19 से 25 जुलाई के बीच राहु-केतु के कारण ग्रहण योग बन रहा है। इन दिनों में शनि की दृष्टि भी चंद्रमा पर पड़ेगी। जिससे विषयोग रहेगा। इन अशुभ योगों के प्रभाव से जॉब और बिजनेस मेंगलत फैसले, तनाव औरविवाद की स्थिति बन सकती है। अनजाना डर भीबना रहेगा। सितारों की अशुभ स्थिति का असरवृष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला और मीन राशि वाले लोगों पर पड़ेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार इन 6 राशि वाले लोगों को इस हफ्ते संभलकर रहना होगा। वहीं इन 7 दिनों में चंद्रमा पर गुरु और मंगल की दृष्टि भी पड़ने से 6 राशियों के लिए ये सप्ताह शुभ रहेगा। इस तरहमेष, कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों को इस हफ्ते सितारों का साथ मिल सकता है।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव – इस सप्ताह ग्रह स्थिति खर्च के साथ धन प्राप्ति के नये मार्ग प्रशस्त कर रही है। इसलिए एक नये जोश के साथ शुभ परिस्थितियों का लाभ उठाने के लिए तैयार हो जायें।
नेगेटिव – अभी प्रयासों में पूरी सफलता न मिलने के कारण कुछ तनाव महसूस करेंगे। जबकि परिस्थितियां आपके पक्ष में कार्य कर रही हैं। सिर्फ कुछ दिन धैर्य बनाकर रखने की जरूरत है। कोई भी काम होने में समय तो लगता ही है।
व्यवसाय – व्यवसायिक क्षेत्र में भी जो मेहनत कर रहे थे अब उनके फलीभूत होने का समय आ रहा हैं। आफिस में माहौल खुशनुमा रहेगा। जिस नये काम की योजना बना रहे थे वह काम भी गति पकड़ेगा।
लव – आपकी सफलता का असर आपके व्यक्तिगत जीवन में भी खुशहाली लायेगा। पति-पत्नी के संबंध प्रगाढ़ होंगे।
स्वास्थ्य – बदहजमी, गैस जैसी परेशानी महसूस होगी। खानपान का ध्यान रखें। लिवर का आराम दें।
वृष – पॉजिटिव – राशि स्वामी शुक्र राशि में ही विराजित होकर आपको सोच-समझकर ही कोई कार्य करने की प्रेरणा दे रहे हैं। साथ ही परिवार और समाज में मान-सम्मान बनाये रखने में भी शुभता प्रदान करते हैं। घर से संबंधित कोई रूका हुआ काम पूरा होने की संभावना है।
नेगेटिव – कई बार बहुत अधिक सोच-विचार करने के वजह से कई उपलब्धियां हाथ से निकल भी जाती है और कुछ योजनाएं गलत भी हो रही हैं। इन बातों का विशष ध्यान रखें कि कोई तनाव रहते समय कोई कार्य ना ही करें तो बेहतर है।
व्यवसाय – आप अपने कार्यालय संबंधित सभी कार्य उत्तम तरीके से पूरा कर पायेंगे और इसमें आपके सहयोगियों का पूरा सहयोग रहेगा। परन्तु बस इस बात का ध्यान रखना है कि आपका किसी बात पर अड़ना, आपके लिए ही दिक्कत पैदा कर सकता है।
लव – पति-पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी मधुरता आयेगी
स्वास्थ्य – दिमाग पर बहुत अधिक जोर देने की वजह से थकान और मांसपेशियों में खिंचाव संबंधी परेशानी हो सकती है। अतः समय-समय पर थोड़ा आराम करते रहें और योग व एक्सरसाईज पर भी ध्यान दें
मिथुन – पॉजिटिव – आपके स्वभाव की सौम्यता और सहजता किसी भी प्रकार की परिस्थिति को आपके पक्ष में कर रही है। अपने इस गुण को हमेशा ही ऐसे ही बनाये रखें। घरेलू माहौल को ठीक रखने में भी आपका सहयोग आवश्यक है।
नेगेटिव – कुछ समय से किसी संतान के नकारात्मक व्यवहार की वजह से कुछ तनाव चल रहा है। परन्तु थोड़ा सा समय उनके साथ व्यतीत करने अैर उनकी समस्याओं पर ध्यान देने से बच्चों को सुरक्षा की भावना प्रदान करेगा।
व्यवसाय – व्यवसायिक स्थल पर कार्यों में कुछ अवरोध आयेगा। परन्तु ये तात्कालिक ही है। इसलिए ज्यादा तनाव लेने की जरूरत नहीं है। नौकरीपेशा लोगों के ऊपर आजकल काम का बोझ बढ़ रहा है। परन्तु धैर्य बनाकर ही रखना होगा।
लव – जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग आपको संबल प्रदान करेगा। घरेलू मामलों में उनके साथ निर्णय लेना बेहतर रहेगा।
स्वास्थ्य – आपके मन और शरीर दोनों को आराम की आवश्यकता है। अतः काम से कुछ समय अपने लिए भी निकालें।
कर्क – पॉजिटिव – आपका सोच-विचारकर निर्णय लेना आपके लिए कुछ नये बाहरी संपर्कों में सकारात्मक संबंध बनायेगा। कोई महत्वपूर्ण समाचार मिलने से मन में प्रफुल्लता रहेगी। और किसी भी काम के नतीजे अधिक मात्रा में मिलेंगे।
नेगेटिव – घर में कोई वाद-विवाद जैसे हालात बनने के आसार बन रहे हैं। ये कोई प्रोपर्टी संबंधी विवादित मतभेद हो सकते हैं। कहीं पर पैसे का अनावश्यक खर्चा भी सामने आयेगा।
व्यवसाय – ध्यान रखें कि पारिवारिक समस्याओं का असर आपके व्यवसायिक स्थल पर भी पड़ने वाला है। बेहतर रहेगा कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय स्थगित ही रखें और वर्तमान में जो कार्य चल रहे हैं उन्हीं पर ध्यान दें।
लव – जीवनसाथी के साथ संबंधों में कुछ मनमुटाव उत्पन्न हो सकता है जिसकी वजह पारिवारिक समस्याएं ही रहेंगी। बेहतर रहेगा कि एक-दूसरे के मामले मेें हस्तक्षेप ना करके अपने-अपने काम में ध्यान दें।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ बहुत अधिक तनाव की वजह से सिर में भारीपन रह सकता है।
सिंह – पॉजिटिव – आप व्यक्तिगत कार्यों की बजाय अपनी आंतरिक शक्तियों को दोबारा समेटने में ध्यान लगायें। धन लाभ संबंधी कार्यों में कोई गति न पाकर कुछ खिन्नता रहेगी। परन्तु निराश होने की जरूरत नहीं है निकट भविष्य में सब ठीक हो जायेगा।
नेगेटिव – चचेरे भाई-बहनों से किसी प्रकार का विवाद हो सकता है। पैसे संबंधी किसी विवाद की संभावना है जिसका प्रभाव माता के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। आपका शांत रहना और किसी से न मिलना ही आपकी परेशानियों से मुक्ति का हल है।
व्यवसाय – अपना ध्यान अपने व्यवसाय पर लगायें। वर्तमान में जो काम चल रहे हैं उन्हीं पर ध्यान केन्द्रित रखें। कोई नया काम शुरू न करें। विरोधियों की गतिविधियों से आपको कोई हानि नहीं होने वाली।
लव – जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को बढ़ायेगा। अतः उनके निर्णयों को सर्वोपरि रखें। अभी धन संबंधी निर्णय उन्हें ही लेने देंगे तो उत्तम रहेगा।
स्वास्थ्य – मानसिक स्थिति कुछ डांवाडोल सी महसूस होगी। योग और मैडिटेशन का सहारा लें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
कन्या – पॉजिटिव – आप अपने अंदर कुछ आलस महसूस करेंगे लेकिन कुछ बदलाव भी आयेंगे और आपके काम स्वतः ही बनने शुरू होंगे। किसी संतान द्वारा कोई शुभ समाचार मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी।
नेगेटिव – आजकल आपका पूर्णरूप से ध्यान अपने ऊपर ही केन्द्रित है और दोस्तों के साथ ज्यादा समय व्यतीत करने के कारण परिवार पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। घर के बुजुर्ग को आपकी देखभाल की जरूरत है अतः उनका ध्यान रखें।
व्यवसाय – व्यवसायिक गतिविधियां अभी कुछ धीमी चल रही हैं। परन्तु पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में फायदा होगा। धन संबंधी लाभ के भी योग बने हुए हैं।
लव – जीवनसाथी के स्वभाव में कुछ उग्रता हो सकती है जिसका कारण आपका मनमौजी हो जाना है। अतः अपने साथ घर के सभी सदस्यों का भी ध्यान रखें जिससे घर का वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहेगा।
स्वास्थ्य – मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से सरवाईकल जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है। व्यायाम जरूर करें।
तुला – पॉजिटिव – किसी मांगलिक कार्य विवाह आदि के आयोजन की योजना बन सकती है। बुजुर्गों के आशीर्वाद लेना आपमें सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव करवायेगा। विशेष शुभ बात यह हो सकती है कि आपका कहीं रूका हुआ पैसा भी वापिस मिल सकता है।
नेगेटिव – किसी भी कार्य जैसे खरीददारी करते समय फिजूलखर्ची होने से दिक्कत हो सकती है। बेहतर है कि पहले बजट बना लें। लाॅटरी, जुआ, सट्टा आदि कार्यों से दूर रहें। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में ज्यादा मेहनत की जरूरत है।
व्यवसाय – व्यवसायिक स्थल पर कुछ ज्यादा मेहनत व रूकावट वाला दिन हो सकता है। परन्तु आप हिम्मत और साहस के बल पर अपने मनोबल को गिरने नहीं देंगे। किसी को पैसा आदि उधार न दें।
लव – दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। बड़े बुजुर्गों को आशीर्वाद और स्नेह आपके परिवार को खुशियां प्रदान करेगा। प्रेम संबंधों के कारण कोई मान-हानि हो सकती है। सावधान रहें।
स्वास्थ्य – कोई पुराना रोग उठ सकता है। मौसमी बीमारी का भी प्रभाव हो सकता है। अतः स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें।
वृश्चिक – पॉजिटिव – इस सप्ताह राशि स्वामी मंगल पंचम भाव में स्थित होकर लाभदायक परिस्थितियां बनायेगा। अतः समय की महत्ता को समझकर अपने कार्यों पर पूरा ध्यान दें। निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।
नेगेटिव – कभी-कभी अपने ऊपर अधिक विश्वास और मनमर्जी दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। अगर आप ये जान जायेंगे कि सब परेशानियों की वजह इस समय आप स्वयं ही हैं तो काफी हद तक परिस्थितियां संभल सकती है।
व्यवसाय – पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्य पूरे करने का उत्तम समय है। साथ ही शैक्षिक संस्थान और व्यक्तिगत संपर्क आपके लिए लाभदायक स्थितियां निर्मित करेंगे।
लव – जीवनसाथी कोई निर्णय न ले पाने की वजह से असहज महसूस करेंगे। आप उनका मनोबल बढ़ाये और उनके काम में सहयोग करें।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ अपने विचारों पर ध्यान देने की जरूरत है। सकारात्मक रहें।
धनु – पॉजिटिव – राशि स्वामी बृहस्पति का राशि में संचरण – हर काम के लिए विवेक और उत्तम सोेच प्रदान कर रहा है। ़आज बाहरी स्रोतों से किस तरह से अपना काम निकालना है इसका बखूबी निर्णय ले पायेंगे।
नेगेटिव – इस बात का ध्यान रखना है कि किसी भी काम को टालें नहीें। कभी-कभी आलस महसूस होने की वजह से काम से ध्यान हट सकता है। नजदीकी दोस्तों का सहयोग भी आपको मिलेगा।
व्यवसाय – मार्किटिंग संबंधी काम पूरे करने के लिए समय उत्तम है। भागदौड़ बनी रहेगी। किसी तरह के भी पेपर संबंधी काम आज कम्पलीट हो सकते हैं अतः समय का भरपूर फायदा उठायें।
लव – आपका अपने स्वभाव में नम्रता लाना आपके जीवनसाथी और पारिवारिक व्यक्तियों के साथ संबंध मधुर रखेगा। कुछ समय से चल रहे किसी विवाद का भी हल निकलेगा।
स्वास्थ्य – ज्यादा गर्म चीजों का सेवन करने की वजह से छाती व गले में जलन जैसी दिक्कत हो सकती है।
मकर – पॉजिटिव – इस सप्ताह आप काम के हर पहलू पर विचार करके फिर उस पर कार्य भी पूरी तन्मयता से करेंगे। ग्रह गोचर भी आपके इन गुणों को गति प्रदान कर रहा है। अपनी योजनाओं को अपने तक सीमित रखकर अपने कार्य पर ध्यान दें।
नेगेटिव – कभी-कभी आपके विचारों में कुछ शंकाएं उत्पन्न हो रही हैं जिसकी वजह से आप दूसरों के लिए कुछ परेशानी का कारण भी बन जाते हैं और आपके मान सम्मान को भी ठेस पहंुचती है।
व्यवसाय – गैर सरकारी काम आज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। और सिर्फ जरूरत है कि अपने काम को अपने तरीके से बिना किसी को बताये निपटाने की। भाग्य इस समय प्रबल है अतः इसका फायदा उठायें।
लव – आपसी संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में कुछ और समय देने की जरूरत है। कोई नकारात्मक निर्णय लेने से पहले सभी पहलूओं पर विचार कर लें।
स्वास्थ्य – आज कुछ शारीरिक ऊर्जा में कमीं महसूस करेंगे। ये बदलते मौसम की वजह से ही है इसलिए चिन्ता करने की जरूरत नहीं है।
कुम्भ – पॉजिटिव – आर्थिक मामलों में अप्रत्याशित सफलता मिलने से मन खुशरहेगा। रूके हुए या उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है।इसके लिए कोशिशकरें। भविष्य संबंधी योजनाओं को गंभीरता से लेने का समय है।
नेगेटिव – आप जिस कार्य को लेकर काफी समय से प्रयासरत थे उसमें किसी प्रकार की बाधा आने से मन में खिन्नता रह सकती है। परन्तु परेशान न होकर उस पर पुनः विचार करें और फोन पर बातचीत में समय व्यर्थ न करें।
व्यवसाय – व्यापार और कारोबार संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए समय उत्तम है। जिस कार्य को शुरू करने का प्लान करेंगे तोे यह कार्य भविष्य में फायदा देगा सिर्फ अधिक मेहनत करने की जरूरत है।
लव – अविवाहितों के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं और बात भी बन सकती है इसलिए अगर कोई रिश्ता आ रहा है तो उसे गंभीरता से लें।
स्वास्थ्य – आपकी मानसिक चिन्ताएं और तनाव कम होने से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परन्तु अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है।
मीन – पॉजिटिव – आप अपनी योजनाओं की कार्य प्रणाली में जो परिवर्तन ला रहे हैं वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आपके सभी कार्य समय पर पूर्ण होते जायेंगे। सिर्फ धन संबंधी कोई निर्णय लेते समय पुनः विचार अवश्य कर लें।
नेगेटिव – विद्यार्थी अपने स्वभाव में कभी गुस्सा और कभी चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। जिसका प्रभाव उनकी पढ़ाई पर भी पड़ सकता है। बेहतर यही है कि पुरानी नकारात्मक बातों को याद करने की बजाय वर्तमान पर ध्यान दें।
व्यवसाय – साझेदारी संबंधी व्यवसाय में आपको ही सारी व्यवस्था देखनी होगी। क्योंकि आपके पार्टनर या सहयोगी को कुछ अस्वस्थता के कारण आराम की जरूरत है। और वैसे भी आपका भाग्य आपका सहयोग कर रहा है।
लव – प्रेम संबंधों में आपके उग्र स्वभाव की वजह से कुछ भावनात्मक दिक्कत आ सकती है। अतः व्यवहार कोमल रखें ताकि मतभेद स्थापित न हों।
स्वास्थ्य – सरवाईकल या किसी प्रकार के इंफेक्शन की संभावना लग रही है। दिक्कत होने पर समय से इलाज करवा लें।