1993 मुंबई बम ब्लास्ट के समय दुबई में थे शाहरुख-गौरी:आकाशदीप साबिर ने कहा, सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच के लिए दुबई गए थे इंडस्ट्री के कलाकार

एक्टर आकाशदीप साबिर ने हाल ही में साल 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट पर बात की। उन्होंने बताया कि जब ब्लास्ट हुआ था तो उस वक्त शाहरुख खान, दिलीप कुमार, राज बब्बर और मिथुन चक्रवर्ती समेत इंडस्ट्री के कई कलाकार दुबई में थे। उनका कहना है कि यह सभी दुबई एक सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच के लिए गए हुए थे। लेकिन घटना के बाद डर के कारण कोई भी मैच में शामिल नहीं हुआ। मुंबई बम ब्लास्ट के समय कई कलाकार दुबई में थे आकाशदीप ने लेहरें रेट्रो को बताया, यह 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट का मामला था, इसलिए ये एक मुद्दा बन गया। जब हम इस मैच को देखने वाले थे और हमें उम्मीद थी कि पूरा हाउस फुल होगा क्योंकि दिलीप साहब से लेकर शाहरुख खान, सैफ अली खान तक हर लीड एक्टर मैच खेलने के लिए वहां मौजूद था। इस हमले के कारण दुबई में यह अनाउंसमेंट की गई कि कोई भी मैच देखने नहीं जाएगा। दिलीप कुमार ने लोगों से मैच देखने की अपील की थी आकाशदीप ने कहा कि दिलीप कुमार ने लोगों से मैच देखने आने की अपील की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, कोई मैच देखने नहीं आया। इस वजह से प्रमोटर्स को काफी परेशानी हुई थी। अगली सुबह उन लोगों ने कह दिया था कि दोस्तों, यहां से जाने का समय आ गया है। सबसे पहली फ्लाइट पकड़ो और चले जाओ। शीबा के घर में रुके थे शाहरुख-गौरी आकाशदीप ने बताया कि शाहरुख के साथ उनकी वाइफ गौरी खान भी थीं। वह दोनों कुछ दिन और दुबई में रहना चाहते थे। उस समय शीबा ने शाहरुख और गौरी को अपना घर पर रुकने के लिए कहा था। शीबा ने शाहरुख से कहा था, ‘मेरे पास झील के दूसरी तरफ एक प्यारा अपार्टमेंट है, आप वहां आकर रह सकते हैं।’ ब्लास्ट के समय ही रिलीज हई थी बाजीगर फिल्म इस बातचीत में आकाशदीप ने कहा कि इस समय शाहरुख की फिल्म बाजीगर रिलीज हुई थी। शाहरुख कुछ दिनों के लिए शहर में रहना चाहते थे और तभी शीबा ने उन्हें अपना अपार्टमेंट ऑफर किया। फिल्म बाजीगर नवंबर 1993 में रिलीज हुई थी और इसी साल मार्च में बम धमाके हुए थे। आकाशदीप के पास है डंकी टाइटल का कॉपीराइट इसके अलावा आकाशदीप ने शाहरुख की फिल्म डंकी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके पास ‘डंकी’ टाइटल का कॉपीराइट है। लेकिन उन्होंने इस टाइटल को शाहरुख को फ्री में दिया था। फिल्म किंग में बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे शाहरुख वहीं बात करें शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो एक्टर, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म किंग में नजर आएंगे। इस फिल्म में सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी हैं।