30 मार्च तक 5 राशियों के लिए अच्छा समय:धनु राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ेंगे, वृष और कर्क राशि को सितारों का साथ मिलेगा

24 से 30 मार्च तक चंद्रमा धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि में रहेगा। इस हफ्ते चंद्रमा पर सभी ग्रहों का असर पड़ेगा। जिससे वृष और कर्क राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। धनु राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ेंगे। कुंभ राशि वालों को नौकरी में नई संभावनाएं मिलेंगी। मीन राशि के लोगों को नौकरी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। इनके अलावा मेष राशि के नौकरीपेशा लोग इन सात दिनों में परेशान हो सकते हैं। वहीं, बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा ये हफ्ता … मेष – पॉजिटिव- इस सप्ताह आप अपनी कार्य करने की शैली और व्यवस्था में उचित परिवर्तन लाने का प्रयास करें। इससे पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियां आपकी सकारात्मक और संतुलित कार्यप्रणाली से काफी हद तक सुलझ जाएंगे। परिवार संबंधी दिक्कत में आपकी सलाह महत्वपूर्ण रहेगी।
नेगेटिव- भावनाओं में बहने से आपके कुछ निर्णय गलत भी हो सकते हैं। बेहतर होगा प्रैक्टिकल रहें तथा बेकार की बातों पर ध्यान ही ना दें। पेमेंट के लेनदेन करते समय सावधानी बरतें। थोड़ी सी लापरवाही किसी के साथ संबंधों में खटास ला सकती है।
व्यवसाय- कारोबार संबंधी दिक्कतें रहेंगी। जल्दी ही परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी, इसलिए अपने कार्यों के प्रति पूरी तरह एकाग्र चित्त रहें। नौकरी पेशा लोगों को अपनी ऑफिस की व्यवस्था मनोनुकूल न होने की वजह से तनाव रहेगा।
लव- पति-पत्नी के आपसी सामंजस्य से घर में सुखद वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- पैरों में दर्द और सूजन की समस्या बढ़ सकती है। अपनी नियमित जांच करवाएं तथा बेहतर इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8 वृष – पॉजिटिव- इस समय ग्रह गोचर अनुकूल बना हुआ है। आपकी योग्यता व क्षमता खुलकर लोगों के सामने जाहिर होने वाली है। युवा वर्ग अपने भविष्य संबंधी योजनाओं को लेकर गंभीर रहें। निश्चित ही उचित सफलता मिलेगी। घर में कोई धार्मिक आयोजन संबंधी योजना भी बन सकती है।
नेगेटिव- सप्ताह के अंत में परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल रह सकती हैं। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें, अकारण ही लोग आपके खिलाफ हो जाएंगे। साथ ही अपनी आर्थिक स्थिति का भी ध्यान रखें। कहीं भी निवेश करना उचित नहीं होगा।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी किसी भी नए कार्य की शुरुआत को करने से पहले उचित प्रारूप अवश्य बना लें, तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। हालांकि मशीनरी, स्टाफ आदि से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियां उठ सकती हैं। आपकी गंभीरता और संजीदगी से उस पर काम करना परेशानियों से निकाल देगा।
लव- परिवार में अनुशासन रखें। दांपत्य जीवन में चली आ रही गलतफहमियां समाप्त हो जाएंगी तथा संबंध अच्छे हो जाएंगे।
स्वास्थ्य- कुछ सुस्ती और आलस हावी रहेगी। इस समय वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएं। चोट आदि लगने की संभावना है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9 मिथुन – पॉजिटिव- किसी भी कार्य को सोच-समझकर करने से इस सप्ताह बेहतरीन सफलता मिलेगी। प्रभावशाली संपर्क बनेंगे और बेहतर जानकारियां मिलेंगी। युवा वर्ग अपना काम निकलवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। धार्मिक क्रियाकलापों में भी व्यस्तता रहेगी।
नेगेटिव- विपरीत परिस्थिति बन सकती है। घबराने के बजाय समाधान ढूंढें। व्यर्थ के कार्यों में समय व्यतीत होगा। मन में तरह-तरह की शंकाएं उठेंगी। अपनी सामर्थ्य से ज्यादा लोन या ऋण लेने का प्रयास न करें। बच्चों की गतिविधियों पर भी उचित नजर रखना जरूरी है।
व्यवसाय- प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में बड़ी डील हो सकती है। युवाओं की करियर से जुड़ी समस्याओं का निराकरण होगा। कार्य कुशलता में भी वृद्धि होगी। पैसा फंसा है तो तकाजा करने पर हासिल हो सकता है। नौकरी में किसी सम्मेलन अथवा कांफ्रेंस में जाने का निमंत्रण मिलेगा।
लव- परिवार जनों के बीच उचित सामंजस्य रहेगा। घर में मेहमानों की आवाजाही सबको सुख और खुशी प्रदान करेगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार का असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। बेहतर होगा कि अपनी क्षमता के अनुसार ही मेहनत करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2 कर्क – पॉजिटिव- राजनैतिक अथवा सामाजिक संपर्कों का दायरा विस्तृत करें। इस सप्ताह भाग्य आपके पक्ष में है। कोई राजनैतिक उपलब्धि प्राप्त हो सकती है। जिससे समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा, साथ ही आय में भी वृद्धि होगी। सगे संबंधियों का सहयोग और स्नेह अभी आप पर बना रहेगा।
नेगेटिव- अचानक कोई ऐसा खर्चा सामने आ सकता है कि जिस पर कटौती करना संभव नहीं होगा और इससे आपका मासिक बजट गड़बड़ा जाएगा। सावधान रहें क्योंकि इस चिंता का असर आपकी सुकून और नींद पर पड़ सकता है। हालांकि किसी मित्र की सहायता से आपकी समस्या का समाधान निकलेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों में गति आने से व्यस्तता बढ़ जाएगी। मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय लाभदायक स्थिति में रहेंगे। कोई शुभ व महत्वपूर्ण यात्रा संपन्न होने की संभावना है। नौकरी में किसी वजह से प्रमोशन रुक सकता है, इसलिए सावधान रहें।
लव- आपकी उपलब्धियों की वजह से परिवार के लोग खुशी महसूस करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका को मुलाकात का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- वायु विकार और जोड़ों के दर्द सबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है। तली हुई चीजों का सेवन करने से बचें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8 सिंह – पॉजिटिव- बहुत दिनों बाद घर में नजदीकी संबंधियों के आगमन से खुशनुमा माहौल रहेगा। किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार-विमर्श के उचित नतीजे निकलेंगे। प्रोफेशनल स्टडी के लिए प्रयासरत युवाओं को सफलता मिलेगी। इस समय अपने करियर और पढ़ाई पर बहुत अधिक ध्यान देना उन्हें सफल बनाएगा।
नेगेटिव- फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना जरूरी है। कोई नकारात्मक प्रवृत्ति का व्यक्ति आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। कृपया रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास न करें।
व्यवसाय- इस सप्ताह व्यवसाय में कुछ कड़े और महत्वपूर्ण फैसले लेने की जरूरत है। कार्य विस्तार संबंधी योजनाओं में कुछ हल्की फुल्की परेशानियां आएंगी, लेकिन समय रहते समाधान भी मिल जाएगा। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने से कर्मियों की मदद से अपने टारगेट को हासिल करने में सक्षम रहेंगे।
लव- घर परिवार तथा कारोबार के बीच बेहतर तालमेल बना रहेगा। पारिवारिक वातावरण सुखद और व्यवस्थित रहेगा।
स्वास्थ्य- ज्यादा मेहनत की वजह से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। आराम करना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 9 कन्या – पॉजिटिव- इन दिनों आपका आशावादी व कर्म प्रधान सोच रखना आपके व्यक्तित्व में निखार ला रहा है। साथ ही घर के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद और सहयोग से आपके भाग्य को और अधिक बल मिल रहा है। किसी भी कार्य को करने से पहले आप पूरी तरह सोच-विचार कर लें, आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद बढ़ सकता है। पुलिस संबंधी कार्यवाही होने की आशंका है। पैतृक संबंधी कोई मामला चल रहा है, तो उसे अभी स्थगित रखें। बच्चे अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाह न बनें।
व्यवसाय- इंश्योरेंस और बीमा कंपनी संबंधी व्यवसाय में फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं। लोन लेने की सोच रहे हैं, उस पर एक बार फिर विचार-विमर्श कर लें। नौकरी के किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के दबाव के कारण तनाव हो सकता है।
लव- जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव रह सकता है। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय घर के लिए निकालना अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ बदलते मौसम से अपने आप को सुरक्षित रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6 तुला – पॉजिटिव- किसी संबंधी के साथ चल रही गलतफहमी इस सप्ताह दूर होगी। संबंधों में मधुरता आएगी। धार्मिक क्रियाकलापों में आप का अधिकतर समय व्यतीत होगा और आपके मन और तन दोनों प्रफुल्लित रहेंगे। जिससे आपकी पर्सनैलिटी में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
नेगेटिव- कभी आपका गुस्सा और जिद दूसरों के लिए परेशानी का कारण भी बन जाता है। अपनी नकारात्मक आदतों पर काबू पाने से आप समस्या से बच जाएंगे। बच्चों के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें उनका मार्गदर्शन भी करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में बनते कामों में रुकावटें आ सकती हैं। बदलाव या नए कार्य संबंधी कोई योजना है, तो उसे स्थगित ही रखें। ऑफिस किसी सहयोगी के साथ मनमुटाव होने पर सहज रहें। इससे आप कोई भी निर्णय लेने में सक्षम होंगे।
लव- घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। आपने प्रेम संबंध में वादा किया है, तो उसे जरूर निभाएं।
स्वास्थ्य- तनाव, थकान से राहत पाने के लिए मेडिटेशन, योगा जरूर करें। इसका असर आपकी नींद पर भी पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2 वृश्चिक – पॉजिटिव- इस सप्ताह किसी समारोह अथवा सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण मिलेगा। आप अपने विचारों को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित भी करेंगे। इस समय ग्रह स्थिति में कुछ बदलाव आ रहा है। खुले दिल से इस बदलाव को स्वीकार करें, यह आपके लिए सकारात्मक रहेगा।
नेगेटिव- अनावश्यक खर्चों पर कंट्रोल रखना जरूरी है। दिनचर्या व्यवस्थित रखना भी आवश्यक है। अभिमान और अति आत्मविश्वास जैसी स्थिति आपके बनते कामों में रुकावट डाल सकती हैं। सहज और सरल स्वभाव रखें। अपने कार्य में मग्न रहें।
व्यवसाय- व्यवसाय में मैनेजमेंट तथा कर्मचारियों के बीच उचित तालमेल बनाकर रखें। मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी कार्यों को फिलहाल स्थगित करना उचित है। वर्तमान गतिविधियों में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी। आर्थिक दृष्टि से भी उचित रहेगी।
लव- वैवाहिक संबंधों में आपसी सामंजस्य का अभाव रहेगा। प्रेम संबंध में आपको धोखा मिल सकता है। थोड़ा सचेत रहें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अत्यधिक थकान और तनाव का प्रभाव आपकी कार्य क्षमता को प्रभावित कर सकता है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3 धनु – पॉजिटिव- अनुभवी और सकारात्मक लोगों के सानिध्य में कुछ समय जरूर दें। उनके अनुभव आपके लिए मददगार रहेंगे। विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता मिलेगी। आय के साधनों में वृद्धि होगी। कुछ समय से चल रही समस्या का उचित समाधान मिलेगा।
नेगेटिव- बच्चों को पढ़ाई संबंधी उचित परिणाम न मिलने से तनाव की स्थिति रह सकती है। दूसरों की बातों में ध्यान न देकर अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें। मनोबल बढ़ेगा। कोई कोर्ट केस संबंधी मामला अगर चल रहा है, तो उस पर बहुत सावधानी से कार्य करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में पिछले कुछ समय में जो परिवर्तन किए हैं, उसका उचित परिणाम हासिल होने वाला है। कार्य क्षेत्र में आपका वर्चस्व बना रहेगा। लाभदायक स्थितियां दस्तक दे रही हैं। अत्यधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता है। ऑफिस का माहौल सुखद रहेगा।
लव- प्रेम संबंधों को विवाह में बदलने के लिए योजनाओं में व्यवधान आ सकते हैं। परिवार को मनाने में आप सफल भी रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होना उचित नहीं है। गलत खानपान की वजह से पेट खराब रह सकता है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2 मकर – पॉजिटिव- इस सप्ताह व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रुचि संबंधी कार्यों के लिए समय निकाल लेंगे। जिससे आप अपने आपको तनाव मुक्त तथा ऊर्जावान महसूस करेंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति भी आपका रुझान रहेगा। विद्यार्थियों को अपने किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने से मानसिक शांति मिलेगी।
नेगेटिव- किसी को ऋण देने संबंधी फैसले लेने वाले हैं, तो स्थगित रखने में भलाई है। कुछ विरोधी आपके लिए परेशानियों का कारण बन सकते हैं। उनकी गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। दूसरों पर विश्वास करने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता व योग्यता से निर्णय लेना ज्यादा उचित रहेगा।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र और कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखें। आपकी उपस्थिति और अनुशासन रखने से ही टारगेट पूरे हो पाएंगे। काम में बदलाव संबंधी कोई महत्वपूर्ण फैसला भी लेना पड़ सकता है। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह का अनुसरण करना फायदेमंद साबित होगा।
लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। व्यवसाय की टेंशन को घर पर हावी ना होने दें।
स्वास्थ्य- थकान की वजह से कमजोरी महसूस हो सकती हैं। काम के बीच आराम लेना भी अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6 कुंभ – पॉजिटिव- इस सप्ताह अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन और सलाह को जरूर आत्मसात करें। कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच जो गिले-शिकवे चल रहे थे, वह किसी की मध्यस्थता से हल हो सकते हैं। कोई यात्रा भी संभव है।
नेगेटिव- कोई भी व्यक्तिगत निर्णय लेते समय दिल की बजाय दिमाग से काम लें। भावनाओं में आकर अपना नुकसान कर सकते हैं। पड़ोसियों या किसी अनजान व्यक्ति के साथ मतभेद में न उलझें। व्यर्थ परेशानी बढ़ सकती है।
व्यवसाय- व्यक्तिगत व्यस्तता की वजह से व्यवसाय पर उचित समय नहीं दे पाएंगे। कार्यक्षेत्र मे गतिविधियों पर भी नजर रखना जरूरी है। ध्यान रखें। किसी अन्य व्यक्ति की वजह से कर्मचारियों के बीच फूट पैदा हो सकती हैं। नौकरी में नई संभावनाएं मिलेंगी। कार्यभार भी बढ़ेगा।
लव- वैवाहिक जीवन में उचित सामंजस्य बनाकर रखें। बच्चों की किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी रह सकती है। परिस्थितियों को संभालें।
स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन और खांसी, जुकाम जैसी परेशानी बढ़ेगी। बदलते मौसम की वजह से अपना खानपान व्यवस्थित रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3 मीन – पॉजिटिव- घर को नया लुक देने की योजना बन रही है, तो किसी इंटीरियर की सलाह अवश्य लें। फाइनेंस संबंधी फैसले उचित रहेंगे। युवा वर्ग अपनी किसी दुविधा के दूर होने से राहत महसूस करेंगे। किसी समारोह में जाने का निमंत्रण मिलेगा।
नेगेटिव- बुरी संगत से दूर रहें और किसी भी तरह का लेन-देन न करें। विवादित जमीन-जायदाद संबंधी मामलों को निपटाने में कुछ परेशानियां आएंगी। सफलता मिलेगी। बिना मतलब किसी से भी उलझना उचित नहीं है।
व्यवसाय- इस सप्ताह व्यवसाय संबंधी कोई भी रिस्क लेना फायदेमंद रहेगा। अपने विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। कारोबारी विस्तार संबंधी कोई योजना भी हाथ में आ सकती है। नौकरी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप पर आ सकती है।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। बच्चों की तरफ से भी कोई सुखद समाचार मिल सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। अपनी नियमित जांच अवश्य करवाएं। मौसम के बदलाव संबंधी परेशानियों से अपना बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1