22 जनवरी का राशिफल:मेष, कर्क, धनु और कुंभ राशि वाले लोगों को नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है, तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी

22 जनवरी, बुधवार को मेष राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और ट्रांसफर मिलने की संभावना है। वृष राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ेंगे। कामकाज में कुछ बदलाव करने के लिए भी अनुकूल समय है। मिथुन राशि वालों को सितारों का साथ मिल सकता है। कर्क और धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन की संभावना है। सिंह राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स शुरू हो सकता है। तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। मकर राशि वालों के रुके काम पूरे होंगे। कुंभ राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलने की संभावना है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- सितारों का साथ मिलेगा। काम के बोझ से मुक्ति पाने की कोशिश करेंगे। सुकून पाने के लिए अपने लोगों के साथ मौज-मस्ती का माहौल बनेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। आलस्य छोड़कर लक्ष्य पूरा करने के लिए आप पूरे मन से कोशिश करेंगे।
नेगेटिव- किसी विशेष काम को लेकर की गई मेहनत के अच्छे नतीजे न मिलने से तनाव हो सकता है। दूसरों की बातों पर ध्यान न देकर अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें। घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान और उनकी सेवा करने का मौका बिल्कुल न छोड़ें।
व्यवसाय- सरकारी नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और ट्रांसफर मिलने की संभावना है। कारोबार में प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों से सावधान रहें। किसी पर भी भरोसा करना आपको मुश्किल में डाल देगा। कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है।
लव- घर में सुख-सुविधाओं की चीजों की खरीदारी होगी। पति-पत्नी एक दूसरे के लिए सहयोग और सम्मान की भावना रखेंगे।
स्वास्थ्य- सकारात्मक रहें। थोड़ा समय प्रकृति के सानिध्य में भी बीताएं। तनाव और थकान से राहत मिलेगी।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6 वृष – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत सकारात्मक रहेगी। मन मुताबिक तरीके से काम पूरे हो जाएंगे। परिवार के साथ शॉपिंग में समय बीतेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई पर फोकस रहेगा। जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, उनके कामों में आ रही रुकावटें दूर होंगी।
नेगेटिव- समय की वैल्यू समझें और फालतू बातों में समय खराब न करें। जल्दी सफलता पाने के चक्कर में गलत काम न करें। अचानक कुछ खर्चे हो सकते हैं। जिन्हें टालना असंभव होगा। बच्चों का मनोबल बनाकर रखने में आपका मार्गदर्शन जरूरी है ।
व्यवसाय- इनकम के सोर्स भी बढ़ेंगे। कामकाज में बदलाव के लिए अनुकूल समय है। बिजनेस में प्रतिस्पर्धा की स्थिति में कमजोर न पड़ें। आत्मविश्वास के साथ खुद को बेहतर बनाएं। बीमा और शेयर बाजार में व्यस्तता रहेगी। ऑफिस में अपने सहयोगी के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है।
लव- पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण बदनामी हो सकती है। इनसे दूरी रखें।
स्वास्थ्य- कमर दर्द की समस्या को लापरवाही में न लें, तुरंत इलाज करवाएं। व्यायाम पर भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5 मिथुन – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। भविष्य की प्लानिंग हो सकती है, जो कि लाभदायक साबित होगी। अपने हाथ में आई हुई उपलब्धि को हासिल करने में देर न करें। आपका व्यक्तित्व और प्रभावशाली वाणी दूसरों पर अच्छी छाप छोड़ेंगे।
नेगेटिव- किसी पर भी आंख बंदकर के विश्वास न करें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस रहें। चंचलता और लापरवाही आपको लक्ष्य से भटका सकती है। बिना सोचे-समझे रिस्क न लें। ना ही किसी को उधार दें।
व्यवसाय- बिजनेस के कामों के लिए समय बहुत अनुकूल तो नहीं है। किसी अनुभवी से मुलाकात और उसकी सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। कार्यक्षेत्र में किए गए बदलाव के परिणाम आने वाले दिनों में मिलेंग। नौकरी में किसी सहयोगी की मदद से आप अपना टारगेट हासिल कर लेंगे।
लव- परिवार का आपसी तालमेल घर में सुख-शांति रखेगा। प्रेमी-प्रेमिका रिश्ते में नजदीकी बनाए रखने के लिए एक दूसरे को समझने की कोशिश करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। फिर भी स्वास्थ्य की सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी है। नियमित व्यायाम, योग करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 6 कर्क – पॉजिटिव- कुछ समय से घर में चल रहे तनाव का समाधान मिलेगा। आप तनाव मुक्त होकर अपने कामों पर ध्यान दे पाएंगे। निजी फैसला लेते समय अपनी योग्यता और प्रतिभा पर विश्वास बनाए रखें। आपको फायदा हो सकता है।
नेगेटिव- बातचीत करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग न करें। दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है। वाहन या कोई भी मशीनरी उपकरण का बहुत ध्यान से इस्तेमाल करें। रिश्तेदार से संबंधित अप्रिय समाचार मिलने से मन में उदासी रहेगी।
व्यवसाय- नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन की खबर मिलेगी। व्यवसायिक स्थल पर उपस्थिति बना रखना जरूरी है। बाहरी व्यक्ति का दखल आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। मार्केटिंग या बाहरी गतिविधियां स्थगित रखना उचित रहेगा।
लव- घर-परिवार पर समय देने से पारिवारिक संबंध मजबूत बनेंगे। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के लिए विश्वास रखें।
स्वास्थ्य- खांसी, जुखाम, कफ जैसी दिक्कत रह सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1 सिंह – पॉजिटिव- आज कोई रुका हुआ इनकम सोर्स दोबारा शुरू हो सकता है। धार्मिक या आध्यात्मिक गतिविधियों में थोड़ा समय बीताने से आप शारीरिक और मानसिक तौर पर एनर्जेटिक महसूस करेंगे। फोन कॉल की मदद से महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है।
नेगेटिव- ग्रह स्थिति कुछ ऐसी बनी हुई है, कि युवाओं का नकारात्मक क्रियाओं की ओर ध्यान आकर्षित हो सकता है। इन चीजों से दूर रहें तो अच्छा है। युवाओं को करियर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। व्यर्थ के खर्चों को कंट्रोल करें।
व्यवसाय- बिजनेस की स्थिति पहले की तरह ही रहेगी। ज्यादा फायदे की उम्मीद में गैर कानूनी काम न करें। इस समय मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें। आपको अच्छा ऑर्डर मिल सकता है। बिजनेस में बदलाव की योजना चल रही है, तो उस पर काम करना फायदेमंद होगा।
लव- जीवनसाथी का सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा। नजदीकी रिश्तेदारों के साथ मेल-मुलाकात संबंधों में नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता न करें। मौजूदा मौसमी बदलाव में लापरवाही न करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9 कन्या – पॉजिटिव- कोई खास समाचार मिलने से मन खुश रहेगा। सूझबूझ और कोशिशों से ऐसे सकारात्मक परिणाम मिलेंगे कि खुद पर गर्व महसूस होगा। समाज और करीबी रिश्तेदारों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
नेगेटिव- यात्रा में पैसे का नुकसान होगा। अपरिचित लोगों के साथ ज्यादा समय न बीताएं। न ही अपनी गतिविधियां शेयर करें। बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए आपकी मदद आवश्यक है।
व्यवसाय- बिजनेस में काम ज्यादा होने से कामकाज में संतुलन बनाए रखने में दिक्कत आ सकती है। मार्केटिंग के कामों को स्थगित रखकर कार्य स्थल पर ही ज्यादा समय बीताएं। स्टाफ की मदद से महत्वपूर्ण फैसले सफल हो सकते हैं। अधीनस्थ कर्मचारियों के भी मान-सम्मान का ध्यान रखें।
लव- परिवार और जीवनसाथी का सहयोग आपका मनोबल बढ़ाएगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- एलर्जी हो सकती है या ब्लड से जुड़ी कोई समस्या होने की आशंका है। लापरवाही न करें। अपनी जांच जरूर करवाएं।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4 तुला – पॉजिटिव- आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपके व्यवहार और कार्य कुशलता से लोग प्रभावित होंगे। आर्थिक स्थिति अधिक बेहतर होगी। संतान की विदेश जाने की कार्यवाही भी शुरू हो जाएगी। पिता या पिता के समान किसी व्यक्ति का सहयोग आपके लिए भाग्योदय करवाने वाला रहेगा।
नेगेटिव- अपने व्यक्तिगत जीवन में दूसरों को ताक-झांक न करने दें। नजदीकी मित्र के साथ मनमुटाव होने की आशंका है। इसका असर आपकी नींद और मानसिक शांति पर पड़ेगा। परेशानी में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा।
व्यवसाय- मार्केटिंग और मीडिया से संबंधित जानकारियां लेना आपके व्यवसाय की तरक्की में मददगार होगा। आपको बेहतरीन उपलब्धि मिल सकती है। अपनी योजनाओं को किसी के सामने जाहिर न करें। नौकरी में किसी सहयोगी से समस्या आ सकती है।
लव- पति-पत्नी में प्यार रहेगा। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। मित्रों के साथ मेल मिलाप से खुशी मिलेगी।
स्वास्थ्य- सेहत अच्छी रहेगी। किसी तरह की चिंता न करें। सिर्फ दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7 वृश्चिक – पॉजिटिव- मीडिया या कॉन्टैक्ट सोर्स से कुछ ऐसी जानकारी मिल सकती है, जिससे आपके काम आसान हो जाएंगे। नजदीकी दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ मुलाकात के मौके मिलेंगे। धार्मिक कामों के आपका रुझान बढ़ेगा।
नेगेटिव- लापरवाही से फालतू कामों में धन और पैसा बरबाद हो सकता है। ध्यान रखें, अधिक व्यावहारिक होने से नजदीकी संबंधों में कड़वाहट आ सकती है। परेशानी में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में कोई अहम फैसला लेते समय परिवार की सहमति जरूर लें। अंदरूनी व्यवस्था में बदलाव करने से कामकाज में सुधार हो सकता है। विदेश जाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए अच्छे अवसर बन रहे हैं। गैर कानूनी कामों में दिलचस्पी लेने से आपकी मुसीबत बढ़ सकती है।
लव- परिवार के साथ अच्छा दिन बीतेगा। किसी दोस्त से मुलाकात होने से खुशनुमा दिन बीतेगा। प्रेम संबंध आपके जीवन की खुशियां बढ़ाएंगे।
स्वास्थ्य- गैस और सिरदर्द से आप परेशान हो सकते हैं। भारी और तला-भुना खाना खाने से बचें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5 धनु – पॉजिटिव- अनुभवी लोगों से मिली अच्छी राय आपके लिए फायदेमंद होगी। आप कोई भी काम करने पहले उसके हर पहलुओं पर विचार-विमर्श करें। इससे आपके तरक्की के रास्ते खुलेंगे। आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा।
नेगेटिव- करीबी रिश्तेदार के साथ विवाद की स्थिति बन सकती हैं। गुस्से और आवेश की बजाय शांति से समाधान निकालने की कोशिश करें। अपनी मेहनत के अनुकूल नतीजे न मिलने से तनाव हो सकता है। यह समय धैर्य और संयम रखने का है।
व्यवसाय- बिजनेस में विस्तार संबंधी नई जानकारियां हासिल करने के लिए थोड़ा समय मीडिया और ऑनलाइन कामों में जरूर बीताएं। महिलाएं अपने कारोबार को लेकर भरपूर मेहनत करेंगी। इसका फायदा भी मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन के योग बन रहे हैं। ऑफिस के काम से यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।
लव- पति-पत्नी में रोमांटिक संबंध रहेंगे। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। बेकार के प्रेम संबंधों में समय खराब न करें।
स्वास्थ्य- आपकी व्यवस्थित दिनचर्या और खान-पान से शारीरिक परेशानी से आराम मिलेगा। खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6 मकर – पॉजिटिव- सितारों का साथ मिलेगा। इसका उचित सदुपयोग करें। जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए या अटके हुए थे, आज वह थोड़ी सी कोशिश से पूरे हो सकते हैं। विद्यार्थी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंगे।
नेगेटिव- सामाजिक कामों मैं योगदान न देने से आपके मान-सम्मान पर बुरा असर पड़ सकता है। आपकी नींद और मानसिक शांति गड़बड़ा सकती है। ज्यादा गुस्सा न करें।
व्यवसाय- समय अनुकूल है। आपकी कार्य क्षमता और काबिलियत से कामयाबी मिल सकती है। आपको उपलब्धि मिल सकती है। अपनी योजनाओं को किसी के सामने जाहिर न करें। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिशियल यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। घर में किसी बच्चे के जन्म की खबर मिल सकती है। इससे खुशी रहेगी।
स्वास्थ्य- नकारात्मक काम और आदतों से दूर रहें। आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5 कुंभ – पॉजिटिव- आज का दिन महिलाओं के लिए बहुत अनुकूल है। आप हर परिस्थिति का मुकाबला हिम्मत से करेंगे। नई योजनाएं बनेंगी। जो आने वाले समय में फायदेमंद होंगी। परिवार के साथ लंबी यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है।
नेगेटिव- विपरीत परिस्थिति में सहजता और धैर्य रखें। गुस्से की वजह से बना बनाया काम आखिरी वक्त पर उलझ सकता है। गैर जरूरी खर्चो पर कटौती करना जरूरी है। रूपए-पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा न करें।
व्यवसाय- बिजनेस में अपनी योजनाओं को साकार करने का शुभ समय आ गया है। विभागीय जांच चल रही है, तो उसका परिणाम आपके पक्ष में आएगा। आप तनावमुक्त महसूस करेंगे। सरकारी नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलने के अवसर बन रहे हैं।
लव- वैवाहिक संबंधों में नजदीकी बढ़ेगी। घर में भी सुखद व्यवस्था रहेगी। प्रेम प्रसंग और ऑनलाइन कामों में अपना समय खराब न करें।
स्वास्थ्य- संतुलित आहार के साथ व्यायाम और योगा जैसी बातों पर भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2 मीन – पॉजिटिव- दिनभर अत्यधिक व्यस्तता होने से आपको थकान होगी। सफलता भी मिल जाएगी। अचानक किसी नजदीकी मित्र या संबंधी से मुलाकात होगी। इससे तनाव दूर होगा और सुकून मिलेगा।
नेगेटिव- जल्दी सफल होने की कोशिश में अनुचित काम करने की न सोचें। इससे बदनामी हो सकती है। विद्यार्थी भी मनोरंजन और फालतू कामों में पड़कर पढ़ाई और करियर के साथ समझौता न करें।
व्यवसाय- बिजनेस के कामों में गंभीरता से काम करना होगा। अपनी फाइलें और महत्वपूर्ण पेपर्स कम्प्लीट रखें। स्टाफ और साथियों का सहयोग बना रहेगा। नौकरी में क्लाइंट के साथ अच्छा व्यवहार और उदारता रखना आवश्यक है।
लव- घर के किसी मुद्दे को लेकर सदस्यों में नोकझोंक रह सकती है। घर की बातें बाहर न निकलें। प्रेम संबंधों में नजदीकी बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- हल्की-फुल्की खांसी, जुकाम और बुखार की स्थिति रह सकती है। लापरवाही न करें और उचित इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 2