20 मार्च का राशिफल:वृष और मकर राशि वालों को बिजनेस में फायदा हो सकता है, मिथुन राशि वालों को रुका पैसा मिलने के योग हैं

20 मार्च, गुरुवार के ग्रह नक्षत्र आनंद योग बना रहे हैं। जिससे वृष राशि के लोगों को कारोबार में नए ऑर्डर और फायदा मिलने की संभावना है। मिथुन राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। मकर राशि के लोगों को बिजनेस में फायदा होगा। कुंभ राशि के लोगों को उपलब्धि मिल सकती है। कर्क राशि के नौकरीपेशा लोग सावधान रहें। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन… मेष – पॉजिटिव- आज आपका कोई सपना साकार होने वाला है। परिवर्तन संबंधी योजनाओं पर अमल करने का अनुकूल समय है। माता-पिता और घर के बड़े लोगों का भी सहयोग रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण मसले पर विचार-चिंतन भी रहेगा।
नेगेटिव- कोई भी प्रॉपर्टी संबंधित मसले को सुलझाते समय सब की भावनाओं का भी ध्यान रखें। अत्यधिक भागदौड़ और खर्चों की स्थिति रहेगी। घबराए नहीं जल्दी ही समाधान मिलेंगे। काम निकलवाने के लिए व्यापारिक बुद्धि का इस्तेमाल करें।
व्यवसाय- बिजनेस में नए काम शुरू करने से पहले मौजूदा कामों पर ध्यान दें। कर्मचारियों तथा सहयोगियो के साथ उचित सामंजस्य बनाकर रखें। गलतफहमी आपसी संबंधों को खराब कर सकती हैं। जिसका नकारात्मक असर आपके काम पर भी पड़ेगा।
लव- पारिवारिक कार्य में आपका सहयोग घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से पैरों में दर्द और थकान महसूस होंगे। उचित आराम भी जरूर ले।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6 वृष – पॉजिटिव- व्यवस्थित कार्य प्रणाली रखने से आपके कार्य आसान हो जाएंगे। कुछ प्रभावशाली और अनुभवी लोगों के साथ मुलाकात का अवसर मिलेगा और कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी हासिल होगी। मन में सुकून रहेगा। बच्चों की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है।
नेगेटिव- किसी भी तरह की साझेदारी या लेनदेन के मामलों में जल्दबाजी न करें। अगर घर की कोई वस्तु की खरीदारी की योजना बन रही है। तो पहले उसकी क्वालिटी और ब्रांड की जानकारी हासिल करें। इस समय विद्यार्थियों और युवाओं को अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति ज्यादा मेहनत की जरूरत है।
व्यवसाय- कारोबार में नए ऑर्डर और लाभ मिलने की संभावना है। कार्यस्थल पर चल रही किसी भी गतिविधि को नजरअंदाज ना करें। अपनी योजनाओं को गुप्त रखें। कोई कर्मचारी ही इन का नाजायज फायदा उठा सकता है।
लव- पारिवारिक व्यवस्था को लेकर आपसी मनमुटाव रहेगा। ध्यान रखें कि घर की बातें बाहर ना निकले। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- गैस और बदहजमी की वजह से जोड़ों का दर्द बढ़ सकता है। बदलते मौसम का भी प्रभाव स्वास्थ्य पर रहेगा।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6 मिथुन – पॉजिटिव- पारिवारिक तथा व्यावसायिक गतिविधियों में आप के द्वारा रखे गए पक्ष को सराहना मिलेगी। किसी नई जानकारी को सीखने में भी समय व्यतीत होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई नया अवसर मिलेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगा।
नेगेटिव- किसी भी विपरीत परिस्थितियों में घबराने के बजाय उनका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। तथा जीवन की वास्तविकता को समझें। अपने मन मुताबिक कोई बात ना होने से क्रोध और आवेश में ना आए, शांति और धैर्य पूर्ण तरीके से अपनी बात को रखने का प्रयास करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां अभी यथावत ही होगी। फिलहाल उसमें कुछ बदलाव होने की अभी संभावना नहीं है। फोन तथा इंटरनेट के माध्यम से अपने संपर्क सूत्रों का दायरा बढ़ाए। मार्केट में रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक समस्या तो हल हो ही जाएगी। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी।
लव- दिन भर की भागदौड़ के बावजूद आप परिवार के साथ मनोरंजन और हास-परिहास के लिए भी समय निकाल लेंगे। तथा घर का माहौल सुखद बना रहेगा।
स्वास्थ्य- थकान का दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर रहेगा। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखने के लिए योग और व्यायाम पर भी ध्यान दें ।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8 कर्क – पॉजिटिव- आज दिन में कुछ समय सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में जरूर व्यतीत करें, इससे आपको सुकून मिलेगा और अपने अन्य कार्यों पर भी आप ध्यान दे पाएंगे। अध्ययनरत युवाओं को अपनी मेहनत के मनोवांछित परिणाम हासिल होंगे तथा उनका हौसला और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
नेगेटिव- व्यवहारिक सोच रखें, किसी भी नकारात्मक स्थिति के बनने पर घबराने की बजाय समाधान ढूंढे, इससे आप को निर्णय लेने में आसानी होगी। बेहतर होगा कि दूसरों के मामले में ना ही उलझे। अपनी बातचीत के लहजे में थोड़ी नरमी लाना जरूरी है।
व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में चल रहे विवादों का समाधान निकलेगा। तथा संबंध दोबारा से मधुर हो जाएंगे। परंतु किसी महत्वपूर्ण निर्णय को आज ना ही ले। थोड़ी सी असावधानी नुकसान का कारण बन सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को भी बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों का सहयोग आपका आत्मविश्वास बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति भावनात्मक मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 2 सिंह – पॉजिटिव- आज दिन भर आपके उलझे हुए कार्यों को व्यवस्थित करने में ही व्यतीत हो जाएगा। कोई पारिवारिक समस्या हल करने में आप का विशेष योगदान रहेगा। आपके प्रयासों की सराहना भी होगी। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे।
नेगेटिव- अपनी दिनचर्या में किसी भी तरह के लापरवाही और आलस ना आने दे। कोई भी भविष्य संबंधी योजना बनाते समय अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें। दूसरों पर विश्वास करना नुकसानदायक हो सकता है। ध्यान रखें कि नकारात्मक शब्दों के प्रयोग से परिस्थितियां बिगड़ भी सकती है।
व्यवसाय- व्यावसायिक कार्य प्रणाली व्यवस्थित रहेगी। अत्यधिक मेहनत होगी। पेमेंट या उधार दिया हुआ पैसा वसूल करने का अनुकूल समय है। कार्यक्षेत्र में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा। ऑफिस में फाइल वर्क बहुत ही सावधानी से करें।
लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। शाम को डिनर, मनोरंजन आदि प्रोग्राम भी बन सकते हैं। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें। खांसी-जुकाम जैसा इंफेक्शन हो सकता है। इस समय परंपरागत इलाज ज्यादा उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 3 कन्या – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से अस्त व्यस्त बनी हुई दिनचर्या मे कुछ सुधार आएगा और आप अपने व्यक्तिगत कार्यों पर भी ध्यान दे पाएंगे। युवाओं का कर्म और पुरुषार्थ उनकी हर काम में सफलता और उपलब्धि प्रदान करेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहेंगे।
नेगेटिव- लेकिन सभी जिम्मेदारियां अपने ऊपर लेने की बजाय उन्हें बांटना भी सीखे। क्योंकि अतिरिक्त कार्य में व्यस्तता की वजह से आपके महत्वपूर्ण काम छूट भी रह सकते हैं। बच्चों की समस्याओं को शांति से सुलझाने का प्रयत्न करें, इससे उनका मनोबल और विश्वास बना रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में विस्तार होगा। प्रैक्टिकल तरीके कार्यों को अंजाम दे, इससे आप कोई निर्णय आसानी से ले पाएंगे। निवेश करते समय किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। अधीनस्थ कर्मचारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना जरूरी है।
लव- पति-पत्नी के संबंध मधुरतापूर्ण रहेंगे, जिससे घर में भी सुख-शांति का वातावरण रहेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से दूर रहें।
स्वास्थ्य- डायबिटिक लोग अपना उचित ध्यान रखें। अपनी जांच करवाएं और उचित इलाज ले। मौसम की प्रतिकूलता से भी खुद का बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3 तुला – पॉजिटिव- घर परिवार से जुड़ी कोई समस्या दूर होने से राहत मिलेगी। किसी राजनीतिक या अनुभवी व्यक्ति से वार्तालाप द्वारा किसी विशेष समस्या का समाधान भी निकलेगा। व्यस्तता के बावजूद आप संबंधों तथा मित्रों के साथ संपर्क बनाकर रखेंगे। जिससे रिश्ता में मधुरता रहेगी। बच्चों की किसी उपलब्धि से घर में खुशी भरा माहौल रहेगा।
नेगेटिव- किसी भी नकारात्मक परिस्थिति के बनने पर संयमित रहे तथा दूसरों के मामले में हस्तक्षेप भी ना करें। लेनदेन संबंधी मामलों में विश्वास करने के बजाय लिखित कार्यवाही अवश्य करें। किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- कारोबार में कुछ समस्या रह सकती है अपने कॉम्पिटीटर से मुकाबला करना होगा। कामकाज में कुछ ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अनुभवी लोगों से विचार विमर्श अवश्य करें। साथ ही वर्तमान परिवेश की वजह से डिजिटल गतिविधियों को भी सीखना जरूरी है।
लव- घर के वातावरण को सुखमय बनाए रखने में आपका सहयोग विशेष रहेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे पर विश्वास बनाकर रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- मौसमी परेशानी जैसे खांसी, जुकाम आदि से बचने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का अधिक इस्तेमाल करें। तथा उत्तम दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8 वृश्चिक – पॉजिटिव- सामाजिक तथा सोसाइटी संबंधित कार्यों में अपना योगदान अवश्य दें। ध्यान रखें कि अपना वर्चस्व और मान-सम्मान बनाने का यह उत्तम समय है। अध्यात्म तथा अध्ययन संबंधी कार्यों में मन लगेगा। और मानसिक सुकून भी महसूस करेंगे। संतान की व्यवस्थित गतिविधियां आपको सुकून देंगी।
नेगेटिव- बिना सोचे-समझे किसी की भी बातों में ना आए। जल्दबाजी और लापरवाही में कोई निर्णय लेना नुकसानदायक रह सकता है। रुपए-पेसे संबंधी लेनदेन करते समय उचित सावधानी बरतने की जरूरत है। वरना आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं।
व्यवसाय- कारोबार में वर्तमान समय अनुसार बदलाव करने की जरूरत है। इसलिए मीडिया तथा ऑनलाइन कार्यों से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी हासिल करें। प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग संबंधी संपर्क सूत्र को बढ़ाने में भी ध्यान दें। ऑफिस में किसी सहयोगी की मदद से आपका टारगेट पूरा हो सकता है।
लव- किसी भी असमंजस की स्थिति में जीवनसाथी की सलाह लेना लाभदायक साबित होगा। अपोजिट जेंडर मित्रों से मेल-मुलाकात करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।
स्वास्थ्य- मौसम के अनुकूल आहार विहार रखें। गैस अथवा बदहजमी की वजह से छाती में कुछ दर्द जैसी स्थिति महसूस हो सकती है। अपनी जीवनशैली को भी सुव्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 5 धनु – पॉजिटिव- संतान पक्ष की ओर कोई सुखद समाचार मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा और आप निश्चिंत होकर अपने अन्य गतिविधियों पर भी फोकस कर पाएंगे। कुछ समय आत्म चिंतन अथवा एकांत में भी व्यतीत करें। इससे आपको कोई निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।
नेगेटिव- दूसरों की मदद करने के चक्कर में अपने कार्यों के साथ किसी भी तरह का समझौता ना करें। भावनाओं में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। थोड़ा व्यावहारिक और स्वार्थी होना भी जरूरी है। नकारात्मक विचारों को हावी ना होने दें।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में ठोस रणनीति और की गई मेहनत के जल्दी ही उचित परिणाम हासिल होंगे, इसलिए अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें। सरकारी नौकरी में मनपसंद डिपार्टमेंट अथवा प्रोजेक्ट मिलने से राहत मिलेगी। सिर्फ अपने बॉस व उच्च अधिकारियों के साथ संबंध खराब ना होने दें।
लव- पारिवारिक व्यवस्था सुखद बनी रहेगी। जीवनसाथी के सहयोग से आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भी सहजता महसूस करेंगे। प्रेम प्रसंग में मर्यादा का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कभी-कभी आप अपने आत्म विश्वास व मनोबल में कमी महसूस कर सकते हैं। योगा, मेडिटेशन आदि इसका उचित इलाज है।
भाग्यशाली रंग- फिरोजी, भाग्यशाली अंक- 2 मकर – पॉजिटिव- आज आपका कोई मकसद हल होने वाला है, इसलिए फिजूल की बातों से ध्यान हटाकर अपने लक्ष्य पर ध्यान दें। आज युवाओं का करियर से संबंधित कोई प्रयास सफल होने की पूरी संभावना है। आय और व्यय का उचित समन्वय बना रहेगा और सुखद समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- दिखावे की प्रवृत्ति से दूर रहें। संतान का व्यवहार व हरकतें आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकालना उचित रहेगा। दूसरों की जिम्मेदारियां अपने ऊपर ना ले, अपने विकास के लिए थोड़ा स्वार्थी होना भी जरूरी है।
व्यवसाय- कारोबार में मन मुताबिक लाभ रहेगा। परंतु अपनी व्यापारिक गतिविधियों को किसी के समक्ष भी जाहिर ना करें। किसी भी नए कार्य को अंजाम देते समय दूसरों की सलाह पर विश्वास करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर ध्यान देना भी जरूरी हैं। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में गलतफहमियों की वजह से दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- वायु विकार व पेट से संबंधित दिक्कतें परेशान करेगी। ज्यादा भारी और तला भूना खाना खाने से परहेज करें। व्यायाम और योगा को भी नियमित रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5 कुंभ – पॉजिटिव- आज आप अपनी योग्यता के बल पर कोई उपलब्धि हासिल कर लेंगे। विरोधी भी आपके समक्ष परास्त होंगे। आज दिन का अधिकतर समय घर परिवार संबंधी कार्यों में व्यतीत हो जाएगा। आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह बना रहेगा।
नेगेटिव- परिवार से संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। घर में अचानक ही मेहमानों के आगमन से आपके कार्यों में व्यवधान भी आ सकते हैं। दोस्तों के साथ व्यर्थ घूमने-फिरने में समय बर्बाद ना करें।
व्यवसाय- कारोबार में कुछ खास प्रोजेक्ट पर विचार होगा और उन्हें क्रियान्वित करने का भी उत्तम समय है। परंतु अनजान लोगों के साथ किसी भी तरह की डील करते समय पूरी तरह चौकन्ना रहे। क्योंकि इस तरह से लापरवाही आपको नुकसान दे सकती है।
लव- जीवनसाथी तथा परिवार जनों का उचित सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में किसी अन्य व्यक्ति की वजह से गलतफहमियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- किसी तरह के एलर्जी अथवा स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती हैं। अत्यधिक पॉल्यूशन तथा भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9 मीन – पॉजिटिव- घर तथा बाहर दोनों जगह किसी बड़े फैसले को लेने में आपका विशेष योगदान रहेगा। अगर कहीं पैसा फंसा हुआ है, तो उसकी वसूली के लिए प्रयास करें। सफलता मिल सकती है। धार्मिक संस्था के लिए आपका योगदान रहेगा। मांगलिक कार्य होने के भी योग बन रहे हैं।
नेगेटिव- पब्लिक प्लेस पर किसी के साथ नोकझोंक होने की स्थिति बन रही है, लेकिन गुस्से और आवेश में आकर कोई गलत कदम ना उठाएं तथा ना ही नकारात्मक शब्दों का प्रयोग करें। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह और मार्गदर्शन पर अमल करने से समाधान भी मिलेंगे।
व्यवसाय- कारोबार के मामलों में बहुत अधिक मेहनत के बाद ही सफल परिणाम मिलने के संकेत हैं। व्यर्थ की बातों में ना उलझकर अपने कार्यों पर पूरा ध्यान दें। किसी नजदीकी मित्र के सहयोग से आपका कही फंसा हुआ पैसा निकाल सकता है। व्यवसायिक राजनीति जैसे माहौल से खुद को दूर रखें।
लव- जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन रहेगी। परिवार के साथ मनोरंजन और लॉन्ग ड्राइव का भी प्रोग्राम बन सकता है।
स्वास्थ्य- कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्या पुनः उभर सकती है। लापरवाही ना करें तथा तुरंत इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5