji