19वें ओवर में 3 रन आउट से मैच पलटा:मुंबई की दिल्ली पर रोमांचक जीत, करुण नायर के 89 रन काम न आए

मुंबई इंडियंस ने रविवार को रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। 19वें ओवर में मुंबई ने दिल्ली के 3 बैटर्स को लगातार गेंदों पर रनआउट किया और मैच जीत लिया। इस ओवर में आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा आउट हुए। रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। मुंबई ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। तिलक वर्मा ने फिफ्टी लगाई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह दिल्ली की लगातार 4 जीत के बाद पहली हार है। करुण नायर ने 40 गेंद पर 89 रन बनाए। कर्ण शर्मा को 3 विकेट मिले। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बॉलिंग करने आए कर्ण शर्मा ने 3 विकेट लिए। उन्होंने अभिषेक पोरेल का विकेट लेकर उनकी करुण नायर के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप तोड़ी। कर्ण ने फिर ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल के बड़े विकेट भी लिए। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर करुण नायर ने सीजन का पहला मैच खेला। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ शुरुआती ओवर्स में अटैक किया। उन्होंने 40 गेंद पर 89 रन बनाए। उनके विकेट के बाद दिल्ली कैपिटल्स रन चेज में बिखर गई। 4. टर्निंग पॉइंट दिल्ली कैपिटल्स को 12 गेंद पर 23 रन चाहिए थे। यहां जसप्रीत बुमराह बॉलिंग करने आए। आशुतोष शर्मा ने बुमराह के खिलाफ शुरुआती 3 गेंदों पर 2 चौके लगा दिए। चौथी गेंद पर आशुतोष दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने 2 रन लेने की कोशिश की, लेकिन वे भी रन आउट हो गए। आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा ने सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन वे मिचेल सैंटनर के डायरेक्ट हिट से रन आउट हो गए। दिल्ली यहीं ऑलआउट हुई और 12 रन से मैच गंवा दिया। 5. निकोलस पूरन टॉप स्कोरर लखनऊ के निकोलस पूरन 349 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। चेन्नई के नूर अहमद 12 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। मुंबई इंडियंस ने दूसरी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में 7वां स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर पहुंच गई। ______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच मोमेंट्स मुंबई ने तीन गेंदों पर लगातार तीन रनआउट किए:अक्षर ने हवाई छलांग लगाकर सिक्स बचाया; DRS पर रोहित हुए आउट IPL-18 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। अक्षर के रिव्यू लेने पर रोहित शर्मा आउट हुए। तिलक ने रिवर्स स्वीप पर सिक्स लगाया। स्टब्स और फ्रेजर मैकगर्क के बीच में बॉल गिरी, कैच छूटा। अक्षर ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर सिक्स बचाया। आशुतोष और मुकेश कैच के लिए आपस में भिड़े। पूरी खबर IPL मैच प्री-व्यू आज LSG vs CSK:लखनऊ हेड टु हेड में आगे, चेन्नई सीजन में 6 में से 1 ही मैच जीती इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मैच में लखनऊ सुपर जायंस्ट (LSG) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर