21 जुलाई मंगलवार को जारी होगा 12वीं का रिजल्ट, ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकेंगे नतीजे

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) कल यानी 21 जुलाई को 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने इस बारे में जानकारी दी है कि हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट कल ऑनलाइन जारी होगा। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर अपने नतीजे देख सकेंगे।

लॉकडाउन के कारण रद्द हुए बचे पेपर

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने यह भी जानकारी कि बचे पेपरों के लिए 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आयोजित हुए पेपरों में मिले अंकों के औसत के आधार पर की जाएगी। इस बार 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होनी थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते कुछ पेपरों का आयोजन नहीं किया जा सका।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • यहां बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
  • अब मांगी गई डिटेल्स भरने पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट ले सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


BSEH 12th Result 2020: BSEH Haryana Board Class 12th Result 2020 Latest News Updates|
results will be declared on 21 july at bseh.org.in