चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड विकेटकीपर बैटर उर्विल पटेल को स्क्वॉड का हिस्सा बना लिया है। उन्होंने इंजर्ड वंश बेदी की जगह ली। उर्विल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने रविचंद्रन स्मरण की जगह स्पिनर हर्ष दुबे को टीम में शामिल कर लिया। एंकल इंजरी के कारण बाहर हुए बेदी CSK के युवा विकेटकीपर बैटर वंश बेदी एंकल इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वे इस सीजन एक भी मैच नहीं खेल सके। गुजरात से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 26 साल के उर्विल 30 लाख रुपए की बेस प्राइस में उनकी जगह लेंगे। उर्विल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। चेन्नई ने बीच सीजन में उर्विल और आयुष म्हात्रे को ट्रायल्स के लिए बुलाया था। म्हात्रे को कप्तान ऋतुराज गायकवाड की जगह टीम में शामिल भी कर लिया गया, लेकिन उर्विल को अब जाकर जगह मिली। उर्विल इससे पहले 2023 में भी IPL टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, उन्हें तब एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका था। 28 गेंद पर शतक लगा चुके उर्विल ने पिछली सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 6 पारियों में 230 के स्ट्राइक रेट और 78.75 के औसत से 315 रन बनाए। उर्विल की टीम गुजरात नॉकआउट स्टेज में जगह नहीं बना सकी, लेकिन उन्होंने 6 ही मैचों में सबसे ज्यादा 29 छक्के लगा दिए। IPL मेगा ऑक्शन में उर्विल अनसोल्ड रहे, ऑक्शन के अगले ही दिन उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ इंदौर में 28 गेंद पर शतक लगा दिया। यह टी-20 में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे कम गेंदों पर शतक रहा। उन्होंने फिर टूर्नामेंट में 36 गेंद पर भी सेंचुरी लगाई। उर्विल अब तक 47 टी-20 में 170 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1162 रन बना चुके हैं। हैदराबाद का हिस्सा बने हर्ष दुबे IPL के प्लेऑफ स्टेज से लगभग बाहर सनराइजर्स हैदराबाद ने भी एक इंजरी रिप्लसमेंट की अनाउंसमेंट की। टीम में बैटर रविचंद्रन स्मरण की जगह स्पिनर हर्ष दुबे को शामिल किया गया। स्मरण खुद एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट बनकर स्क्वॉड का हिस्सा बने थे। अगले सीजन की तैयारी कर रहीं SRH-CSK चेन्नई IPL के 18वें सीजन से बाहर हो चुकी है। हैदराबाद भी टूर्नामेंट से लगभग बाहर ही है। इसी कारण दोनों टीमें अगले सीजन की तैयारी को देखते हुए नई टीम तैयार कर रही हैं। दोनों ही टीमों ने स्क्वॉड में रिप्लेसमेंट प्लेयर्स को शामिल किया। CSK तो 3 प्लेयर्स को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम का हिस्सा बना चुकी है, इनमें से म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को तो मैच खेलने का मौका भी मिल गया। चेन्नई के 3 मैच बचे हैं, ऐसे में संभव है कि उर्विल को भी मौका मिल जाए। ———————————————— क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… BCCI की नजर टेस्ट के फ्यूचर कैप्टन पर, इंग्लैंड दौरे पर गिल उप कप्तान हो सकते हैं बैटर शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय सिलेक्टर्स किसी युवा खिलाड़ी को उप कप्तान बनाना चाहते हैं, जो आगे चलकर टीम का कप्तान भी बने। IPL के मौजूदा सीजन के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह दौरा 20 जून से 31 जुलाई तक चलेगा। पढ़ें पूरी खबर