44 टेस्ट खेल चुके कुसल मेंडिस ने कार से बुजुर्ग को टक्कर मारी, मौके पर ही मौत; पुलिस ने गिरफ्तार किया

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने रविवार सुबह साइकिल से जा रहे 64 साल के व्यक्ति को कार से टक्कर मार दी। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हिट एंड रन मामले में पुलिस ने खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। हादसा राजधानी कोलंबो से करीब 30 किमी दूर पानादुरा शहर में हुआ।

पुलिस प्रवक्ता और एसएसपी जलिया सेनारत्ने ने खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मेंडिस को गिरफ्तार कर लिया गया है। अस्पताल में चेकअप के बाद खिलाड़ी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मेंडिस ने 44 टेस्ट में 2995 रन बनाए
मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट में 2995 और 76 वनडे में 2167 रन बनाए हैं। उनके नाम 26 टी-20 में 484 रन हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज कोरोना के बाद शुरू हुए ट्रेनिंग कैंप का भी हिस्सा हैं। जुलाई में श्रीलंका को भारत के साथ घरेलू सीरीज खेलना था, जिसे कोरोना के कारण टाल दिया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट में 2995 और 76 वनडे में 2167 रन बनाए हैं। उनके नाम 26 टी-20 में 484 रन हैं। -फाइल फोटो