4 नवंबर का राशिफल:मकर राशि वालों के रुके कामों में तेजी आएगी, मिथुन और कुंभ राशि वालों के बिजनेस में तरक्की वाला दिन रहेगा

4 नवंबर, सोमवार को मानस और पद्म नाम के शुभ योग बन रहे हैं। जिससे मिथुन राशि वालों के लिए आर्थिक नजरिये से दिन बहुत अनुकूल रहेगा और बिजनेस में उन्नति के मौके मिलेंगे। तुला राशि वालों के लिए अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी। धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है। मकर राशि वालों के रुके कामों में तेजी आएगी। बिजनेस में अच्छे मौके मिलेंगे, जो आर्थिक नजरिये से बहुत फायदेमंद होंगे। पैसा निवेश करने के लिहाज से कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। बिजनेस में फायदेमंद और तरक्की वाला दिन है। कर्क राशि वालों के लेनदेन में आज गलतियां होने की आशंका है। मीन राशि के लोग जोखिम भरे कामों में समय और पैसा खराब न करें, नुकसान होने की आशंका है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- आप अपने में आत्मविश्वास महसूस करेंगे और सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे। परिवार से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में वरिष्ठ लोगों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। कोई मनोरंजक यात्रा का प्लान भी बनेगा।
नेगेटिव- किसी भी विपरीत परिस्थिति में नकारात्मक होना ठीक नहीं है। स्वभाव में सहजता और सौम्यता रखना आपको निर्णय लेने में सहायक रहेगा। बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देना तथा उनका मार्गदर्शन करना उनके मनोबल को बढ़ाएगा।
व्यवसाय- बिजनेस में सिद्धांतों से समझोता करने से मान-हानि की आशंका है। नौकरी-बिजनेस में माहौल अनुकूल रखने के लिए प्रभावशाली इंसान की मदद जरूर लें। कोई ऑफिशियल मीटिंग भी लाभदायक रहेगी।
लव- दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों को भी विवाह हेतु पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है।
स्वास्थ्य- असंतुलित आहार की वजह से बदहजमी और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती हैं। व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7 वृष – पॉजिटिव- किसी खास विषय को लेकर प्लानिंग बन रही हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी। सिर्फ खुद को अपडेट रखने की जरूरत है। किसी पड़ोसी के साथ विवादित मामला अटका हुआ है तो आज उसे सुलझाने का मौका मिलेगा। आपका रहन सहन व बोलचाल का प्रभावशाली तरीका लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करेगा।
नेगेटिव- अपनी उपलब्धियों का ज्यादा बखान ना करें। ध्यान रखें कि आपकी उपलब्धियों की वजह से कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग जलन की भावना रख सकते हैं। अगर इलैक्ट्रिसिटी से संबंधित कोई समस्या है तो उसे समय रहते ठीक करवा ले।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में हर काम अपनी देखरेख में करवाए। नए ऑर्डर मिलने की संभावना है। कानूनी दांवपेच में अनुभवी व्यक्ति की मदद लेना जरूरी है। लोन लेने की कोशिश कर रहे हैं, तो काम बन जाएगा। नौकरीपेशा लोगों को ओवरटाइम करना पड़ सकता है।
लव- मेहमानों के आगमन से घर में खुशी बना माहौल रहेगा। संतान प्राप्ति के इच्छुक लोगों को शुभ सूचना मिल सकती है।
स्वास्थ्य- पैर और घुटनों में दर्द जैसी शिकायत रहेगी। उत्तम आहार लें तथा योगा और व्यायाम में भी कुछ समय व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8 मिथुन – पॉजिटिव- आर्थिक नजरिये से दिन बहुत अनुकूल रहेगा। अपने व्यक्तिगत कार्य को सलीके तथा व्यवस्थित रूप से करने से जल्दी ही लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। घर से संबंधित जिम्मेदारियों को बहुत ही संजीदगी और गंभीरता से अंजाम देंगे। संतान की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
नेगेटिव- घर के वरिष्ठ लोगों के मान सम्मान का ध्यान रखें। किसी खास व्यक्ति द्वारा आपकी आलोचना होने से मन आहत होगा। बेहतर होगा कि खुद को व्यस्त ही रखें। मन की शांति के लिए किसी एकांत अथवा आध्यात्मिक स्थल पर कुछ समय व्यतीत करना आपको सुकून देगा।
व्यवसाय- कारोबार में उन्नति के अवसर मिलेंगे। कुछ नई गतिविधियों की तरफ भी ध्यान केंद्रित होगा। रुपए-पैसे के मामले में किसी भी प्रकार का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें। महिलाओं से संबंधित व्यवसाय में लाभ की स्थिति रहेगी। ऑफिशियल गतिविधियां भी व्यवस्थित रहेंगी।
लव- जीवन साथी के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों में और अधिक मधुरता लाएगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए भी अच्छा रिश्ता आने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य- संतुलित आहार-व्यवहार से कुछ समय से चल रही किसी शारीरिक परेशानी से राहत मिलेगी। और आप स्वयं को ऊर्जावान तथा तंदुरुस्त महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 4 कर्क – पॉजिटिव- स्वास्थ्य संबंधी समस्या में सुधार आने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और अपने कार्यों पर भी ध्यान दे पाएंगे। मार्केटिंग तथा विदेशी संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें, फायदेमंद रहेगा। किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह से संबंधित रिश्ता आ सकता है।
नेगेटिव- किसी भी अनिर्णय की स्थिति में घर के बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें। जल्दबाजी और भावनाओं में आकर किसी से भी कोई वादा ना करें, क्योंकि निभाना मुश्किल होगा। फिजूलखर्ची से दूर रहे तथा उचित बजट बनाकर चलें।
व्यवसाय- व्यवसाय में आज किसी भी नए कार्य में दिलचस्पी न लें, क्योंकि उचित समय न दे पाने की वजह से दिक्कतें आएंगी। इस समय लेन-देन को लेकर भी गलतियां हो सकती हैं। रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है।
लव- घर-परिवार का वातावरण सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ वर्तमान वातावरण से अपना बचाव रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 6 सिंह – पॉजिटिव- कुछ नया सीखने की ललक रहेगी, जिससे रोजमर्रा की थकान भरी दिनचर्या से राहत भी मिलेगी। आज अधिकतर समय धार्मिक तथा सामाजिक संबंधी सहयोगात्मक कार्य में व्यतीत होगा। गुप्त विद्याओं के प्रति भी आपका विशेष रुझान बढ़ रहा है।
नेगेटिव- परिजन से कोई वाद विवाद चल रहा है तो उनको दूर करने के लिए आपको ही बहुत अधिक प्रयास करने होंगे। हालांकि अत्यधिक व्यस्तता के कारण आप अपने व्यक्तिगत तथा पारिवारिक कार्यों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे। किसी बच्चे की कोई नकारात्मक गतिविधियां आपको चिंता में भी डाल सकती हैं।
व्यवसाय- कामकाज में फोकस रहने से उसके बेहतर नतीजे भी मिलेंगे। आज अपने कुछ नजदीकी और विश्वसनीय मित्रों के साथ अपने व्यवसाय में विस्तार से संबंधित विचार-विमर्श अवश्य करें। आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नए प्रोजेक्ट के लिए कर रहे हैं तो अभी कुछ दिन और इंतजार करें।
लव- पारिवारिक व्यवस्था को लेकर कुछ विवादित स्थिति बनेगी। समय रहते गलतफहमियों को सुलझाने से संबंधों में पुनः मधुरता आ जाएगी।
स्वास्थ्य- शारीरिक थकान की वजह से कमजोरी महसूस होगी। जिसकी वजह से आप पर आलस और सुस्ती हावी हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1 कन्या – पॉजिटिव- अपने व्यक्तित्व और कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने हेतु किए गए प्रयासों के प्रभाव दिखेंगे और इससे आपको सामाजिक तथा पारिवारिक सराहना भी मिलेगी। मित्रों से सकारात्मक बातचीत होगी। संबंधों में भी नज़दीकिया आएंगी।
नेगेटिव- आलस और सुस्ती जैसी नकारात्मक बातें अपने ऊपर हावी ना होने दें। यह समय अत्यधिक मेहनत और प्रयासों का है। युवा वर्ग दोस्तों के साथ ज्यादा चैटिंग और गपशप में समय व्यर्थ ना करें तथा अपने कार्यों पर ध्यान दें।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव रहेंगे। फिर भी किसी प्रभावशाली इंसान का योगदान आपके लिए कुछ उपलब्धियां बना सकता है। सरकारी सेवारत लोगों का अपने कार्यों के प्रति बेहतर योगदान रहेगा। उच्चाधिकारियों का भी उचित सहयोग मिलेगा।
लव- वैवाहिक संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी। प्रेमी-प्रेमिका के लिए डेटिंग के अवसर बनेंगे।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव लेने की वजह से सिर दर्द, एसिडिटी की परेशानी बढ़ेगी। मेडिटेशन, योगा आदि इसका उचित हल है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3 तुला – पॉजिटिव- परिस्थितियां अनुकूल है। दिन की शुरुआत में ही पूरी दिनचर्या की रूपरेखा बना लें। इससे आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे। व्यवहारिक दृष्टिकोण रखें। जो लोग आपके खिलाफ थे, उनकी नाराजगी दूर होगी और वह आपके पक्ष में आएंगे।
नेगेटिव- किसी भी विकट परिस्थिति में घबराने की बजाय उसका समाधान ढूंढे। किसी अप्रिय व्यक्ति के घर में आगमन से वातावरण नकारात्मक हो सकता है। इस तनाव का असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह व सहयोग जरूर लें।
व्यवसाय- बिजनेस से संबंधित अहम कार्य को समय रहते निपटाना ठीक रहेगा। कार्यस्थल पर अभी किसी भी तरह का बदलाव करना उचित नहीं है। व्यवसायिक निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ मनमुटाव की स्थिति बन सकती हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण व्यवस्थित रहेगा। प्रेम संबंधों में कुछ संदेहात्मक स्थिति बन सकती है। किसी मित्र के मिलने से पुरानी यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम, पॉल्यूशन आदि से अपना उचित बचाव करें। त्वचा संबंधी कोई एलर्जी परेशान कर सकती है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8 वृश्चिक – पॉजिटिव- आज की दिनचर्या व्यवस्थित करने में कुछ मेहनत रहेगी, लेकिन आप उसके उचित परिणाम जरूर हासिल कर लेंगे। परिवार जनों का सहयोग भी मिलेगा। किसी सामाजिक संस्था के साथ जुड़ना और सहयोग करना आपको आत्मिक खुशी देगा। संपर्कों तथा सामाजिक सक्रियता का दायरा बनाने से खास जानकारियां में मिलेंगी।
नेगेटिव- दोपहर बाद आपको किसी निकट संबंधी के लिए फाइनेंस संबंधी मदद भी करनी पड़ सकती है। भावनाओं में आकर कोई भी निर्णय ना लें। कभी-कभी आपकी शंकालु प्रवृत्ति दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। संतान की पढ़ाई से संबंधित कोई समस्या अभी बनी रहेगी।
व्यवसाय- बिजनेस में दिक्कतें रहेंगी। अपनी रणनीति को दूसरों के सामने जाहिर करेंगे तो हानि निश्चित है, हालांकि बिजनेस में नए ऑर्डर मिलेंगे, लेकिन सोशल मीडिया और नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ दूरी बनाकर रखें। विदेश जाने के इच्छुक लोगों को अभी कुछ इंतजार करने की जरूरत है।
लव- पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति विश्वास संबंधों को मजबूत बनाकर रखेगा। कुछ मनोरंजक प्रोग्राम भी बनेंगे।
स्वास्थ्य- तनाव से बचने के लिए लोगों के साथ मेलजोल रखे और ध्यान और मेडिटेशन अवश्य करें। उचित आहार भी ले।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1 धनु – पॉजिटिव- संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे जुड़े फैसले लेने के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल है। घर की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आप कुछ सकारात्मक बदलाव लाने पर भी विचार करेंगे। युवाओं को कोई नया अवसर मिले तो तुरंत उस पर कार्य करें।
नेगेटिव- कोई विपरीत परिस्थिति आने पर अपना आपा ना खोए। स्वभाव में सहजता और सौम्यता रखना आपको निर्णय लेने में सहायक रहेगा। बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देना जरूरी है। कहीं भी वार्तालाप करते समय शब्दों का चयन बहुत ही सोच-समझकर करना चाहिए।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में कोई भी निर्णय लेते समय अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें तथा कोई भी डील बहुत ही सावधानी से करें, थोड़ी सी असावधानी या गलती का बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। नौकरी से जुड़े लोग अपनी उचित कार्यप्रणाली से अफसरों को प्रसन्न कर पाएंगे।
लव- घर में धार्मिक आयोजन संबंधी रूपरेखा बनेगी। प्रेम संबंधों को भी विवाह हेतु पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम के नकारात्मक प्रभाव का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। व्यवस्थित और संयमित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1 मकर – पॉजिटिव- कोई भी काम प्लानिंग से करना तथा सकारात्मक सोच रखना आपकी कार्य क्षमता को और अधिक बेहतर बनाएगा। रुके हुए कार्यों में गति आएगी। संतान प्राप्ति के लिए इच्छुक लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। नजदीकी संबंधियों के साथ मेल-मुलाकात भी होगी।
नेगेटिव- अपने स्वभाव में धैर्य और शांति बनाए रखें, अति आत्मविश्वास आपके लिए नुकसानदायक हो सकता हैं। यह समय आलस को त्याग कर ऊर्जावान रहने का है। किसी को भी पैसा उधार देने से पहले उसके वापसी सुनिश्चित कर ले। युवा वर्ग अपने करियर के प्रति सजग रहें।
व्यवसाय- कारोबार में नए और शुभ अवसर मिलेंगे, जो की आर्थिक दृष्टि से बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे। पब्लिक डीलिंग, ग्लैमर आदि से जुड़ी व्यवसाय में कुछ सावधानी बरतनी की जरूरत है। बीमा एजेंट अपना टारगेट पूरा करने में सक्षम रहेंगे। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी।
लव- विवाहित जीवन खुशनुमा रहेगा। परंतु लव लाइफ में कुछ तनाव की स्थिति बनेगी। विश्वास बनाकर रखना आवश्यक है।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक थकान से राहत पाने के लिए कुछ समय अपने मन मुताबिक तरीके से भी जरूर व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1 कुंभ – पॉजिटिव- प्रियजनों से मुलाकात होगी। दैनिक गतिविधियों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी हिस्सा लेना आपको और अधिक सकारात्मक बनाएगा। पैसा निवेश करने के लिए अच्छा समय है। इससे संबंधित कोई भी कार्य करने से अनुभवी व्यक्तियों से विचार-विमर्श अवश्य करें।
नेगेटिव- अपने किसी कार्य को पूरा करने के लिए दोस्तों की मदद लेनी पड़े, तो हिचकिचाए नहीं। माता-पिता तथा वरिष्ठ व्यक्तियों का मान-सम्मान अवश्य बनाकर रखें। अधिकतर काम घर में ही रहकर निपटाने की कोशिश करें। क्योंकि आज घर के बाहर किसी के साथ कहा-सुनी हो सकती है।
व्यवसाय- व्यवसाय में कामकाज के प्रति और अधिक मेहनत बढ़ानी होगी। कोई भी बड़ा सौदा करते समय उसके फायदे-नुकसान के बारे में जरूर सोच-विचार करें, हालांकि किसी खास इंसान से मुलाकात और उसकी सलाह आपके बिजनेस के लिए बहुत फायदेमंद और तरक्की दायक रहेगी।
लव- घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। परंतु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के साथ मेलजोल रखते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें, अन्यथा बदनामी हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- किसी तरह के इंफेक्शन अथवा एलर्जी की समस्या से परेशान रहेंगे। परंपरागत तरीके के इलाज को विशेष महत्त्व दें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3 मीन – पॉजिटिव- घर के वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन आपके लिए आशीर्वाद रहेगा। आप अपनी क्षमता के अनुसार कार्य को अंजाम देने में भी सफल रहेंगे। अपने अंदर सकारात्मकता और खुशी महसूस करने के लिए कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी व्यतीत करना जरूरी है।
नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ किसी भी बात को लेकर वाद-विवाद में ना पड़े, इस वजह से आपकी कार्य क्षमता प्रभावित होगी। किसी करीबी संबंधी का स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण बन सकता है। अपने चिड़चिड़ापन तथा उत्तेजित स्वभाव पर नियंत्रण रखना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नई योजनाएं बनेगी, जो कि सार्थक रहेंगी। परंतु सभी निर्णय खुद ही ले। जोखिम भरे कामों में समय और पैसा खराब न करें, क्योंकि नुकसान होने की आशंका है। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में गैर जिम्मेदारी रखना नुकसान का कारण बनेगा।
लव- परिजनों तथा मित्रों से भेंट-मुलाकात बहुत ही सुखद रहेगी। प्रेम संबंधों के मामले में खुद को भाग्यशाली महसूस करेंगे।
स्वास्थ्य- अतिरिक्त कार्यभार की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रह सकती है। उचित आराम लेना तथा व्यवस्थित दिनचर्या रखना आपको स्वस्थ रखेगा।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली रंग- 3