24 घंटे में संक्रमण के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए; अमेरिका में सबसे ज्यादा करीब 70 लाख संक्रमित; दुनिया में 3.09 करोड़ केस

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.09 करोड़ से ज्यादा हो गया है। शनिवार को 2 लाख 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 24 लाख 98 हजार 918 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, अब तक 9 लाख 59 हजार 425 मौतें हो चुकी हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 69 लाख 55 हजार 92 हो चुकी है। यहां अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। यहां हर दिन करीब 50 हजार संक्रमित मिल रहे हैं। देश में 42 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 69,55,092 2,03,565 42,03,497
भारत 53,92,666 86,699 42,95,755
ब्राजील 45,03,002 1,36,035 37,89,139
रूस 10,97,251 19,339 9,06,462
पेरू 7,56,412 31,283 6,00,795
कोलंबिया 7,50,471 23,850 6,21,521
मैक्सिको 6,88,954 72,803 4,92,192
स्पेन 6,59,334 30,495 उपलब्ध नहीं
साउथ अफ्रीका 6,57,627 15,857 5,86,844
अर्जेंटीना 6,13,658 12,705 4,78,077

ब्राजील: 45 लाख से ज्यादा मरीज

अमेरिका और भारत (53.21 लाख) के बाद सबसे संक्रमित ब्राजील में 45 लाख से ज्यादा मरीज हो गए हैं। हालांकि, इनमें 37 लाख 89 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं यहां 1 लाख 36 हजार 35 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील में फुटबॉल मैच से पहले बेंच को डिसइन्फेक्ट करता स्टाफ। देश में 1 लाख 36 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है।

ईरान: 24 हजार से ज्यादा मौतें

ईरान में मरने वालों की संख्या 24,118 हो गई है। शनिवार को यहां 166 लोगों की मौत हुई। वहीं, 4 लाख 19 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां 10 लाख की आबादी पर 4975 लोग संक्रमित हैं।

फ्रांस: संक्रमण की दूसरी लहर

फ्रांस सरकार के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। अगस्त में देश के ज्यादातर हिस्सों में संक्रमण पर काबू पाने के बाद फ्रांस में इसकी दूसरी लहर देखने मिल रही है। हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। शुक्रवार को हेल्थ मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर बताया कि देश में एक दिन में 13 हजार 215 नए मामले सामने आए हैं। इससे भी ज्यादा फिक्र की बात यह है कि मरने वालों का आंकड़ा भी 154 बढ़ गया। अब यह 31 हजार 249 हो गया है। तीन महीने बाद एक दिन में इतने लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई।

ब्रिटेन : पीएम का बयान
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने माना है कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं विरोधियों को जवाब देते हुए पीएम ने साफ कर दिया कि सरकार बिना किसी दबाव में आए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर सख्त नियम लागू करेगी। जॉनसन ने कहा- हालात बिगड़ने से रोकने के लिए हमें सख्त कदम उठाने ही होंगे। शुक्रवार को देश में कुल 4332 नए मामले सामने आए। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा- इसमें कोई शक नहीं है कि संक्रमण की दूसरी लहर सामने आ चुकी है। जो फ्रांस और स्पेन में हो रहा है, वही ब्रिटेन में भी हो रहा है।

फोटो लंदन के एक बाजार में टहलते लोगों की है। यहां प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने माना है कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर सामने आ चुकी है। (फाइल)

अमेरिका : ट्रम्प का नया वादा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावी सियासत और महामारी को अलग नहीं कर पा रहे हैं और अब उनका नया बयान सामने आया है। ट्रम्प ने कहा कि कोरोनावायरस का वैक्सीन अगले साल अप्रैल तक हर अमेरिकी तक पहुंच जाएगा। बता दें कि उनके पूर्व सलाहकार राष्ट्रपति को बार-बार सलाह दे रहे हैं कि वे वैक्सीन को लेकर कोई वादा नहीं करें। क्योंकि, वैक्सीन के लिए अमेरिका में अप्रूवल की प्रॉसेस बाकी देशों की तुलना में काफी सख्त और यही वजह है कि इसके लिए फिलहाल कोई डेट लाइन तय नहीं की जा सकती।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कोरोनावायरस का वैक्सीन अगले साल अप्रैल तक हर अमेरिकी तक पहुंच जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार उनके इस दावे से सहमत नहीं हैं। (फाइल)

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैवल बैन में राहत
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने राज्य सरकारों से मिलकर फैसला किया है कि ट्रैवल बैन पर कुछ राहत जल्द दी जानी चाहिए और इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। न्यू साउथवेल्स, क्वीसलैंड और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में यह तय हो गया है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रतिबंध हल्के किए जाएंगे। हालांकि, देश आने वाले लोगों को होटलों में क्वारैंटाइन रहना होगा। करीब 4 से 6 हजार ऑस्ट्रेलियाई हर हफ्ते ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक, इस वक्त करीब 60 हजार ऑस्ट्रेलियाई दूसरे देशों में फंसे हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के एक हॉस्पिटल में मरीज को शिफ्ट करने की तैयारी में स्टाफ। सरकार ने यहां ट्रैवल बैन में कुछ राहत देने का ऐलान किया है। (फाइल)

फिलीपींस में राष्ट्रीय आपातकाल बढ़ा
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने महामारी को देखते हुए देश में राष्ट्रीय आपात का समय बढ़ा दिया है। यह इस साल 13 सितंबर से शुरू होकर अगले साल 12 सितंबर तक जारी रहेगा।हालांकि, अफसरों के मुताबिक, अगर महामारी की स्थिति में सुधार होता है तो इसका समय कम किया जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जज रूथ बेडर जिन्सबर्ग के निधन के बाद सुप्रीम कोर्ट के सामने मास्क पहनकर कई लोग इकट्ठा हुए।