21 जनवरी का राशिफल:कर्क और धनु राशि वालों को रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं, कन्या राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिल सकता है

21 जनवरी, मंगलवार के ग्रह-नक्षत्र धृति योग बना रहे हैं। जिससे मेष राशि वालों का उलझा हुआ काम अचानक पूरा हो सकता है। मिथुन राशि वालों की नौकरी में अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे। बिजनेस में निवेश की योजनाएं बनेंगी। कर्क और धनु राशि वालों को रुका हुआ पैसा आसानी से मिल सकता है। कन्या राशि के लोगों को किस्मत और सितारों का साथ मिल सकता है। तुला राशि वालों की नौकरी में रुका काम पूरा हो सकता है। इनके अलावा वृष राशि के लोगों को नौकरी में अनचाही जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं, बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- किसी खास इंसान से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपकी बात बन सकती है। अचानक कोई उलझा हुआ काम पूरा हो जाएगा। आपका आशावादी और खुशमिजाज व्यक्तित्व आपकी तरक्की में मददगार होगा। भाई-बहनों के साथ संबंधों में और नजदीकियां आएंगी।
नेगेटिव- संबंधियों या बाहरी लोगों के साथ मेलजोल करते समय अपने व्यवहार में सौम्यता और शालीनता रखें। महत्वपूर्ण चीज कहीं रखने कर भूलने से तनाव हो सकता है। चिंता न करें, वो चीज घर पर ही है।
व्यवसाय- कारोबार में नेटवर्क को मजबूत करने में ध्यान देना होगा। सहकर्मियों के साथ विवाद की स्थिति को तूल न दें वरना आपकी मुश्किल बढ़ेगी। थोड़ी सी सावधानी बरतने से आपके सभी काम बिना रुकावट पूरे होते जाएंगे। नौकरी में आपको किसी मामले में समझौता करना पड़ सकता है।
लव- वैवाहिक जीवन शांतिपूर्ण और खुशनुमा रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सुखद रहेगी।
स्वास्थ्य- खांसी-जुकाम जैसी समस्या से राहत के लिए आयुर्वेद का इस्तेमाल करें। दिन का कुछ समय अपने लिए भी निकालना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली रंग- 5 वृष – पॉजिटिव- आज दिनचर्या में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन कोशिशों से काफी हद तक परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगी। संतान के विवाह से संबंधित कोई बातचीत होगी। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के रास्ते में आ रही बाधा को दूर करने में अनुभवी की मदद मिल सकती है।
नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी के वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों से चिंता होगी। अपने निजी काम पूरे करने में रुकावट आ सकती हैं। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा करना बेहतर रहेगा। वाहन की देखरेख को लेकर बड़ा खर्चा भी होगा।
व्यवसाय- बिजनेस में बहुत काम रहेगा, लेकिन इसके परिणाम बेहतर होंगे। आपकी प्रतिभा और काबिलियत के अनुरूप मार्केट में रुतबा रहेगा। स्टाफ की कमी से परेशान हो सकते हैं। नौकरी में अनचाहा काम मिलने की स्थिति बन सकती है।
लव- पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कुछ तनाव रह सकता है। आपसी वार्तालाप से समस्याओं को सुलझाएं। अपने लव पार्टनर को कुछ उपहार अवश्य दें।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक थकावट रह सकती है। ज्यादा तनाव लेने से बचें तथा कुछ समय अपने मनोनुकूल कार्यों में व्यतीत करने से भी खुशी मिलेगी।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9 मिथुन – पॉजिटिव- आज रोजमर्रा की उबाऊ दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय पसंदीदा कामों में भी जरूर बीताएं। इससे मन प्रफुल्लित रहेगा। अपने कामों पर भी ध्यान दे पाएंगे। जिस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आप काफी समय से प्रयास कर रहे थे, आज उसके अनुकूल परिणाम हासिल हो सकते हैं।
नेगेटिव- छोटी-छोटी नकारात्मक बातों पर तनाव लेने की बजाय आपसी सामंजस्य से सुलझाने की कोशिश करें, तो ज्यादा बेहतर रहेगा। बच्चों के पढ़ाई से संबंधित किसी कार्य में चल रही समस्या का समाधान निकालने में किसी का मार्गदर्शन लेने की जरूरत है। ज्यादा दिखावा करने का प्रयास ना करें।
व्यवसाय- नौकरी में अधिकारियों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे। बिजनेस संबंधी नया काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो समय अनुकूल है। निकट भविष्य में यह गतिविधियां आपको लाभ देगी। व्यवसाय में निवेश करने संबंधी भी कोई योजना बनेगी।
लव- पति-पत्नी के बीच खुशनुमा संबंध रहेंगे। घर तथा व्यवसाय में उचित तालमेल तथा सामंजस्य भी बना रहेगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण की वजह से एलर्जी और घबराहट की समस्या रहेगी। ज्यादा भीड़-भाड़ और पॉल्यूशन में जाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9 कर्क – पॉजिटिव- घर में संबंधियों के आगमन से मेहमान नवाजी में समय व्यतीत होगा। विशेष मुद्दे पर सकारात्मक विचार विमर्श भी रहेगा। रुकी हुई पेमेंट आसानी से हासिल हो जाएगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होने से आपके आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होगी।
नेगेटिव- बच्चों से संबंधित कोई दिक्कत होने पर अपना हौसला बनाकर रखना जरूरी है तथा उनके मार्गदर्शन में भी बिल्कुल कमी ना आने दे। जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। आप अपनी सूझबूझ से कोई ना कोई हल अवश्य निकाल लेंगे।
व्यवसाय- राजनैतिक और व्यवसायिक लोगों से आपके संबंध लाभदायक साबित होंगे। और आप कोई विशेष निर्णय लेने में भी सक्षम रहेंगे। कोई रुका हुआ सरकारी काम भी पूरा हो सकता है। नौकरी में कोई इंक्वायरी होने की स्थिति बन रही है, इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें।
लव- पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव का असर घर के वातावरण को भी प्रभावित करेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- काम की अधिकता का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। मानसिक और शारीरिक थकान भी हावी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 1 सिंह – पॉजिटिव- परिवार के रखरखाव को लेकर कुछ योजनाएं बनेंगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति द्वारा महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी जो कि फायदेमंद रहेगी। अपनी सोच सकारात्मक और संतुलित बनाने के लिए कुछ समय धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए भी जरूर निकालें। इससे आपके व्यक्तित्व में भी और अधिक निखार आएगा।
नेगेटिव- नजदीकी संबंधों में बहम जैसी स्थिति टकराव ला सकती हैं। कोई भी परेशानी आने पर शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालने का प्रयास करें। वर्तमान परिस्थितियों की वजह से समय के अनुसार खुद में भी बदलाव लाने की जरूरत है।
व्यवसाय- आपकी योजनाएं व कार्य क्षमता बिजनेस को एक नई गति प्रदान करेगी। आज आप मार्केटिंग संबंधी कार्यो में अधिक ध्यान लगाएं। किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से कोई नुकसान भी हो सकता है। आंतरिक व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने का प्लान बन सकता है।
लव- परिवार जनों के साथ हंसी-खुशी दिन व्यतीत होगा। शाम को किसी समारोह में सम्मिलित होने का भी मौका मिल सकता है। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- गिरने से या किसी वस्तु से चोट लगने की आशंका बन रही है। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाना बेहतर होगा।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 4 कन्या – पॉजिटिव- समय और भाग्य आपका पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। काफी समय से किसी विशेष कार्य के प्रति चल रहे प्रयासों के अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से मेलजोल बढ़ेगा, और यह संपर्क आपके लिए फायदेमंद ही साबित होंगे।
नेगेटिव- व्यर्थ के वाद-विवाद में पड़ने से कोई अपमानजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। बेहतर होगा कि अपने काम से ही मतलब रखें। वरिष्ठ सदस्यों के अनुभव व सहयोग को नजरअंदाज ना करें। अगर किसी की सहायता का प्रॉमिस कर रहे हैं, तो अपनी सामर्थ्य का भी ध्यान रखें।
व्यवसाय- इस समय व्यापारिक गतिविधियों में बहुत अधिक गंभीरता से सोच-विचार तथा मूल्यांकन करने की जरूरत है। यह समय पेमेंट कलेक्ट करने के लिए उत्तम है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के व्यवसाय मे कुछ नए संपर्क बनेंगे, जो कि फायदेमंद साबित होंगे। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी।
लव- दांपत्य जीवन में आपसी सहयोग और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध भी मर्यादा पूर्ण बने रहेंगे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार का असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या रहेगी।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1 तुला – पॉजिटिव- मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए मनपसंद और रुचि पूर्ण कार्यों में भी समय व्यतीत करें। आपके किसी सराहनीय कार्य की वजह से आपकी योग्यता और काबिलियत की घर और समाज में प्रशंसा रहेगी। विद्यार्थियों का कोई प्रोजेक्ट आज कंप्लीट हो सकता है।
नेगेटिव- अतिरिक्त जिम्मेदारियां लेने से आपको बहुत अधिक मेहनत मशक्कत करनी पड़ेगी। इसलिए थोड़ा स्वार्थी बने और जरूर से ज्यादा दूसरों के कार्यभार को अपने ऊपर ना लादें। इस समय वाकपटुता तथा चतुराई से काम लेने की जरूरत है। मन में कुछ दुविधा की स्थिति भी रहेगी।
व्यवसाय- व्यवसाय क्षेत्र में लेनदेन संबंधी मामलों में सावधानी रखने की जरूरत है। अपने राजनीतिक संपर्कों को और अधिक मजबूत करें, इनसे आपको फायदा होगा। कर्मचारियों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखें। ऑफिस में कोई अटका हुआ कार्य संपन्न हो जाएगा।
लव- घर में आप शांति और सुकून महसूस करेंगे। मेहमानों की आवाजाही होगी तथा उपहारों का भी लेनदेन प्रसन्नता दायक रहेगा।
स्वास्थ्य- ऊर्जावान बने रहने के लिए उचित आराम और उचित आहार दोनों को ही अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। थकान और तनाव की वजह से कमजोरी महसूस हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 4 वृश्चिक – पॉजिटिव- खुद को किसी भी परिस्थिति में सहज बनाए रखें, और वहां इससे पिछले कुछ समय से जिन कार्यों में रुकावट आ रही थी, वह बहुत ही आसान तरीके से हल हो सकती हैं। खास लोगों से मेल-मुलाकात फायदेमंद रहेगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर रहेंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें, कि किसी भी बात को तिल का ताड़ बनाकर अपने स्वाभिमान से न जोड़े। वर्ना इससे आपकी छवि खराब हो सकती हैं। आर्थिक स्थिति व्यवस्थित रखने के लिए बजट बनाकर चलना जरूरी है, साथ ही क्रोध और इगो पर भी नियंत्रण रखें तो परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी।
व्यवसाय- व्यवसाय में कोई भी कार्य कानूनी नियमों को नजर में रखकर ही करें। बाहरी संपर्क आपके लिए आर्थिक रूप से मददगार साबित होंगे। आप अपनी योग्यता और काबिलियत से बिजनेस को गति देंगे। सरकारी नौकरी पेशा लोग अपने काम को अच्छे से पूरा कर लेंगे।
लव- पति-पत्नी के सहयोग से घर में सुखद और खुशनुमा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में डेटिंग का मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य- सर्वाइकल और कंधों का दर्द जैसी समस्या बढ़ सकती है। योगा और व्यायाम पर ज्यादा ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 7 धनु – पॉजिटिव- विदेश जाने के लिए कोशिश कर रहे लोगों का कोई अवरोध दूर होने वाला है। युवाओं को अपने करियर से संबंधित कोई मार्गदर्शन मिलेगा तथा विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति सजग रहेंगे। मेहमान नवाजी में भी मस्ती भरा समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- घर के किसी सदस्य के विवाहित जीवन को लेकर कुछ तनाव रह सकता है। शांतिपूर्ण तरीके से समस्या को सुलझाने का प्रयास करें। शॉपिंग या लेनदेन करते समय ध्यान रखे, लापरवाही की वजह से कुछ नुकसान होने जैसी स्थिति बन रही है।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों में सुधार आएगा तथा रुकी हुई पेमेंट की वसूली भी आज संभव है। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों को स्थगित ही रखें। कोई मशीनरी या उपकरण खरीदने की योजना है, तो समय अनुकूल है। ऑफिस में व्यवस्थित माहौल रहेगा।
लव- परिवार में अनुशासित और शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होने से पुरानी खुशनुमा यादें भी ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव की वजह से थकान होगी तथा ऊर्जा की कमी रहेगी। योगा और मेडिटेशन में भी कुछ समय व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2 मकर – पॉजिटिव- घर के सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में समय व्यतीत होगा। प्रॉपर्टी आदि से संबंधित भी कोई कार्य हो सकता है। विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम उनके पक्ष में आएगा, सिर्फ उन्हें पहले से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
नेगेटिव- किसी भी योजना पर कार्य करने से पहले उससे संबंधित उचित जानकारी हासिल करना जरूरी है। घर के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप अपने परिवार पर ना होने दें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अधिक से अधिक समय दें। इस समय फायदेमंद स्थिति बनी हुई है। इस समय व्यवसाय में आंतरिक सुधार या स्थान में कुछ बदलाव भी लाने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोग अधिकारियों के साथ संबंध खराब न करें।
लव- दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल में कमी रह सकती हैं। बेहतर होगा कि समय के अनुसार अपने व्यवहार में भी उचित परिवर्तन लाएं।
स्वास्थ्य- असंतुलित खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखना जरूरी है। साथ ही वर्तमान वातावरण की वजह से इन्फेक्शन जैसी समस्या भी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1 कुंभ – पॉजिटिव- आज आप अपनी ऊर्जा और सूझबूझ द्वारा कोई लक्ष्य पाने में सफल हो सकते हैं। कार्यप्रणाली बेहतर होगी तथा मनो अनुकूल सफलता मिलने से दिन भर की थकान भी भूल जाएंगे। युवाओं तथा विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की उत्तम संभावनाएं हैं।
नेगेटिव- किसी भी चुनौती अथवा परीक्षा की घड़ी में धैर्य से काम लेने की जरूरत है। स्वार्थी मित्रों से दूरी बनाकर रखें। उनकी गलत सलाह आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती हैं। विद्यार्थी अपने भविष्य से संबंधित कोई भी निर्णय लेते समय घर के वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन भी अवश्य लें।
व्यवसाय- इस समय कार्यक्षेत्र की छोटी सी छोटी बात की भी गंभीरता और बारीकी से मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। थोड़ी सी सूझबूझ और सावधानी आपके मन मुताबिक सफलता देगी। व्यवसायिक पेपर्स और फाइलें सुव्यवस्थित रखें तथा किसी भी अपरिचित के हाथ में ना आने दे।
लव- जीवन साथी तथा परिवार जनों का सहयोग आपके मनोबल और आत्मविश्वास को बनाए रखेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की नकारात्मक बात से दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- माइग्रेन व सिर दर्द की वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाएगी। गरिष्ठ तथा तला-भुना खानपान लेने से परहेज रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 7 मीन – पॉजिटिव- कोई भी विपरीत परिस्थिति बनने पर घबराने की बजाय डटकर सामना करने से अनुकूलता आएगी। अपने उसूलों और सिद्धांतों के अनुसार कार्य करें। समाज में आपका मान-सम्मान बना रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक गतिविधि में भी सुकून भरा समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- अपनी दैनिक गतिविधियों को सहज तरीके से करते जाए। ज्यादा हासिल करने की चाहत नुकसान भी दे सकती है। फालतू विवादों में समय और ऊर्जा न लगाएं। दूसरों के मामलों में दखल न दें। न ही उलझें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस रहना होगा।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी। व्यवसाय में विस्तार करने के लिए लोन या उधर लेने की स्थिति बन रही है, तो घबराएं नहीं।ऑफिस में अपने काम खुद ही करें, दूसरों की गलत सलाह नुकसानदायक रह सकती हैं।
लव- पति-पत्नी के आपसी तालमेल और प्रयासों से घर का वातावरण उचित और व्यवस्थित बना रहेगा।
स्वास्थ्य- गले और छाती में बदलते मौसम की वजह से कुछ इन्फेक्शन जैसी स्थिति महसूस हो तो लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। और उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7