12 सितंबर, शनिवार को व्यतिपात और मुद्गर नाम के 2 अशुभ योग बन रहे हैं। इनके कारण कुछ लोगों को नौकरी और बिजनेस में परेशानी हो सकती है। कामकाज में रुकावटें आ सकती हैं। लेन-देन और निवेश के मामलों में भी किस्मत का साथ नहीं मिल पाएगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 6 राशियों को जल्दबाजी से बचना होगा। विवाद की स्थितियां बन सकती है इसलिए पूरे दिन संभलकर भी रहना होगा। वहीं अन्य 6 राशियों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव – आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। पिता या पिता समान किसी व्यक्ति का स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त होगा। और उनकी सलाह का अनुसरण करना आपके लिए हितकारी रहेगा। बच्चों को अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे।
नेगेटिव- किसी-किसी समय आलस की वजह से आप कुछ काम नजरअंदाज कर देंगे। जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा। अपना आत्मविश्वास व कार्य क्षमता को मजबूत बनाकर रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- सरकारी सेवारत व्यक्तियों को आज कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ सकता है। जिसकी वजह से बहुत अधिक व्यस्तता बनी रहेगी। व्यापारी लोग अपने निजी कार्यों की वजह से कार्य क्षेत्र में अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं।
स्वास्थ्य- जोड़ों व मांसपेशियों का दर्द परेशान कर सकता है। व्यायाम और योग के लिए समय अवश्य निकालें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
वृष – पॉजिटिव- घर में नवीनीकरण या परिवर्तन संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। परिवार में प्रॉपर्टी या अन्य किसी मुद्दे को लेकर जो गलतफहमियां चल रही थी आज वे किसी की मध्यस्थता से दूर हो जाएंगी।
नेगेटिव- किसी भी बाहरी व्यक्ति की सलाह पर अमल ना करें। आपको कोई भटका सकता है। जबकि घर के वरिष्ठ और अनुभवी व्यक्तियों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। कोई भी विचार विमर्श करते समय अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें।
व्यवसाय- कार्य संबंधी कुछ नीतियों में बदलाव लाने की आवश्यकता है। अभी परिस्थितियां पूर्ववत ही रहेंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों के किसी महत्वपूर्ण काम से कंपनी को फायदा होगा। इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा सकता है।
लव– पति-पत्नी के बीच सकारात्मक तथा सहयोगात्मक संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी मर्यादा बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए सावधानी बरतना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8
मिथुन – पॉजिटिव- दोपहर बाद परिस्थितियां आपके लिए कुछ अप्रत्याशित लाभ उत्पन्न करेंगी। अगर कोर्ट केस संबंधी कोई मसला चल रहा है तो आज उसका फैसला आपके हक हो सकता है। किसी राजनीतिक व्यक्ति द्वारा आपको उपलब्धि भी हासिल होने वाली है।
नेगेटिव- आय के साथ-साथ व्यय की भी स्थिति रहेगी। इसलिए अनावश्यक खर्चो पर रोक लगाएं। अपनी कोई भी योजना किसी के समक्ष शेयर ना करें, कोई अन्य व्यक्ति इसका फायदा उठा सकता है। युवा वर्ग घूमने-फिरने में अपना समय व्यतीत करके अपना नुकसान ही करेंगे।
व्यवसाय- आज मार्केटिंग संबंधी कार्य को सावधानीपूर्वक करें। क्योंकि किसी बाहरी व्यक्ति की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने पेपर वर्क को सावधानीपूर्वक करें। क्योंकि किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की आशंका लग रही है।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
स्वास्थ्य- घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। परंतु जल्दी ही सुधार की भी संभावना है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6
कर्क – पॉजिटिव- आपको अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं और क्षमताओं को निखारने का मौका मिलेगा। घर और समाज में आपकी किसी विशेष उपलब्धि को लेकर आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। किसी महत्वपूर्ण यात्रा संबंधी योग भी बने हुए हैं।
नेगेटिव- आपके मान-सम्मान की वजह से कुछ लोग जलन की भावना से गलतफहमियां और आपका अहित करने की कोशिश करेंगे। परंतु सबको नजरअंदाज करके आप अपने स्वभाव को सकारात्मक बनाकर रखें। आपके रुतबे में कोई कमीं नहीं आएगी।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। जिसकी वजह से आपका आत्म विश्वास बना रहेगा। मीडिया तथा ऑनलाइन कार्यों से जुड़े व्यवसाय फायदे में रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति कंप्यूटर वर्क करते समय सावधानी बरतें, कोई गलती होने की संभावना है।
लव- आपकी व्यस्तता की वजह से जीवन साथी का घर को संभालने में पूरा सहयोग रहेगा। जिसकी वजह से आपसी संबंध मधुर बने रहेंगे।
स्वास्थ्य- माइग्रेन व सिर का दर्द परेशान कर सकता है। गैस और बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
सिंह – पॉजिटिव- परिवार में किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर बच्चे भी विचार विमर्श करेंगे। तथा उनके उत्तम विचारों की वजह से घर में उनकी सराहना भी होगी। भूमि, भवन संबंधी कार्य में निवेश करने की कोई प्लानिंग चल रही है तो वह आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगी।
नेगेटिव- अपने स्वभाव तथा विचारों को सकारात्मक बनाकर रखना अति आवश्यक है। क्योंकि कभी-कभी आपका शंकालु स्वभाव दूसरों के साथ परेशानी का कारण बनता है जिसकी वजह से संबंधों में खटास भी आ सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में कोई भी लेनदेन पक्के बिल से ही करें। क्योंकि किसी प्रकार की इंक्वायरी होने की आशंका बन रही है। रिटेल की अपेक्षा होल सेल के कार्यों में ज्यादा डील करें, तो ज्यादा उचित रहेगा।
लव- पति-पत्नी दोनों ही व्यस्तता की वजह से घर पर समय नहीं दे पाएंगे। परंतु उसका नकारात्मक प्रभाव घर की व्यवस्था पर नहीं पड़ेगा।
स्वास्थ्य- अत्यधिक काम की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। कुछ समय मेडिटेशन में भी व्यतीत करें तो अच्छा रहेगा।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 1
कन्या – पॉजिटिव- आज कुछ रुके हुए कार्य संपन्न होने की उचित संभावना बनी हुई है। पूरी तरह अपना ध्यान केंद्रित रखें। अगर पैतृक प्रॉपर्टी से संबंधित कोई काम रुका हुआ है, तो उसके बारे में विचार विमर्श करने के लिए भी समय उत्तम है।
नेगेटिव- अनजान व्यक्तियों से किसी भी प्रकार का संपर्क ना रखें, क्योंकि आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। कभी-कभी छोटी सी भी नकारात्मक बात पर आक्रामक हो जाना आपके बनते कामों को बिगाड़ेगा। इसलिए अपने व्यवहार को संयमित रखना आवश्यक है।
व्यवसाय- मशीनरी संबंधी व्यवसाय में किसी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। इसलिए बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। शेयर तथा स्टॉक मार्केट से जुड़े कार्यों में बेहतरीन सफलता प्राप्त होगी।
लव- पति-पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे। मनोरंजन तथा घूमने-फिरने में भी समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- कब्ज व गैस की वजह से शारीरिक ऊर्जा में कमीं महसूस करेंगे। अपने खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
तुला – पॉजिटिव- धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों में समय व्यतीत होगा। युवा वर्ग को कोई बेहतरीन जॉब मिलने से संबंधित सूचना प्राप्त होगी। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की आर्थिक रूप से मदद करनी पड़ सकती हैं। और इससे आपको आत्मिक खुशी भी मिलेगी।
नेगेटिव- बच्चों की किसी नकारात्मक गतिविधियां पता चलने से तनाव रहेगा। परंतु डांट-फटकार की बजाय दोस्ताना व्यवहार रखने से परेशानी आसानी से हल हो सकती हैं। पुरानी नकारात्मक बातों को अपने वर्तमान पर हावी ना होने दें।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से परिस्थितियां इस समय पूर्ण रूप से आपके पक्ष में हैं। फायदेमंद कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त होंगे। परंतु पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में अधिकतर कार्यभार आपके ऊपर ही रहेगा। ऑफिस में किसी तरह की राजनीति भी चल सकती है।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। अचानक ही किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर की जांच अवश्य कराएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही करना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 7
वृश्चिक – पॉजिटिव- किसी बच्चे को प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने से घर में उत्सव भरा माहौल रहेगा। किसी महत्वपूर्ण यात्रा का भी योग बन रहा है, परंतु अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है। निवेश करने के लिए समय उत्तम है।
नेगेटिव- घर में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए किसी भी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने घर में ना होने दें। बल्कि घर के सभी सदस्य आपस में ही मिल-जुलकर घर की व्यवस्था को बनाकर रखें। पड़ोसियों के साथ औपचारिक व्यवहार ही रखना ठीक है।
व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग तथा संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करने में ध्यान दें। क्योंकि कोई महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने या डील होने की संभावना है। परंतु पेमेंट संबंधी लेनदेन में सावधानी बरतें, क्योंकि किसी प्रकार की गलती हो सकती हैं।
लव- पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर के वातावरण को खुशनुमा बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- कभी-कभी वर्तमान मौसम की वजह से थकान जैसी स्थिति रहेगी। समय-समय पर आराम लेना भी उचित है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 2
धनु – पॉजिटिव- ग्रह स्थितियां जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। जिससे आपको बेहतरीन उपलब्धियां हासिल होंगी। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता और अधिक बढ़ेगी। साथ ही आप अपनी फिटनेस पर समय व्यतीत करेंगे।
नेगेटिव- आपके बनते कार्यों में अक्सर रुकावटें आने का कारण आपके स्वयं का उग्र स्वभाव तथा क्रोध ही हैं। अपनी इन नकारात्मक बातों पर कंट्रोल करके आप काफी हद तक सफलता पाने में सक्षम रहेंगे। आज भी मामा पक्ष से कुछ वाद-विवाद होने की आशंका लग रही है।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय आपके पक्ष में है। सभी काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे। किसी भी काम को कल पर ना टालकर उचित समय में ही शुरू कर दे, अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी।
लव- किसी विपरीत लिंगी पुराने मित्र से मुलाकात से पुरानी यादें ताजा होंगी। जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। पति-पत्नी के संबंध भी मधुर बने रहेंगे ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु बदलते वातावरण की वजह से सावधानी रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
मकर – पॉजिटिव- प्रॉपर्टी संबंधी कोई रुका हुआ काम किसी की मध्यस्थता से आपके हक में हो सकता है। इसलिए प्रयासरत रहें। सोसाइटी से संबंधित किसी विवादित मामले में आपका प्रस्ताव निर्णायक रहेगा। तथा आपकी सूझबूझ और बुद्धिमानी की चर्चा भी होगी।
नेगेटिव- किसी प्रकार की कागजी कार्यवाही को करते समय बहुत अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है। छोटी सी भी चूक आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। बेहतर होगा कि इस तरह की कार्यवाही को आज स्थगित ही रखें।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आपकी उपस्थिति तथा एकाग्रता अति अनिवार्य है। क्योंकि किसी कर्मचारी का नकारात्मक रवैया वहां के माहौल को खराब कर सकता है। ऑफिस में भी अपनी फाइलों तथा डाक्यूमेंट्स को संभालकर रखें।
लव- घर का वातावरण मंगलमय रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणीत होने के अवसर बन रहे हैं।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से पेट खराब हो सकता है। मौसमी चीजों को ही अपने भोजन में शामिल करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
कुंभ – पॉजिटिव- कोई भी काम जल्दबाजी में ना करके पहले उसके हर पहलू पर अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। क्योंकि ग्रह स्थितियां और भाग्य आपके लिए तरक्की संबंधी बेहतरीन मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। आपके आत्मविश्वास तथा कार्य क्षमता में भी निखार आएगा।
नेगेटिव- घर के बड़े बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों का अपमान या अवहेलना बिल्कुल ना करें। उनका आशीर्वाद व सलाह आपके लिए वरदान है। तथा अकारण उत्तेजित होने जैसी स्थिति से भी दूर रहें।
व्यवसाय- ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में किसी प्रकार के अनैतिक कार्य से परहेज करें। क्योंकि कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपके लिए षड्यंत्र या मानहानि जैसी स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं। इस समय कार्यक्षेत्र में जैसा चल रहा है उसी में संतुष्ट रहेंगे तो अच्छा है।
लव- पति-पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे। तथा घर के लोगों के बीच उचित सामंजस्य स्थापित करके रखेंगे।
स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही शारीरिक परेशानी से आज राहत मिलेगी। खुद को स्वस्थ तथा ऊर्जावान महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
मीन – पॉजिटिव- बच्चों की समस्या में आपका सहयोग उनके अंदर आत्मविश्वास जागृत करेगा। विद्यार्थियों को भी प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर आज का दिन शुभता पूर्ण व्यतीत होगा।
नेगेटिव- अचानक ही किसी खर्च के आने से आर्थिक स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती हैं। इसलिए अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाकर रखें। किसी चचेरे भाई-बहन से वाद-विवाद तथा मनमुटाव जैसी स्थिति उत्पन्न होगी। संबंधों को मधुर बनाकर रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में जो विस्तार संबंधी योजनाएं बना रहे हैं, उस पर लापरवाही ना करके गंभीरता से कार्य करें। क्योंकि समय उत्तम है और ये योजनाएं आपके लिए लाभदायक साबित होने वाली है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों पर काम की अधिकता बनी रहेगी।
लव- पारिवारिक वातावरण को मधुर बनाकर रखने के लिए खुद के गुस्से तथा टोका-टाकी वाले स्वभाव को बदलना अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- हल्का बुखार, बदन दर्द जैसी शिकायत रहेगी। अपना ध्यान रखना पहली प्राथमिकता है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9