20 अंक नीचे खुला डाउ जोंस, मिसीसिपी राज्य में 26 विधायक संक्रमित मिले, बुधवार को एक ही दिन में 60 हजार नए मामले सामने आए थे

गुरुवार को डाउ जोंस 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 20 अंक नीचे खुला। जबकि नैस्डैक 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 77 अंक ऊपर और एसएंडपी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 5 अंक ऊपर खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 26047, नैस्डैक 10569 और एसएंडपी 3175 अंक पर कारोबार कर रहे थे।
गुरुवार को दुनियाभर के लगभग सभी प्रमुख बाजार बढ़त रही। जापान का निक्कई 90.64 अंक, चीन का शंघाई कम्पोसिट 47.15 अंक, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 80.98 अंक, भारत का निफ्टी 107.70 अंक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 9 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि इस समय फ्रांस का CAC 40, जर्मनी का DAX बढ़त में जबकि यूके टाइम का FTSE 100, इटली का FTSE MIB बढ़त और रूस का MICEX गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

इस समय फ्रांस का CAC 40, जर्मनी का DAX बढ़त में जबकि यूके टाइम का FTSE 100, इटली का FTSE MIB बढ़त और रूस का MICEX गिरावट में कारोबार कर रहे हैं

बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था डाउ जोंस
बुधवार को डाउ जोंस 0.68 फीसदी यानी 177 अंक की बढ़त के साथ 26067 अंक पर बंद हुआ था।
नैस्डैक 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ 148 अंक पर जबकि एसएंडपी 0.78 फीसदी यानी 24.62 अंक की बढ़त के साथ 3169 अंक पर बंद हुआ था।

अमेरिका: संक्रमितों का आंकड़ा 31 लाख 60 हजार के पार
worldometers साइट के मुताबिक, गुरुवार को अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख 60 हजार 284 पर पहुंच गई जबकि मौतों का आंकड़ा 1 लाख 34 हजार 920 पर पहुंच गया।
अमेरिका के मिसीसिपी राज्य में 26 विधायक और 10 दूसरे लोग संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। 174 सदस्यों वाले मिसीसिपी राज्य के लेजिस्लेटिव असेंबली का सालाना सत्र 1 जुलाई को खत्म हुआ है। सत्र के दौरान कई विधायक बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते नजर आए थे।
अमेरिका में बुधवार को एक ही दिन में 60 हजार नए मामले सामने आए। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने के मुताबिक, बीते हफ्ते से अमेरिका के 35 राज्यों में नए मामले बढ़ रहे हैं।
संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद व्हाइट हाउस देश के स्कूलों को दोबारा खोलने का दबाव डाल रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि स्कूल नहीं खुलने पर उन्हें दी जाने वाली फंडिंग में कटौती की जाएगी। उन्होंने स्कूलों से जुड़े सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की गाइडलाइन्स पर भी सवाल उठाए। वहीं, उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि हम सुरक्षित तरीके से स्कूल दोबारा खोल सकते हैं।

अमेरिका के मिसीसिपी राज्य की राजधानी में बुधवार को संक्रमण के नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मिले लोगों की व्यक्तिगत जानकारी नोट करता एक स्वास्थ्य कर्मचारी।
अमेरिका के मिसीसिपी राज्य की राजधानी में बुधवार को संक्रमण के नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मिले लोगों की व्यक्तिगत जानकारी नोट करता एक स्वास्थ्य कर्मचारी।

बढ़त के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार
गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 121.68 अंक ऊपर और निफ्टी 49.8 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 441.08 अंक तक और निफ्टी 120.05 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।
कारोबार के अंत में बीएसई 408.68 अंक या 1.12% ऊपर 36,737.69 पर और निफ्टी 107.70 पॉइंट या 1.01% ऊपर 10,813.45 पर बंद हुआ। आज मेटल सेक्टर में 2% की बढ़त रही। इससे पहले बुधवार को बीएसई 345.51 अंक नीचे 36,329.01 पर और निफ्टी 93.90 पॉइंट नीचे 10,705.75 पर बंद हुआ था।

बुधवार को बीएसई 345.51 अंक नीचे 36,329.01 पर और निफ्टी 93.90 पॉइंट नीचे 10,705.75 पर बंद हुआ था

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


नैस्डैक 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 77 अंक ऊपर और एसएंडपी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 5 अंक ऊपर खुला