इंग्लैंड की फुटबॉल लीग ‘प्रीमियर लीग’ का नया सीजन शनिवार से शुरू हो गया। 2016 के चैंपियन लीस्टर सिटी ने जीत के साथ शुरुआत की। उसने वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराया। उसकी ओर से टिमोथी केसेटने ने 56वें और जैमी वार्डी ने 74वें मिनट और 84वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किए। वार्डी अवे मैच में दो पेनल्टी पर गोल करने वाले दिसंबर 2015 के बाद पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, लीस्टर के रियाद मेहरेज ने एवर्टन के खिलाफ ऐसा किया था।
इससे पहले, डिफेंडिंग चैंपियन लिवरपूल ने लीड्स यूनाइटेड को 4-3 से हराया। लिवरपूल की ओर से मो. सालाह ने चौथे मिनट में पेनल्टी पर, 33वें मिनट और 88वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किए। उनके अलावा वर्जिल वान डिक ने 20वें मिनट मेंं गोल किया।
सालाह ने लगातार चौथे सीजन में ओपनिंग मैच में गोल किया। वे ऐसा करने वाले लिवरपूल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लिवरपूल घरेलू मैदान पर 60 मैच से हारा नहीं है। उसने 49 मैच जीते, जबकि 11 ड्रॉ खेले हैं।