250 अंक ऊपर खुला डाउ जोंस, यूएस में कोरोना से 2.14 लाख लोगों की मौत; संक्रमित होने के बावजूद अस्पताल के बाहर नजर आए ट्रम्प

सोमवार को डाउ जोंस 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 250 अंक ऊपर खुला। नैस्डैक 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 99 अंक ऊपर और एसएंडपी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 28 अंक ऊपर खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 27933, नैस्डैक 11354 और एसएंडपी 3376 अंक पर कारोबार कर रहे थे।

सोमवार को दुनिया के ज्यादातर बाजारों में बढ़त का माहौल रहा। चीन का शंघाई कम्पोसिट 6 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ जबकि जापान का नेक्कई 282 अंक, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सैंग 308 अंक, भारत का निफ्टी 86 अंक और कोरिया का कोस्पी 30 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, इस समय मैक्सिको का IPC, यूके का FTSE, फ्रांस का CAC, जर्मनी का DAX और रूस का MICEX सभी बढ़त में कारोबार कर रहे हैं।

इस समय मैक्सिको का IPC, यूके का FTSE, फ्रांस का CAC, जर्मनी का DAX और रूस का MICEX सभी बढ़त में कारोबार कर रहे हैं।

शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था डाउ जोंस
शुक्रवार को डाउ जोंस 0.48 फीसदी यानी 134 अंक की गिरावट के साथ 27682 अंक पर बंद हुआ था। नैस्डैक 2.83 फीसदी यानी 327 अंक की गिरावट के साथ 11255 अंक पर और एसएंडपी 0.96 फीसदी यानी 32 अंक की गिरावट के साथ 3348 अंक पर बंद हुआ था।

अमेरिका: कोरोना से मौतों का आंकड़ा दो लाख 14 हजार के पार
worldometers वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 76 लाख 38 हजार 596 पर पहुंच गया। देश में अब तक 2 लाख 14 हजार 629 मौतें हो चुकी हैं जबकि 48 लाख 49 हजार 539 लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 3 करोड़ 54 लाख 64 हजार 018 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 2 करोड़ 66 लाख 71 हजार 115 मरीज ठीक हो चुके हैं। 10 लाख 42 हजार 901 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की लापरवाही

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प कुछ इस तरह से रविवार दोपहर वॉल्टर रीड अस्पताल के बाहर अपने समर्थकों का अभिवादन करते नजर आए।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प संक्रमित होने के बावजूद कोरोनावायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे। अपना इलाज जारी होने के बावजूद वह रविवार दोपहर वॉल्टर रीड अस्पताल के बाहर नजर आए। काली रंग की एसयूवी में ट्रम्प मास्क लगाकर पिछली सीट पर बैठे थे। उन्होंने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। ऐसा करने से पहले उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दी थी।
  • मास्क को लेकर गैर जिम्मेदारी दिखाने के कारण पहले से ही ट्रम्प से विपक्षी पार्टियां और हेल्थ एक्सपर्ट नाराज हैं। इलाज के बीच अस्पताल से बाहर निकलने पर उनकी एक बार फिर आलोचना हो रही है। विपक्षी डेमोक्रेट्स का कहना है कि ट्रम्प ने यह दिखाने की कोशिश की है कि वे संक्रमित होने के बावजूद बिल्कुल ठीक हैं।

बढ़त के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार

सोमवार को कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार खरीदारी रही। बीएसई 276.65 अंक ऊपर 38,973.70 पर और निफ्टी 86.40 अंक ऊपर 11,503.35 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में आईटी और मेटल शेयरों में शानदार तेजी रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 698 अंकों की तेजी के साथ 20,809 पर बंद हुआ है। विप्रो और टीसीएस के शेयरों में 7-7% से ज्यादा की बढ़त रही।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


नैस्डैक 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 99 अंक ऊपर और एसएंडपी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 28 अंक ऊपर खुला।