मुंबई में 5 दिन बिताने के बाद कंगना रनोट सोमवार को बहन रंगोली के साथ मनाली (हिमाचल प्रदेश के लिए) के लिए रवाना हुईं। 9 सितंबर को वे मुंबई पहुंची थीं। सोमवार को उन्होंने 5 ट्वीट किए और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए।
पहला ट्वीट

दूसरा ट्वीट
चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग ख़ुशी से बधाई दे रेही हैं, लगता है इस बार मैं बच गयी, एक दिन था जब मुंबई में माँ के आँचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
तीसरा ट्वीट
‘‘गुड मॉर्निंग, अभी ख्याल आया कि एक बच्चा उससे कहीं ज्यादा सोचने-समझने की ताकत रखता है, जितना हम सोचते हैं। जब वह इस तरह विचारों में खो जाता है तो मुझे आश्चर्य होता है कि वह क्या महसूस कर रहा है।’’
Good morning friends, just a thought I feel children are capable of thinking and feeling way more than we assume, when he is lost in thoughts like this I wonder what is he feeling! pic.twitter.com/LwMqUD4iMU
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
चौथा ट्वीट
‘‘भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, जिस तरह से इन दिनों लगातार मुझे आतंकित किया गया था और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियां दी गईं। मुझ पर हमले को लेकर सुरक्षाकर्मी अलर्ट थे। कहना चाहिए कि पीओके को लेकर कही गई मेरी बात सही थी।’’

पांचवां ट्वीट

इससे पहले रविवार को बीएमसी की ओर से कंगना को घर के संबंध में एक नया नोटिस भेजा गया। यह उनके खार स्थित फ्लैट्स के अंदर किए गए अवैध निर्माण को लेकर है। बीएमसी का तर्क है कि एक्ट्रेस के घर पर उनके ऑफिस से भी ज्यादा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण कराया गया।
कंगना मुंबई के खार वेस्ट स्थित डीबी ब्रीज (आर्किड ब्रीज) के 16 नंबर रोड पर बनी एक इमारत की 5वीं मंजिल पर रहती हैं। इस मंजिल पर कंगना के कुल 3 फ्लैट हैं, जिनमें से एक फ्लैट 797 वर्ग फुट, दूसरा फ्लैट 711 वर्गफीट और तीसरा फ्लैट 459 वर्गफीट का है। फिलहाल कंगना के घर में अवैध निर्माण का केस कोर्ट में है, जिसकी सुनवाई 25 सितंबर को होगी।
आज हाई कोर्ट में दाखिल किया जाएगा जवाब
कंगना के वकील आज ऑफिस में हुए अवैध निर्माण को लेकर हाईकोर्ट में जवाब दायर करेंगे। आज ही उन्हें ऑफिस से जुड़े जरुरी दस्तावेज सौंपने हैं। वहीं, कोर्ट ने 18 सितंबर तक बीएमसी को लिखित जवाब देने को कहा है। एक्ट्रेस के वकील रिजवान सिद्दीकी का आरोप है कि बीएमसी ने तोड़फोड़ की कार्रवाई को गैरकानूनी तरीके से किया। 9 सितंबर को हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस के ऑफिस में तोड़फोड़ पर रोक लगा दी थी।
बीएमसी के मुताबिक, कंगना के फ्लैट में यहां हुआ नियम उल्लंघन
- इलेक्ट्रिक फिटिंग के दी गई जगह को सीमेंट से भरकर उसका कार्पेट एरिया के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
- पौधे लगाने के लिए दी गई जगह पर सीढ़ियां लगाई है।
- खिड़की पर लगाए गए छज्जे की दीवारों को हटाकर बाल्कनी के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
- सर्विस स्लैब सीमेंट से भर दिए गए है और इससे जुड़ी दीवार को तोड़कर बाल्कनी में तब्दील कर दिया।
- उत्तर-पश्चिम की ओर सीढ़ी और रसोई के बीच कॉमन रास्ता और रसोई के पास दरवाजा बनाकर कवर किया गया है।
- तीनों फ्लैट्स के बीच दिया हुई कॉमन एरिया पर लिफ्ट के सामने अवैध दरवाजे बना दिया गया है।
- तीनों फ्लैट्स को जोड़ने के लिए कॉमन दीवारें तोड़ी गई है।
- शौचालय और बाथरूम के पास नालियों के आकार में बदलाव किया गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें