आनंद एल राय और अक्षय कुमार ‘अतरंगी रे’ के बाद एक और फिल्म ‘रक्षाबंधन’ लेकर आ रहे हैं। इसे राखी के अवसर पर अनाउंस किया गया। ‘अतरंगी रे’ की तरह इसे भी आनंद एल राय के जोड़ीदार लेखक हिमांशु शर्मा ने लिखा है। फिल्म की अनाउंसमेंट खुद आनंद एल राय और अक्षय कुमार ने की। फिल्म अगले साल 5 नवंबर को रिलीज होगी। आनंद ने कहा, ‘रक्षाबंधन’ हमारी साथ की एक और एसोसिएशन है। कहानी बहुत खास है। यह रिश्तों का सेलिब्रेशन है।‘
अक्षय कुमार ने बताया,’ जीवन में शायद ही कभी कोई ऐसी कहानी आपके सामने आती है जो आपके दिल को इतनी गहराई और इतने सहज रूप से छूती है l यह कहानी आपको हंसाएगी भी और आपको रुलाएगी भी l यह हमें एहसास कराएगी कि वह इन्सान कितने धन्य हैं, जिनकी बहन होती हैं l मुझे इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि मेरी बहन अलका, निर्देशक आनंद एल राय के साथ मिलकर इस फिल्म की प्रस्तुति और इस फिल्म का निर्माण करेंगी।‘
ट्रेड पंडितों का कहना है कि इस फिल्म में अक्षय की चार बहन हैं। इसमें बाकायदा अक्षय और अलका की रियल लाइफ बॉन्डिंग को भी इनकॉरपोरेट किया गया है। अक्षय कुमार और आनंद एल राय ने इसे इसी लॉकडाउन में फाइनल किया है। दोनों के बीच तीन फिल्मों की डील है। इन सवालों के पूछे जाने पर हालांकि आनंद एल राय की तरफ से खबर लिखने तक जवाब आने बाकी थे। अक्षय की टीम से भी इसकी ताईद की गई, मगर ‘बेलबॉटम’ के लिए स्कॉटलैंड निकलने की तैयारियों में व्यस्त होने के चलते उनकी ओर से भी जवाब आना बाकी था।