4.32 अरब वर्ष है हनुमानजी की आयु, आज है जयंती:सुबह 4 से रात 9 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें पूरी विधि

आज हनुमान जयंती है। हनुमानजी ब्रह्मचारी के रूप में पूजे जाते हैं इसलिए ग्रंथों में बताए विधान के अनुसार इनकी पूजा सुबह 4 से रात 9 बजे तक कर सकते हैं। अगस्त्य संहिता और वायु पुराण में लिखा है कि हनुमानजी की उम्र एक कल्प यानी 4.32 अरब साल है। इसी कारण उन्हें अमर माना जाता है।