20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:MP-राजस्थान के 58 जिलों में चेतावनी; अगले 2 दिन में यूपी का तापमान 5 डिग्री तक बढ़ेगा

देश के 20 राज्यों में आज शनिवार को आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक- बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर समेत 40 से अधिक जिलों में आंधी, हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान के 18 जिलों में भी बारिश के आसार है। यूपी के 21 जिलों में शनिवार को बारिश होगी। शुक्रवार को प्रदेश के 15 जिलों में पारा 40 के करीब पहुंच गया है। अगले 48 घंटे में यूपी के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। दक्षिण के राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और गोवा में भी रुक-रुककर बारिश जारी है। महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। यहां अगले 3 दिन बारिश का अनुमान है। अगले 2 दिन के मौसम का हाल क्लाइमेट ट्रेंड की रिपोर्ट- वेस्टर्न डिस्टरबेंसेस का पैटर्न बदला
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का पैटर्न बदलने से मौसम पर सबसे ज्यादा असर होने लगा है। हिमालय पर जनवरी-फरवरी में होने वाली बर्फबारी मार्च-अप्रैल में होने लगी है। दो साल से सबसे ज्यादा स्नोकवर मार्च में हो रहा है। इससे हीटवेव के दौर घट रहे हैं। यह जानकारी जलवायु परिवर्तन पर अध्ययन करने वाली संस्था क्लाइमेट ट्रेंड ने दी है। सर्दियों में पश्चिम से आने वाले तूफानों को वेस्टर्न डिस्टरबेंस कहते हैं। कुछ साल पहले तक नवंबर से फरवरी के बीच सबसे ज्यादा डिस्टरबेंस आते थे। हालांकि, चार-पांच सालों में इनकी सक्रियता जनवरी-फरवरी में कम होकर मार्च-अप्रैल में बढ़ गई है। पूरी खबर पढ़ें… राज्यों के मौसम का हाल… मध्य प्रदेश: भोपाल, इंदौर-उज्जैन में आंधी-बारिश का अलर्ट, एमपी में आज भी बारिश के आसार भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 40 से अधिक जिलों में शनिवार को भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में आंधी, हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को जिन जिलों में मौसम बदला रहेगा, उनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, खरगोन जिले शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें… उत्तर प्रदेश: 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पास पहुंचा मौसम विभाग ने आज 21 जिलों में बारिश अलर्ट जारी किया है। 15 से अधिक जिलों में पारा 40 के करीब पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया-पश्चिमी विक्षोभ और वेदर सिस्टम का असर कमजोर पड़ना शुरू हो गया है। महीने के अंत तक पारा 45 डिग्री तक जाने का अनुमान है। अगले 48 घंटे में यूपी के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की उछाल आने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें… बिहार: कई इलाकों में हीट वेव का अलर्ट, पटना में लू जैसे हालात, दो दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने की संभावना पटना में गर्म पछुआ हवा से लू जैसी स्थिति बन गई है। शुक्रवार की सुबह सात बजे से ही धूप निकली। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, धूप और कड़ी होने लगी। दोपहर में पटना का तापमान 39 डिग्री पार कर गया। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पटना का अधिकतम तापमान और बढ़ेगा। आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचल: 5 जिलों में आज बारिश के आसार, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान की चेतावनी हिमाचल प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में आज मौसम खराब बना रहेगा। हमीरपुर और मंडी के कई क्षेत्रों में सुबह के वक्त हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में हल्की बारिश, ओलावृष्टि और तूफान चल सकता है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्ता से तूफान भी चल सकत है। कल से मौसम साफ हो जाएगा। इससे तापमान में उछाल आना शुरू होगा। पूरी खबर पढ़ें…