21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, 9वीं से 12वीं तक के छात्र अभिभावकों की मंजूरी से स्कूल जा सकेंगे

कोरोना के कारण मार्च से बंद चल रहे स्कूल आगामी 21 सितंबर से दोबारा खुल सकेंगे। फिलहाल इन्हें आंशिक तौर पर 9वीं से 12वीं तक खोलने की इजाजत दी गई है। यह छात्रों पर निर्भर रहेगा कि वे स्कूल जाना चाहते हैं या नहीं। स्कूल जाने के लिए उन्हें अपने मां-बाप या अभिभावकों की लिखित मंजूरी लेनी होगी। मंत्रालय ने कहा- स्कूल अपने यहां पढ़ाई शुरू करने का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। कक्षाएं अलग-अलग टाइम स्लॉट में चलेंगी और कोरोना लक्षण वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

छात्रों और स्कूलों को क्या करना होगा
छात्रों के बीच कक्षा व लैब में 6 फीट की दूरी रहेगी। मास्क जरूरी होंगे। {ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति जारी रहेगी। {क्लासेज के बाहर भी टीचर व छात्रों के बीच बातचीत हो सकती है। सभाएं, स्पोर्ट्स एक्टिविटी जैसे इवेंट नहीं होंगे। {आने-जाने वालों व छात्रों-शिक्षकों के बीच मुलाकात अलग-अलग वक्त होगी। {स्कूल अधिकतम अपने 50% टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को बुला सकते हैं। {इमरजेंसी के लिए स्कूलों में स्टेट हेल्पलाइन नंबरों के अलावा स्थानीय स्वास्थ्य अफसरों के नंबर डिस्प्ले होंगे। पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। {जिम का इस्तेमाल गाइडलाइन के आधार पर होगा, पर स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे।

इन्हें इजाजत नहीं

  • कंटेनमेंट जोन में स्कूलों को खोलने की इजाजत नहीं होगी।
  • कंटेनमेंट जोन में रहने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को स्कूल जाने की इजाजत नहीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The school will open from September 21, students from 9th to 12th will be able to go to school with the approval of parents