17 मार्च का राशिफल:सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, मकर राशि वालों की नौकरी और बिजनेस में उन्नति की संभावना है

17 मार्च, सोमवार के ग्रह-नक्षत्र ध्रुव योग बना रहे हैं। जिससे मेष राशि के लोगों की प्रॉपर्टी या व्हीकल खरीदी-बिक्री की योजना बन रही है, तो गंभीरता से विचार करें। मिथुन राशि वालों को किसी खास काम में सफलता मिल सकती है। कर्क राशि वालों के लिए मन मुताबिक दिन रहेगा। सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। तुला राशि वालों को सितारों का साथ मिल सकता है। मकर राशि वालों की नौकरी और बिजनेस में उन्नति की संभावना है। मीन राशि वालों को अपना फंसा हुआ पैसा मिलने की संभावना है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन… मेष – पॉजिटिव- प्रॉपर्टी या व्हीकल खरीदी-बिक्री की योजना बन रही है, तो उस पर गंभीरता से विचार करें। इस समय परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं। इस दौरान किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जिनके माध्यम से कुछ लाभदायक संभावनाएं भी बनेंगी।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी आदि से संबंधित कार्य को निपटने में जल्दबाजी न करें। अतिरिक्त कार्यभार न लें क्योंकि इसका असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है। किसी भी प्रकार का पेपर वर्क करते समय अनुभवी व्यक्ति की सलाह पर अमल करना फायदेमंद साबित होगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक संपर्क सूत्रों तथा मीडिया के माध्यम से आपको उचित अवसर मिलेंगे साथ ही फोन कॉल द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना भी मिलेगी। इस समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखें। किसी बाहरी व्यक्ति की सलाह आपके लिए नुकसानदायक रह सकती हैं।
लव- जीवनसाथी और परिवार के साथ हंसी-खुशी पल व्यतीत होंगे। प्रेम संबंधों में किसी छोटी सी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लेकिन घर के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंता रहेगी। लापरवाही बिल्कुल न करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9 वृष – पॉजिटिव- वृष राशि के लोग आज जिस कार्य में भी रुचि लेंगे, उसमें सफलता ही मिलेगी। घर के किसी अविवाहित सदस्य के रिश्ते की बात चल सकती है। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने या स्थान परिवर्तन संबंधी कामों की योजनाएं बनेंगी। कोशिश करते रहें।
नेगेटिव- कुछ लोग आपकी उदारता का गलत फायदा उठा सकते हैं। बेहतर होगा अपनी गतिविधियां सीक्रेट रखें। रिश्तेदारों के साथ धन संबंधी लेनदेन करते समय ध्यान रखें कि संबंधों में खटास उत्पन्न ना हो। बच्चे अपनी पढ़ाई से संबंधित कोई भी समस्या को जल्दी सुलझाएं और पढ़ाई पर ध्यान दें।
व्यवसाय- बिजनेस में नए काम की शुरुआत की है तो उसमें अच्छा मुनाफा मिलेगा। दूरदराज की व्यवसायिक पार्टियों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत करें। उनके द्वारा आपको महत्वपूर्ण एग्रीमेंट हासिल हो सकते हैं। मीडिया, प्रिंटिंग जेसे कामों में कोई निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। नौकरीपेशा लोगों को अपनी इच्छा के विपरीत काम मिल सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच घर की किसी समस्या को लेकर कुछ कहासुनी रहेगी। शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालें। लव पार्टनर के साथ कुछ समय व्यतीत करना सुकून देगा।
स्वास्थ्य- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों तथा व्यसनों से दूर रहें। वाहन चलाते समय किसी प्रकार की भी लापरवाही नुकसानदायक हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7 मिथुन – पॉजिटिव- आज आपको किसी खास काम में सफलता मिलने वाली है। लोग भी आपकी काबिलियत और योग्यता के कायल भी हो जाएंगे। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है तो आज उससे संबंधित गतिविधि आसानी से संपन्न हो जाएगी।
नेगेटिव- कुछ लोग आपकी उदारता का गलत फायदा भी उठा सकते हैं। बेहतर होगा अपनी गतिविधियां सीक्रेट रखें। रिश्तेदारों के साथ धन संबंधी लेनदेन करते समय ध्यान रखें कि संबंधों में खटास उत्पन्न ना हो। बच्चे अपनी पढ़ाई से संबंधित कोई भी समस्या को जल्दी सुलझाएं और पढ़ाई पर ध्यान दें।
व्यवसाय- व्यवसाय में खुद को साबित करने के लिए और अधिक संघर्ष और मेहनत करें। अभी परिस्थिति अनुकूल नहीं है। अपने कार्य से संबंधित और अधिक जानकारियां हासिल करें। नौकरी पेशा लोगों को भी अपना टारगेट हासिल करने में बहुत अधिक परिश्रम करना होगा।
लव- पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति प्रेम और सहयोग की कामना बनाए रखें। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें।
स्वास्थ्य- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों तथा व्यसनों से दूर रहें। वाहन चलाते समय किसी प्रकार की भी लापरवाही नुकसानदायक हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7 कर्क – पॉजिटिव- आज दिनभर आपके मन मुताबिक तरीके से ही व्यतीत होगा। अनुभवी तथा खुशमिजाज लोगों के संपर्क में रहें,जिससे आपकी विचार शैली में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता आदि में की गई मेहनत के उचित परिणाम मिलेंगे।
नेगेटिव- प्रैक्टिकल बने। भावनाओं में बहकर निर्णय गलत भी हो सकते हैं। किसी की आर्थिक मदद करने की वजह से आपका हाथ भी कुछ तंग हो जाएगा। किसी भी तरह की यात्रा का प्लान ना करें क्योंकि कोई फायदा नहीं होने वाला है।
व्यवसाय- कारोबारी व्यवस्था उचित बनी रहेगी। स्टाफ तथा कर्मचारियों के साथ में उचित तालमेल रहेगा। किसी प्रकार का बाहरी काम और यात्रा स्थगित रखना उचित रहेगा। सरकारी गतिविधियों से संबंधित व्यवसाय में बेहतरीन मुनाफा होने की संभावना है।
लव- घर में व्यवस्थित और अनुशासित वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करना जरूरी है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से कुछ चिड़चिड़ापन और थकान जैसी स्थिति हावी रहेगी। गुस्से के बजाय शांति और संयम समाधान निकालें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3 सिंह – पॉजिटिव- पारिवारिक मामलों में अपना योगदान देने से आपका वर्चस्व बढ़ेगा तथा आपकी राय को प्राथमिकता भी मिलेगी। विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आज का दिन उत्तम परिणाम देने वाला है। वे अपनी हिम्मत और साहस का परिचय देंगी और सफलता भी हासिल करेंगी।
नेगेटिव- बाद कोई अशुभ सूचना मिलने से मन कुछ व्यथित रहेगा। परंतु हिम्मत हारने की बजाय परिस्थितियों का सामना करने का प्रयास करें। घर पर बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन और सानिध्य में भी कुछ समय व्यतीत करने से मनोबल बढ़ेगा। बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दें।
व्यवसाय- प्रभावशाली व्यावसायिक लोगों से मुलाकात का मौका मिले, तो तुरंत हासिल करें। व्यवसायिक कार्यों में गति आने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही कोई बड़ा खर्चा भी सामने आ सकता है। हिम्मत ना हारे और अपनी व्यवसायिक कार्यप्रणाली संबंधी कुछ सुधार लाएं।
लव- पति-पत्नी का एक दूसरे की भावनाओं को अहमियत देना संबंधों को और मजबूत करेगा। विवाह योग्य लोगों के लिए कोई खुशखबरी आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- थकान की वजह से सिर दर्द और कमजोरी की स्थिति रहेगी। कुछ समय हल्के-फुल्के मनोरंजन और आराम के लिए भी निकालें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 4 कन्या – पॉजिटिव- समय कुछ मिला-जुला ही व्यतीत होगा। खुद पर विश्वास रखें और अपने कार्यों को अंजाम दें।आपका रिश्तों के प्रति आदर-मान आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। बच्चों के समक्ष आप श्रेष्ठ अभिभावक साबित होंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियां बखूबी निर्वहन होगी।
नेगेटिव- आपके कुछ नजदीकी मित्र अथवा संबंधी ही आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। जिसकी वजह से आपकी कार्यक्षमता प्रभावित भी हो सकती है। किसी भी अपरिचित व्यक्ति से नजदीकियां बढ़ाने में शीघ्रता ना करें। घर के बड़े बुजुर्गों का मान-सम्मान बनाए रखें।
व्यवसाय- कारोबार में मार्केटिंग संबंधी कार्यप्रणाली में नई तकनीक का उपयोग करना जरूरी है। मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से अपने कार्यों को करने का प्रयास करें। निश्चित ही आपको फायदा होगा। इस समय एडवर्टाइजमेंट पर भी ध्यान देना जरूरी है। नौकरी में कुछ समस्याएं रहेंगी।
लव- परिवार जनों का आपस में स्नेह और प्यार बना रहेगा। संतान प्राप्ति के लिए इच्छुक लोगों को खुशखबरी मिलेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान मौसम की वजह से की गई लापरवाही से इन्फेक्शन अथवा मौसम जनित कोई परेशानियां हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5 तुला – पॉजिटिव- आज का ग्रह गोचर आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रहा है। आपकी सकारात्मक तथा संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य संपन्न होते जाएंगे। वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में आपकी कोई व्यक्तिगत समस्या भी हल होने की संभावना है। पारिवारिक मामलों में आपका योगदान रहेगा।
नेगेटिव- घर के वरिष्ठ सदस्य और बुजुर्गों का मान-सम्मान बनाकर रखें तथा उनके मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें। आर्थिक रूप से कुछ परेशानियां उत्पन्न होने से चिंता रहेगी। परंतु यह तात्कालिक है इसलिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। पड़ोसी के साथ कुछ बहसबाजी की स्थिति बन सकती है।
व्यवसाय- आप अपने कारोबार में किसी नए काम को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो इन्हें क्रियान्वित करने का उचित समय है। आपके निर्णय सही साबित होंगे। निवेश से संबंधित किसी लाभदायक योजना से भी जुड़ने का अवसर मिलेगा। पार्टनरशिप संबंधी कारोबार में लाभ की अच्छी स्थिति रहेगी।
लव- परिवार के साथ ऑनलाइन शॉपिंग और मौज मस्ती में खुशनुमा समय व्यतीत करना आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ाएगा। प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी।
स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन और खांसी-जुकाम की समस्या रहेगी। लापरवाही ना बरतें आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7 वृश्चिक – पॉजिटिव- युवाओं को अपने योग्यता प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। पिछले कुछ समय से चल रही किसी चिंता व तनाव से राहत मिलेगी। कार्य को करने से पहले उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर सोच विचार कर ले, निश्चित ही सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- सुव्यवस्थित दिनचर्या रखें। किसी भी तरह का रिस्क लेने अथवा वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी के साथ व्यर्थ के वाद-विवाद में भी ना पड़े।
व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार संबंधी योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। सरकारी कार्यों से संबंधित किसी भी कागज व दस्तावेज पर बिना पढ़े-लिखे हस्ताक्षर ना करें। ऑफिस की कार्य प्रणाली में कुछ परिवर्तन होगा। कोई ऑफिशियल यात्रा का भी आर्डर मिल सकता है।
लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी। घर में मेहमानों के आगमन से आपसी मेल मिलाप सबको खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपकी व्यवस्थित दिनचर्या तथा उचित खानपान आपको स्वस्थ तथा ऊर्जावान रखेगा।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9 धनु – पॉजिटिव- पारिवारिक और व्यवसायिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए की गई कोशिशों के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। कुछ समय नई क्रियाकलापों और ज्ञानवर्धक बातों को सीखने में भी व्यतीत होगा। जिससे आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा।
नेगेटिव- नकारात्मक विचारों और हताशा को हावी होने देने से रोके। अपने अंदर परिपक्वता लाएं तथा जल्दबाजी और भावुकता में कोई भी निर्णय ना लें। महंगा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने से बड़ा खर्चा भी सामने आ सकता है। युवा वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति फोकस रहे।
व्यवसाय- कारोबार में चुनौतियां रहेंगी। सहकर्मियों का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। आर्थिक मामलों को लेकर सोच-समझ कर कोई भी निर्णय ले। अपने कार्य संबंधी गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखें। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी कारोबार में फायदा होगा।
लव- पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों के मामलों में सावधान रहें। आप की गतिविधियां जगजाहिर हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- गैस, एसिडिटी जैसी समस्या की वजह से दिनचर्या कुछ अस्त-व्यस्त रहेगी। तली हुई तथा बादी प्रकृति की चीजों से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1 मकर – पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक मामलों में उचित व्यवस्था रहेगी। आपका अपने व्यक्तित्व को निखारने के प्रति विशेष ध्यान रहेगा। वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में कुछ लाभदायक योजनाएं भी बनेगी। ससुराल पक्ष से संबंध और अधिक मजबूत होंगे।
नेगेटिव- व्यावहारिक दृष्टिकोण रखें। खास ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको हर किसी पर विश्वास नहीं करना है। क्योंकि कोई ऐसी बात हो सकती है जिसकी वजह से आपकी आलोचना होगी। किसी भी परिस्थिति में विनम्रता और सहजता बनाए रखने से जल्दी ही समस्याओं का समाधान मिल जाएगा।
व्यवसाय- नौकरी और बिजनेस में उन्नति की संभावना है। मार्केट में फंसा पैसा मिल जाएगा। किसी भी खास उद्देश्य को लेकर आलस को खुद पर हावी न होने दें। ऑफिस तथा व्यवसाय दोनों जगह टीम वर्क के साथ काम करने से बेहतरीन सफलता प्राप्त होगी। ट्रांसफर संबंधी सूचना मिल सकती है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के साथ मनोरंजन और शॉपिंग में समय व्यतीत होगा। एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का असर आप पर पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- डायबिटीज और ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत रह सकती है। इस समय स्वास्थ्य में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। आहार-व्यवहार व्यवस्थित रखें और उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7 कुंभ – पॉजिटिव- कोई सरकारी मामला अटका हुआ है, तो उसे हल करने के लिए अनुकूल समय है। किसी विशेष प्रयोजन में आपके विचारों को उचित महत्व मिलेगा। जिससे अपने अंदर मनोबल और स्फूर्ति महसूस करेंगे। दूरदराज के संपर्क मजबूत होंगे।
नेगेटिव- घर की सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की शॉपिंग करते समय अपने बजट का भी जरूर ध्यान रखें। वाहन आदि के रखरखाव पर बड़ा खर्चा आ सकता है। परंतु यह जरूरी भी है, इसलिए तनाव ना ले। युवा वर्ग बेकार की बातों में समय नष्ट ना करें तथा अपने करियर और पढ़ाई पर ध्यान दें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां उत्तम रहेंगी। अभी आय के स्त्रोत कुछ मध्यम ही रहेंगे। फोन और संपर्कों के माध्यम से ही अधिकतर काम बन जाएंगे। मीडिया संबंधी गतिविधियों में अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को मन मुताबिक टूर पर जाने का मौका मिल सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच उचित तालमेल से घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी। प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से थकान और तनाव महसूस हो सकते हैं। समय समय पर उचित आराम और आहार लेते रहे।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3 मीन – पॉजिटिव- आज कहीं फंसा हुआ पैसा मिल जाने से राहत की सांस लेंगे। हालांकि दिन की शुरुआत में कुछ चुनौतियां रहेगी, परंतु किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से रास्ते आसान भी हो जाएंगे। और कार्यों में भी सफलता मिलेगी। घर का माहौल सुकून दायक रहेगा।
नेगेटिव- वरिष्ठ लोगों की मान-सम्मान की अपेक्षा ना करें। अपनी महत्वपूर्ण बातें किसी अनजान व्यक्ति से शेयर करना आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है। जमीन जायदाद अथवा रुपए-पैसे संबंधी कोई कार्यवाही करते समय ध्यान दें, कि इनकी वजह से रिश्तो में दरार ना आए।
व्यवसाय- इस समय बिजनेस में बदलाव की संभावनाएं बन रही है। विरोधी खुद आपके साथ समझौते की पहल करेंगे। प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात होगी। कामकाज के सिलसिले में कोई यात्रा भी संभव है जो की लाभदायक साबित होगी।
लव- वैवाहिक संबंधों में तनावपूर्ण स्थिति रह सकती है। बेहतर होगा कि एक दूसरे की भावनाओं को समझने का प्रयास करें। लव पार्टनर को कोई उपहार देना उचित रहेगा।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम की परेशानी रहेगी। पॉल्यूशन और वर्तमान वातावरण से अपना उचित बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2