24 घंटे में 53 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े, 47 हजार लोग ठीक भी हुए, 886 संक्रमितों ने दम तोड़ा; देश में अब तक 22.67 लाख केस

देश में सोमवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 22 लाख 67 हजार 153 पहुंच गया। राहत की बात है कि इसमें 15 लाख 81 हजार 530 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 24 घंटे में 53 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े। वहीं, 47 हजार 252 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। अब तक देश में 45 हजार 352 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 6 लाख 37 हजार 901 मरीजों का इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 9181 नए मामले
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 9181 नए मामले सामने आए। 6711 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और 293 लोगों की मौत हो गई। इस तरह अब राज्य में 1,47,735 मरीजों का इलाज चल रहा है। मरने वालों का आंकड़ा 18 हजार के पार हो गया। अब तक 18050 लोग जान गंवा चुके हैं। 3,58,421 लोग ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार

तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया। अब तक राज्य में 3,02,815 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। सोमवार को 5,914 नए मरीज बढ़े। कुल संक्रमितों में 2,44,675 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 5,041 लोगों की मौत हो चुकी है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी सफल

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पीटल में ब्रेन सर्जरी सफल हो गई। उन्हें फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार की सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुखर्जी ने सोमवार की दोपहर ट्विट करके इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, “अस्पताल में एक अलग जांच के लिए जाने के दौरान आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि जो पिछले हफ्ते में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का टेस्ट करवा लें।”

LIVE UPDATES :

  • येदियुरप्पा को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया : कर्नाटक से अच्छी खबर है के राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा संक्रमण से अब ठीक हो गए हैं। सोमवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। एक दिन पहले ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी संक्रमित मिले थे। अब तक यहां 1.80 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
  • असम के डीजीपी भी संक्रमित : असम में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। सोमवार को यहां राज्य के डीजीपी भास्कर ज्योति महंता की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। असम में अब तक 58,838 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।
  • दिल्ली में संक्रमण के 707 नए मामले सामने आए : देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 707 नए मामले आए और 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं 1070 लोग ठीक भी हो गए। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1,46,134 हो गई है। इसमें 1,31,657 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 3311 आरटीपीसीआर और 9012 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। अब तक कुल 12,04,405 टेस्ट किए जा चुके हैं।
  • दिल्ली में रिकवरी रेट 90% से ऊपर पहुंचा : दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में मौत का आंकड़ा 4131 पहुंच गया है। अब मृत्युदर 2.82% हो गई है। कोरोना का रिकवरी रेट 90% से ऊपर हो गया है।
  • यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ठीक हुए : उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह संक्रमण से ठीक हो गए हैं। सोमवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। जय प्रताप सिंह करीब 5 दिन क्वारैंटाइन में रहे।
  • पुडुचेरी के कृषि मंत्री संक्रमित : पुडुचेरी के कृषि मंत्री आर कमलाकन्नन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें यहां जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में भर्ती करवाया गया।
  • धारावी में 19 नए मरीज मिले : मुंबई के धारावी झुग्गी बस्ती में सोमवार को कोरोना के नौ नए मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 2626 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 79 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 2289 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, रविवार को 62 हजार 64 केस सामने आए और 1 हजार 7 लोगों की मौतें हुईं। इस तरह देश में अब तक 22 लाख 15 हजार 75 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 34 हजार 945 एक्टिव केस हैं और 15 लाख 35 हजार 744 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, देश में अब तक 44 हजार 386 लोगों की जान जा चुकी है।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि रविवार को 4 लाख 77 हजार 23 टेस्ट किए। इसके साथ देश में अब तक 2 करोड़ 45 लाख 83 हजार 558 सैंपल की जांच की चुकी है।
  • तमिलनाडु में सोमवार से जिम खोल दिए गए हैं। एशियन पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट आरती अरुण ने कहा कि इस फैसले से खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। दिसंबर में इंडोनेशिया में एशियन चैम्पियनशिप है। लॉकडाउन की वजह से यह बहुत बड़ी चुनौती है।
तमिलनाडु में सोमवार से जिम खोल दिए गए हैं।

दुनिया में 2 करोड़ से ज्यादा मरीज हो गए

दुनिया में 2 करोड़ से ज्यादा मरीज हो गए हैं। 50 लाख मरीज पिछले सिर्फ 20 दिन में बढ़े हैं। इनमें 9.72 लाख (19.44%) भारत के हैं। हालांकि, दुनिया के कुल मरीजों में से भारत में अभी 11% मरीज हैं। पिछले एक हफ्ते की औसत देखें तो दुनिया के 63% नए मरीज सिर्फ भारत (24.82%), अमेरिका (20.64%) और ब्राजील (17.64%) में ही मिले हैं।

यानी, दुनिया के एक चौथाई मरीज अब सिर्फ भारत में मिलने लगे हैं। इन तीन देशों को छोड़कर बाकी दुनिया में सिर्फ 37% मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि दुनिया में 14 दिन से नए मरीजों का औसत नहीं बढ़ा है। डब्ल्यूएचओ का मानना है कि ब्राजील और अमेरिका में नए मरीजों की संख्या स्थिर हो चुकी है, जबकि भारत की लगातार बढ़ रही है।

5 राज्यों को हाल

1. मध्यप्रदेश:

पिछले 24 घंटे में राज्य में 866 नए संक्रमित मिले। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा अब 39,891 पहुंच गया है। इनमें 29,674 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा भी सोमवार को 1 हजार के पार कर गया। अब तक यहां 1015 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं, ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की दूसरी मंजिल से सोमवार दोपहर बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज कूद गया। घटना में उसका एक हाथ टूट गया। अस्पताल का स्टाफ मरीज को लेकर ऑपरेशन थिएटर पहुंचा, जहां उसके हाथ का ऑपरेशन चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, 8 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आए ग्वालियर के तारागंज निवासी 40 वर्षीय मरीज को जेएएच अस्पताल के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह किडनी की बीमारी से पहले से पीड़ित था। उसने सोमवार को पहले एक हाथ ही नस काटी और अस्पताल में बाथरूम की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी है। खिड़की में खून के धब्बे साफ देखे जा सकते हैं। वह टीन शेड पर गिरा, जिससे उसका एक हाथ टूट गया, सिर में भी चोंटें आई हैं।

2. राजस्थान:
राज्य में सोमवार को कोरोना के 1173 मामले सामने आए। इनमें कोटा में 170, अलवर में 165, बीकानेर में 115, जयपुर में 114, सीकर में 111, जोधपुर में 80, भरतपुर में 71, बांसवाड़ा में 42, बाड़मेर में 40, उदयपुर में 38, अजमेर में 34, भीलवाड़ा में 28, झुंझुनू में 19, नागौर में 18, प्रतापगढ़ में 18, चूरू में 16, डूंगरपुर में 16, राजसमंद में 13, गंगानगर में 11, जैसलमेर में 11, जालौर में 10, चित्तौड़गढ़ में 9, टोंक में 6, हनुमानगढ़ में 5, दौसा में 4, बारां में 3, सिरोही और सवाई माधोपुर में 2-2, धौलपुर में 2 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 53670 पहुंच गया। वहीं 11 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें डूंगरपुर में 3, कोटा, जोधपुर और बाड़मेर में 2-2, पाली और राजसमंद में 1-1 की मौत हो गई।

3. बिहार.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,741 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 75346 सैंपल की जांच गई गई, जिससे कोरोना के 3021 नए मरीज मिले। सबसे अधिक 402 नए रोगी पटना में मिले हैं। एनएमसीएच में कोरोना के तीन मरीज की मौत हो गई है। मरीज वैशाली, पटना और सुपौल के रहने वाले थे। कोरोना के 54139 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.43 है। एक्टिव मरीजों की संख्या 28151 है।

4. महाराष्ट्र.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,181 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,24,513 पहुंच गई। राहत की बात यह है कि सोमवार को 6711 लोग ठीक हो गए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 3,58,421 हो गई। पिछले 24 घंटे में 293 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,050 हो गई है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर सोमवार को आंशिक वृद्धि के साथ बढ़कर 68.33 फीसदी पहुंच गई जो रविवार को 68.24 प्रतिशत रही थी, जबकि मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.44 प्रतिशत पर आ गई।

5. उत्तरप्रदेश.

राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 26 हजार 722 पहुंच गया है। सोमवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4 हजार 197 नए मरीज बढ़े, जबकि 51 संक्रमितों की जान गई है। सबसे ज्यादा 9 मौत कानपुर नगर में हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की टीम इलेवन के साथ बैठक करते हुए प्रदेश में कोरोना के बेकाबू होते हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में लेवल-2 और लेवल-3 अस्पताल में बेड बढ़ाए जाए। साथ ही लखनऊ और कानपुर में दो-दो विशेष सचिव स्तर के अधिकारी जिलाधिकारी के साथ कोआर्डिनेट करते हुए काम करें। प्रदेश में बढ़ती मौत की संख्या को रोकने के लिए काम हो।

उधर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कानपुर में समीक्षा करने पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों को संक्रमण के रोकथाम के लिए जरूरी निर्देश दिए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


श्रीनगर में रैपिड एंटीजन टेस्ट का सैंपल कलेक्ट करता स्वास्थ्यकर्मी। यहां अब तक 6,263 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 140 से ज्यादा मौतें हो गई हैं।