25 जनवरी, शनिवार को ध्रुव और अमृत योग बन रहे हैं। जिससे मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण अधिकार मिलेंगे। मिथुन राशि के लोग प्रॉपर्टी या व्हीकल खरीदना चाहते हैं तो दिन अच्छा है। सिंह राशि के लोग कहीं निवेश करना चाहते हैं तो इस लिहाज से अच्छा दिन है। कन्या राशि वाले लोगों ने किसी को उधार पैसा दिया है तो आज वापस मिलने के योग हैं। तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। वृश्चिक राशि के लोगों को धन लाभ हो सकता है। मकर राशि के लोगों के लिए फायदेमंद दिन रहेगा। मीन राशि वालों का रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- काम पेंडिंग है तो आज उसे पूरा करने के लिए बेहतरीन समय है। आपकी सकारात्मक सोच आपके लिए नई उपलब्धियों का निर्माण कर रही है। इसलिए बेकार के कामों में समय खराब करने के बजाए अपने कामों पर ध्यान दें। युवाओं में कुछ और बेहतर सीखने व करने की दृढ़ इच्छा शक्ति भी जागृत होगी।
नेगेटिव- पब्लिक प्लेस पर किसी भी वाद-विवाद में खुद को शामिल न करें, क्योंकि इसका नकारात्मक असर आपसी संबंधों तथा आपकी मानसिक शांति पर भी पड़ेगा। युवा मौज मस्ती में समय व्यर्थ ना करें। वरना आपकी व्यक्तिगत कार्य अधूरे रह सकते हैं। आर्थिक कशमकश रह सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में चुनौतियां आएंगी। साथ उनके हल भी मिलते जाएंगे। महिलाओं से संबंधित व्यवसाय लाभ की स्थिति में रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण अधिकार मिलेंगे। उसे लेकर अत्यधिक व्यस्तता भी बनी रहेगी।
लव- परिवार में सभी के साथ स्नेह और सहयोग बना रहेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए अच्छा रिश्ता आने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य- महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग रहें। किसी प्रकार के इन्फेक्शन संबंधी दिक्कत हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5 वृष – पॉजिटिव- सामाजिक तथा सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में अपना वर्चस्व दिखाने का यह उत्तम समय है। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने या किसी निवेश की योजना बन रही है, तो समय अनुकूल है। तुरंत फैसले लें। संतान से संबंधित कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने से भी मन प्रसन्न रहेगा।
नेगेटिव- अपने व्यवहार में स्थिरता और धैर्य बनाए रखें। घर के वरिष्ठ सदस्यों के सलाह मार्गदर्शन की अवहेलना करने से नुकसान हो सकता है। घर में अचानक ही कुछ रिश्तेदारों के आने से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाएगी। खर्चो की भी अधिकता रहेगी, इस पर कटौती भी संभव नहीं है।
व्यवसाय- नए व्यवसायिक संबंध स्थापित होंगे, जो कि लाभदायक रहेंगे। प्रोडक्शन के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दें, साथ ही विस्तार की योजनाओं पर गंभीरता से काम ले। नौकरी में अपना लक्ष्य सरलता से हासिल कर लेंगे। उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन रहेगा।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों की सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। प्रेम प्रसंग के मामले में कुछ समस्याएं आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- जोड़ों के दर्द, एसिडिटी जैसी समस्या परेशान करेगी। अपने खान-पान और दवाइयों का विशेष ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7 मिथुन – पॉजिटिव- व्यवस्थित दिनचर्या रहेगी तथा सभी कार्य मनचाहे तरीके से बन जाने से सुकून और राहत महसूस करेंगे। प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने से संबंधित योजना चल रही है, तो उसे क्रियान्वित करने का अच्छा समय है। मनोरंजन आदि में भी सुखद समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- मित्रों के साथ व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय खराब ना करें। यह समय अपनी योजनाओं की रूपरेखा बनाने और क्रियान्वित करने का है। धन निवेश संबंधी गतिविधियों को आज स्थगित ही रखें क्योंकि किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका लग रही है।
व्यवसाय- बिजनेस में किसी तरह का बदलाव करने के लिए समय ठीक नहीं है। आज किसी के साथ साझेदारी संबंधी काम ना करें तो उचित रहेगा। क्योंकि नुकसान होने की संभावना बन रही है। गैरकानूनी कार्यों से दूर रहे। नौकरी में किसी टूर पर जाने का ऑर्डर मिल सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक और अधिक नजदीकियां बढ़ाएगी। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां बढ़ेंगी। डेटिंग का अवसर भी सुलभ होगा।
स्वास्थ्य- काम के बीच-बीच में आराम भी लेते रहे। इस समय सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5 कर्क – पॉजिटिव- आज पिछले कुछ समय से चल रही कोई चिंता दूर होती नजर आ रही है। निवेश संबंधी कार्यों के लिए आज समय बहुत ही उत्तम है। इसलिए इन कार्यों में विशेष रूप से अपना ध्यान केंद्रित करें। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह भी परिवार पर बना रहेगा।
नेगेटिव- किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने विश्वसनीय मित्र के साथ जरूर विचार विमर्श करें। इससे निश्चित ही आपको कोई समाधान मिलेगा। बच्चों की गतिविधियों और संगति पर पैनी नजर रखनी जरूरी है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन करना आपको मुश्किल में डाल सकता है।
व्यवसाय- दोपहर बाद ग्रह स्थितियां कुछ विपरीत हो रही है। इस समय कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से परहेज करें। व्यवसायियों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नेटवर्क और अधिक विस्तृत करना होगा। नौकरी में भी कार्य संबंधी किसी बात को लेकर दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए मनोरंजक प्रोग्राम बनाए, उपहार देना भी उचित रहेगा। युवाओं की दोस्ती में और अधिक प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- बुखार तथा खांसी-जुकाम जैसी समस्याएं परेशान करेंगी। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें और प्राणायाम, एक्सरसाइज करना इसका उचित हल है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5 सिंह – पॉजिटिव- इस समय कहीं इन्वेस्टमेंट करने का प्लान है, तो समय अनुकूल है। और वह आपके लिए फायदेमंद भी साबित होंगा। किसी अनुभवी के मार्गदर्शन में आप अपने कार्यों का भी बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाएंगे। महिलाएं अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगी।
नेगेटिव- कुछ विवादित परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। मन में कोई अज्ञात डर भी आपको परेशान करेगा। हालांकि कोई नजदीकी मित्र या रिश्तेदार आपको इस समस्या से उबरने में आपकी मदद भी करेगा। कुछ समय खुद के अवलोकन में भी जरूर लगाए।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों को व्यवस्थित रखने के लिए छोटी से छोटी बारीकियों पर भी उचित ध्यान दें। मशीनरी आदि से जुड़े कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा। नौकरी में कोई दूरदराज की यात्रा का प्रोग्राम भी बन सकता है। जो कि भविष्य में लाभदायक साबित होगा।
लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी तथा समय हास परिहास में व्यतीत होगा। प्रेम जीवन में खुशी के पल आएंगे और नजदीकियां भी बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान बदलते वातावरण से अपना बचाव रखें। मेडिटेशन और योगा पर ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2 कन्या – पॉजिटिव- आज खुशनुमा दिन व्यतीत होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी मांगलिक गतिविधि को लेकर चर्चा रहेगी और सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेंगे। युवाओं को अपने किसी खास कार्य को लेकर अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा और कुछ नई जानकारियां भी हासिल होगी।
नेगेटिव- दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप ना करें और ना ही बिन मांगे सलाह दे। युवाओं को खुद को अपडेट रखने की जरूरत है। कोई भी मौका हाथ में आए, तो आलस की बजाय तुरंत उस पर अमल करें। कानूनी नियमों का पालन करना आपको मुश्किलों से बचाएगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ ना कुछ समस्या रहेगी। कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है। होटल रेस्टोरेंट आदि से संबंधित व्यवसाय मुनाफे में रहेंगे। उधार दिये हुए पैसे की आज वसूली भी संभव है। पार्टनरशिप में हिसाब-किताब की पारदर्शिता रखें।
लव- पति-पत्नी के आपसी प्रयासों से घर की व्यवस्था सुखद और शांतिपूर्ण रहेगी। प्रेम संबंधों में भी स्थायित्व रहेगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से एलर्जी जैसी दिक्कत रहेगी। पॉल्यूशन और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी , भाग्यशाली अंक- 1 तुला – पॉजिटिव- दिन खुशनुमा व्यतीत होगा। परिवार तथा खास मित्रों के साथ मनोरंजन संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी, जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। अगर प्रॉपर्टी खरीदने संबंधित कोई योजना बन रही है, तो पहले उसका वास्तु आदि द्वारा परीक्षण करवाना उचित रहेगा।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखना जरूरी है। आलस और लापरवाही आपको आपके लक्ष्य से भटका सकते हैं। इसलिए मन को संयमित रखें। घर के बड़े बुजुर्गों की राय पर अवश्य ध्यान दें। निश्चित ही आपको उचित समाधान मिलेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों में दिनभर व्यस्तता बनी रहेगी। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वालों को सरकारी गतिविधियों में सावधान रहने की जरूरत है। नौकरी पेशा लोगों को अपना लक्ष्य पूरा करने पर कोई प्रमोशन मिल सकता है। परंतु अपने प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी को हर किसी के समक्ष जाहिर ना करें।
लव- घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल भरा माहौल रहेगा। किसी सदस्य के विवाह संबंधी बातचीत भी बन सकती है।
स्वास्थ्य- डायबिटिक लोग लापरवाही ना करें। मेडिटेशन और व्यायाम अवश्य करें। मॉर्निंग वॉक को नियमित रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3 वृश्चिक – पॉजिटिव- आज कहीं से धन फायदा होने जैसी स्थिति बन रही है। घर की देखरेख और साज-सज्जा संबंधी कार्य में परिजनों के साथ विचार-विमर्श होंगे और किसी नतीजा पर भी पहुंचेंगे। प्रोफेशनल स्टडी के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों को एडमिशन मिल सकता है।
नेगेटिव- अजनबी व अपरिचित व्यक्तियों से व्यवहार करते समय सावधानी बरतें, आपके साथ कोई धोखा भी हो सकता है। इस समय बहुत ही धैर्य और संयम रखना जरूरी है। अगर किसी संबंधी के साथ मनमुटाव चल रहा है, तो आज बातचीत के जरिए उनमें सुधार हो जाएगा।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कुछ नई योजनाएं बनेगी। आपके अधिकतर व्यवसायिक कार्य फोन ओर संपर्कों के माध्यम से ही सब कार्य हो जाएंगे। जिससे आप व्यवसाय संबंधी अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अचानक से ही कोई शुभ सूचना मिलने के योग बन रहे हैं।
लव- परिवार में सुख-शांति रहेगी। जीवनसाथी के साथ मधुर पल व्यतीत होंगे। प्रेम प्रसंग बनेंगे। परंतु इन के साथ-साथ अपनी पढ़ाई और करियर पर भी ध्यान दें।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग सावधान रहें। नियमित चेकअप कराते रहें। परंपरागत इलाज लेना ज्यादा उत्तम है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8 धनु – पॉजिटिव- पारिवारिक तथा व्यक्तिगत गतिविधियों में तालमेल रहेगा। किसी अनुभवी व्यक्ति के माध्यम से भाइयों के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होगी और संबंधों में मधुरता आएगी। तथा पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से भी राहत मिलेगी।
नेगेटिव- दोपहर बाद कुछ समस्याएं भी रह सकती हैं। जमीन-जायदाद से जुड़े मामले में कुछ दिक्कतें आ, सकती हैं। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले उस पर गंभीरता से सोच-विचार अवश्य कर ले। किसी भी तरह का रिस्क ना लें। अपने स्वभाव में भी परिपक्वता लाना जरूरी हैं।
व्यवसाय- कारोबार में अगर कोई नया काम जोड़ने की प्लानिंग है तो उसे कार्य रूप देने का अनुकूल समय है। इस समय मार्केटिंग तथा प्रोडक्शन संबंधी कार्यों पर ज्यादा ध्यान दें। परंतु किसी अनजान व्यक्ति से व्यवसाय संबंधी बातों को शेयर करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऑफिस में आप अपना टारगेट आसानी से हासिल कर लेंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी समंजस बना रहेगा। घर में सकारात्मक वातावरण रहेगा। नव विवाहितों का कोई मनोरंजन प्रोग्राम बन सकता है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक काम की वजह से कभी कभी थकान और कमजोरी महसूस करेंगे। उचित आराम भी ले तथा कुछ समय प्रकृति के साथ भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 1 मकर – पॉजिटिव- लाभदायक स्थिति बनी हुई है। दूसरों के सामने अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा। किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ मन की बात शेयर करने से सुकून मिलेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई अहम कार्य भी आज संपन्न होने की संभावना है। विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति एकाग्रता बनी रहेगी।
नेगेटिव- किसी को उधारी देने से परहेज करें। अन्यथा इससे संबंध भी खराब होंगे और पैसा भी वापस नहीं आएगा। युवाओं को अपने करियर के प्रति ध्यान देने की जरूरत है। पिता या पिता सम्मान किसी भी व्यक्ति के मान-सम्मान में कमी ना आने दे।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसमें सफलता मिलेगी और प्रतिस्पर्धा रखने वाले लोगों पर वर्चस्व भी रहेगा। अपने बाहर के संपर्कों को और अधिक मजबूत करें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों पर कुछ नए काम की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता बनाकर रखने में आपका सहयोग जरूरी है। बेकार के वाद-विवाद का असर परिवार की सुख-शांति पर भी पड़ेगा। प्रेम संबंधों में अपना समय खराब ना करें।
स्वास्थ्य- सिर दर्द व माइग्रेन की समस्या उठ सकती हैं। बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5 कुंभ – पॉजिटिव- अपनी व्यवस्थित दिनचर्या में से कुछ समय खुद के लिए निकल लेंगे और इससे आपको खुशी महसूस होगी। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में और अधिक मधुरता बढ़ेगी। किसी समारोह आदि में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।
नेगेटिव- पारिवारिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। दूसरों को भी अपनी कार्य क्षमता और इच्छा अनुसार काम करने की स्वतंत्रता देना आवश्यक है। पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर विवादित मामला बन सकता है। इसलिए गुस्से और आवेश में आने से बचें।
व्यवसाय- कोर्ट-कचहरी, कमीशन आदि से जुड़े व्यवसाय में समय अनुकूल बना हुआ है। कार्य क्षेत्र पर स्टाफ तथा सहयोगी पूरी मेहनत से आपके कार्यों को उचित अंजाम देंगे। होलसेल की व्यवसाय में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी।
लव- परिवार में चल रहे तनाव को बाहरी लोगों से शेयर ना करें। आपस में ही बैठकर मामला सुलझा ले तो उचित रहेगा। प्रेम संबंध सुखद रहेंगे।
स्वास्थ्य- सेहत संबंधी दिक्कतों को अनदेखा न करें। असंतुलित खानपान की वजह से पेट दर्द व गैस की वजह से परेशान रहेंगे।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7 मीन – पॉजिटिव- जो काम पिछले कुछ समय से रुका हुआ या अटका हुआ था, उसके पूरे होने के योग बन रहे हैं। आपकी योग्यता और प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी। अपने प्रतिद्वंद्वियों पर सफलता और विजय की प्राप्ति भी होगी।
नेगेटिव- विद्यार्थी हास परिहास व मनोरंजन आदि के बेकार काम में पड़कर अपनी पढ़ाई के साथ समझौता ना करें। पैसे के मामले में किसी पर भरोसा ना करना फायदेमंद रहेगा। राजकीय मामले में काम बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दें क्योंकि आपका मार्केटिंग व संपर्कों का दायरा पहले से और अधिक विस्तृत होने वाला है। आपको ऋण भी लेना पड़ सकता है परंतु फायदे के लिए ही होगा।
लव- घर-परिवार के सुख-सुविधाओं के प्रति आपकी प्राथमिकता रहेगी। परंतु बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना आवश्यक है।
स्वास्थ्य- सिर दर्द व अपच जैसी परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं। योग और व्यायाम का पूरा ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
नेगेटिव- पब्लिक प्लेस पर किसी भी वाद-विवाद में खुद को शामिल न करें, क्योंकि इसका नकारात्मक असर आपसी संबंधों तथा आपकी मानसिक शांति पर भी पड़ेगा। युवा मौज मस्ती में समय व्यर्थ ना करें। वरना आपकी व्यक्तिगत कार्य अधूरे रह सकते हैं। आर्थिक कशमकश रह सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में चुनौतियां आएंगी। साथ उनके हल भी मिलते जाएंगे। महिलाओं से संबंधित व्यवसाय लाभ की स्थिति में रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण अधिकार मिलेंगे। उसे लेकर अत्यधिक व्यस्तता भी बनी रहेगी।
लव- परिवार में सभी के साथ स्नेह और सहयोग बना रहेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए अच्छा रिश्ता आने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य- महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग रहें। किसी प्रकार के इन्फेक्शन संबंधी दिक्कत हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5 वृष – पॉजिटिव- सामाजिक तथा सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में अपना वर्चस्व दिखाने का यह उत्तम समय है। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने या किसी निवेश की योजना बन रही है, तो समय अनुकूल है। तुरंत फैसले लें। संतान से संबंधित कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने से भी मन प्रसन्न रहेगा।
नेगेटिव- अपने व्यवहार में स्थिरता और धैर्य बनाए रखें। घर के वरिष्ठ सदस्यों के सलाह मार्गदर्शन की अवहेलना करने से नुकसान हो सकता है। घर में अचानक ही कुछ रिश्तेदारों के आने से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाएगी। खर्चो की भी अधिकता रहेगी, इस पर कटौती भी संभव नहीं है।
व्यवसाय- नए व्यवसायिक संबंध स्थापित होंगे, जो कि लाभदायक रहेंगे। प्रोडक्शन के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दें, साथ ही विस्तार की योजनाओं पर गंभीरता से काम ले। नौकरी में अपना लक्ष्य सरलता से हासिल कर लेंगे। उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन रहेगा।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों की सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। प्रेम प्रसंग के मामले में कुछ समस्याएं आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- जोड़ों के दर्द, एसिडिटी जैसी समस्या परेशान करेगी। अपने खान-पान और दवाइयों का विशेष ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7 मिथुन – पॉजिटिव- व्यवस्थित दिनचर्या रहेगी तथा सभी कार्य मनचाहे तरीके से बन जाने से सुकून और राहत महसूस करेंगे। प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने से संबंधित योजना चल रही है, तो उसे क्रियान्वित करने का अच्छा समय है। मनोरंजन आदि में भी सुखद समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- मित्रों के साथ व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय खराब ना करें। यह समय अपनी योजनाओं की रूपरेखा बनाने और क्रियान्वित करने का है। धन निवेश संबंधी गतिविधियों को आज स्थगित ही रखें क्योंकि किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका लग रही है।
व्यवसाय- बिजनेस में किसी तरह का बदलाव करने के लिए समय ठीक नहीं है। आज किसी के साथ साझेदारी संबंधी काम ना करें तो उचित रहेगा। क्योंकि नुकसान होने की संभावना बन रही है। गैरकानूनी कार्यों से दूर रहे। नौकरी में किसी टूर पर जाने का ऑर्डर मिल सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक और अधिक नजदीकियां बढ़ाएगी। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां बढ़ेंगी। डेटिंग का अवसर भी सुलभ होगा।
स्वास्थ्य- काम के बीच-बीच में आराम भी लेते रहे। इस समय सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5 कर्क – पॉजिटिव- आज पिछले कुछ समय से चल रही कोई चिंता दूर होती नजर आ रही है। निवेश संबंधी कार्यों के लिए आज समय बहुत ही उत्तम है। इसलिए इन कार्यों में विशेष रूप से अपना ध्यान केंद्रित करें। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह भी परिवार पर बना रहेगा।
नेगेटिव- किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने विश्वसनीय मित्र के साथ जरूर विचार विमर्श करें। इससे निश्चित ही आपको कोई समाधान मिलेगा। बच्चों की गतिविधियों और संगति पर पैनी नजर रखनी जरूरी है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन करना आपको मुश्किल में डाल सकता है।
व्यवसाय- दोपहर बाद ग्रह स्थितियां कुछ विपरीत हो रही है। इस समय कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से परहेज करें। व्यवसायियों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नेटवर्क और अधिक विस्तृत करना होगा। नौकरी में भी कार्य संबंधी किसी बात को लेकर दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए मनोरंजक प्रोग्राम बनाए, उपहार देना भी उचित रहेगा। युवाओं की दोस्ती में और अधिक प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- बुखार तथा खांसी-जुकाम जैसी समस्याएं परेशान करेंगी। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें और प्राणायाम, एक्सरसाइज करना इसका उचित हल है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5 सिंह – पॉजिटिव- इस समय कहीं इन्वेस्टमेंट करने का प्लान है, तो समय अनुकूल है। और वह आपके लिए फायदेमंद भी साबित होंगा। किसी अनुभवी के मार्गदर्शन में आप अपने कार्यों का भी बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाएंगे। महिलाएं अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगी।
नेगेटिव- कुछ विवादित परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। मन में कोई अज्ञात डर भी आपको परेशान करेगा। हालांकि कोई नजदीकी मित्र या रिश्तेदार आपको इस समस्या से उबरने में आपकी मदद भी करेगा। कुछ समय खुद के अवलोकन में भी जरूर लगाए।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों को व्यवस्थित रखने के लिए छोटी से छोटी बारीकियों पर भी उचित ध्यान दें। मशीनरी आदि से जुड़े कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा। नौकरी में कोई दूरदराज की यात्रा का प्रोग्राम भी बन सकता है। जो कि भविष्य में लाभदायक साबित होगा।
लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी तथा समय हास परिहास में व्यतीत होगा। प्रेम जीवन में खुशी के पल आएंगे और नजदीकियां भी बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान बदलते वातावरण से अपना बचाव रखें। मेडिटेशन और योगा पर ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2 कन्या – पॉजिटिव- आज खुशनुमा दिन व्यतीत होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी मांगलिक गतिविधि को लेकर चर्चा रहेगी और सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेंगे। युवाओं को अपने किसी खास कार्य को लेकर अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा और कुछ नई जानकारियां भी हासिल होगी।
नेगेटिव- दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप ना करें और ना ही बिन मांगे सलाह दे। युवाओं को खुद को अपडेट रखने की जरूरत है। कोई भी मौका हाथ में आए, तो आलस की बजाय तुरंत उस पर अमल करें। कानूनी नियमों का पालन करना आपको मुश्किलों से बचाएगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ ना कुछ समस्या रहेगी। कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है। होटल रेस्टोरेंट आदि से संबंधित व्यवसाय मुनाफे में रहेंगे। उधार दिये हुए पैसे की आज वसूली भी संभव है। पार्टनरशिप में हिसाब-किताब की पारदर्शिता रखें।
लव- पति-पत्नी के आपसी प्रयासों से घर की व्यवस्था सुखद और शांतिपूर्ण रहेगी। प्रेम संबंधों में भी स्थायित्व रहेगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से एलर्जी जैसी दिक्कत रहेगी। पॉल्यूशन और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी , भाग्यशाली अंक- 1 तुला – पॉजिटिव- दिन खुशनुमा व्यतीत होगा। परिवार तथा खास मित्रों के साथ मनोरंजन संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी, जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। अगर प्रॉपर्टी खरीदने संबंधित कोई योजना बन रही है, तो पहले उसका वास्तु आदि द्वारा परीक्षण करवाना उचित रहेगा।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखना जरूरी है। आलस और लापरवाही आपको आपके लक्ष्य से भटका सकते हैं। इसलिए मन को संयमित रखें। घर के बड़े बुजुर्गों की राय पर अवश्य ध्यान दें। निश्चित ही आपको उचित समाधान मिलेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों में दिनभर व्यस्तता बनी रहेगी। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वालों को सरकारी गतिविधियों में सावधान रहने की जरूरत है। नौकरी पेशा लोगों को अपना लक्ष्य पूरा करने पर कोई प्रमोशन मिल सकता है। परंतु अपने प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी को हर किसी के समक्ष जाहिर ना करें।
लव- घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल भरा माहौल रहेगा। किसी सदस्य के विवाह संबंधी बातचीत भी बन सकती है।
स्वास्थ्य- डायबिटिक लोग लापरवाही ना करें। मेडिटेशन और व्यायाम अवश्य करें। मॉर्निंग वॉक को नियमित रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3 वृश्चिक – पॉजिटिव- आज कहीं से धन फायदा होने जैसी स्थिति बन रही है। घर की देखरेख और साज-सज्जा संबंधी कार्य में परिजनों के साथ विचार-विमर्श होंगे और किसी नतीजा पर भी पहुंचेंगे। प्रोफेशनल स्टडी के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों को एडमिशन मिल सकता है।
नेगेटिव- अजनबी व अपरिचित व्यक्तियों से व्यवहार करते समय सावधानी बरतें, आपके साथ कोई धोखा भी हो सकता है। इस समय बहुत ही धैर्य और संयम रखना जरूरी है। अगर किसी संबंधी के साथ मनमुटाव चल रहा है, तो आज बातचीत के जरिए उनमें सुधार हो जाएगा।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कुछ नई योजनाएं बनेगी। आपके अधिकतर व्यवसायिक कार्य फोन ओर संपर्कों के माध्यम से ही सब कार्य हो जाएंगे। जिससे आप व्यवसाय संबंधी अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अचानक से ही कोई शुभ सूचना मिलने के योग बन रहे हैं।
लव- परिवार में सुख-शांति रहेगी। जीवनसाथी के साथ मधुर पल व्यतीत होंगे। प्रेम प्रसंग बनेंगे। परंतु इन के साथ-साथ अपनी पढ़ाई और करियर पर भी ध्यान दें।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग सावधान रहें। नियमित चेकअप कराते रहें। परंपरागत इलाज लेना ज्यादा उत्तम है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8 धनु – पॉजिटिव- पारिवारिक तथा व्यक्तिगत गतिविधियों में तालमेल रहेगा। किसी अनुभवी व्यक्ति के माध्यम से भाइयों के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होगी और संबंधों में मधुरता आएगी। तथा पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से भी राहत मिलेगी।
नेगेटिव- दोपहर बाद कुछ समस्याएं भी रह सकती हैं। जमीन-जायदाद से जुड़े मामले में कुछ दिक्कतें आ, सकती हैं। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले उस पर गंभीरता से सोच-विचार अवश्य कर ले। किसी भी तरह का रिस्क ना लें। अपने स्वभाव में भी परिपक्वता लाना जरूरी हैं।
व्यवसाय- कारोबार में अगर कोई नया काम जोड़ने की प्लानिंग है तो उसे कार्य रूप देने का अनुकूल समय है। इस समय मार्केटिंग तथा प्रोडक्शन संबंधी कार्यों पर ज्यादा ध्यान दें। परंतु किसी अनजान व्यक्ति से व्यवसाय संबंधी बातों को शेयर करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऑफिस में आप अपना टारगेट आसानी से हासिल कर लेंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच आपसी समंजस बना रहेगा। घर में सकारात्मक वातावरण रहेगा। नव विवाहितों का कोई मनोरंजन प्रोग्राम बन सकता है।
स्वास्थ्य- अत्यधिक काम की वजह से कभी कभी थकान और कमजोरी महसूस करेंगे। उचित आराम भी ले तथा कुछ समय प्रकृति के साथ भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 1 मकर – पॉजिटिव- लाभदायक स्थिति बनी हुई है। दूसरों के सामने अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा। किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ मन की बात शेयर करने से सुकून मिलेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई अहम कार्य भी आज संपन्न होने की संभावना है। विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति एकाग्रता बनी रहेगी।
नेगेटिव- किसी को उधारी देने से परहेज करें। अन्यथा इससे संबंध भी खराब होंगे और पैसा भी वापस नहीं आएगा। युवाओं को अपने करियर के प्रति ध्यान देने की जरूरत है। पिता या पिता सम्मान किसी भी व्यक्ति के मान-सम्मान में कमी ना आने दे।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसमें सफलता मिलेगी और प्रतिस्पर्धा रखने वाले लोगों पर वर्चस्व भी रहेगा। अपने बाहर के संपर्कों को और अधिक मजबूत करें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों पर कुछ नए काम की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता बनाकर रखने में आपका सहयोग जरूरी है। बेकार के वाद-विवाद का असर परिवार की सुख-शांति पर भी पड़ेगा। प्रेम संबंधों में अपना समय खराब ना करें।
स्वास्थ्य- सिर दर्द व माइग्रेन की समस्या उठ सकती हैं। बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5 कुंभ – पॉजिटिव- अपनी व्यवस्थित दिनचर्या में से कुछ समय खुद के लिए निकल लेंगे और इससे आपको खुशी महसूस होगी। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में और अधिक मधुरता बढ़ेगी। किसी समारोह आदि में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।
नेगेटिव- पारिवारिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। दूसरों को भी अपनी कार्य क्षमता और इच्छा अनुसार काम करने की स्वतंत्रता देना आवश्यक है। पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर विवादित मामला बन सकता है। इसलिए गुस्से और आवेश में आने से बचें।
व्यवसाय- कोर्ट-कचहरी, कमीशन आदि से जुड़े व्यवसाय में समय अनुकूल बना हुआ है। कार्य क्षेत्र पर स्टाफ तथा सहयोगी पूरी मेहनत से आपके कार्यों को उचित अंजाम देंगे। होलसेल की व्यवसाय में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी।
लव- परिवार में चल रहे तनाव को बाहरी लोगों से शेयर ना करें। आपस में ही बैठकर मामला सुलझा ले तो उचित रहेगा। प्रेम संबंध सुखद रहेंगे।
स्वास्थ्य- सेहत संबंधी दिक्कतों को अनदेखा न करें। असंतुलित खानपान की वजह से पेट दर्द व गैस की वजह से परेशान रहेंगे।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7 मीन – पॉजिटिव- जो काम पिछले कुछ समय से रुका हुआ या अटका हुआ था, उसके पूरे होने के योग बन रहे हैं। आपकी योग्यता और प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी। अपने प्रतिद्वंद्वियों पर सफलता और विजय की प्राप्ति भी होगी।
नेगेटिव- विद्यार्थी हास परिहास व मनोरंजन आदि के बेकार काम में पड़कर अपनी पढ़ाई के साथ समझौता ना करें। पैसे के मामले में किसी पर भरोसा ना करना फायदेमंद रहेगा। राजकीय मामले में काम बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दें क्योंकि आपका मार्केटिंग व संपर्कों का दायरा पहले से और अधिक विस्तृत होने वाला है। आपको ऋण भी लेना पड़ सकता है परंतु फायदे के लिए ही होगा।
लव- घर-परिवार के सुख-सुविधाओं के प्रति आपकी प्राथमिकता रहेगी। परंतु बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना आवश्यक है।
स्वास्थ्य- सिर दर्द व अपच जैसी परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं। योग और व्यायाम का पूरा ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6