भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पद संभालने के 8 महीने बाद शनिवार काे अपनी नई टीम घाेषित की है। राम माधव, पी. मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडे को राष्ट्रीय महासचिव पद से हटाकर उनकी जगह नए चेहरों की जगह दी गई है। कर्नाटक से भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
वह पूनम महाजन की जगह लेंगे। तेजस्वी ने 2019 के लाेकसभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद को 3,31,192 वोट से हराकर जीत दर्ज कर चौंकाया था। वह मूल रूप से कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के रहने वाले हैं। बिहार विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी में इस बदलाव काे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ये बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
डॉ. रमन सिंह, वसुंधरा राजे सिंधिया, राधा मोहन सिंह, बैजयंत जय पांडा, रघुबर दास, मुकुल रॉय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, डॉ. भारती बेन शियाल, डीके अरुणा, एम चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी।