5 मार्च का राशिफल:मेष राशि के लोगों को बिजनेस में तरक्की के मौके मिलेंगे और मकर, कुंभ राशि वालों को मिलेगा सितारों का साथ

5 मार्च, बुधवार को मेष राशि के लोगों को बिजनेस में तरक्की के मौके मिलेंगे। निवेश करने के लिहाज से मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। कर्क राशि वालों का रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। वृश्चिक राशि वालों के काम पूरे होंगे। धनु राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। मकर और कुंभ राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। मीन राशि के लोगों को नौकरी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- दिन भर व्यस्तता रहेगी। अवसरों को पहचान कर आगे बढ़ें। भविष्य में लाभ ही मिलेगा। घर के बदलाव अथवा नवीनीकरण संबंधी योजनाएं बनेंगी। इन योजनाओं को कार्य रूप देते समय वास्तु संबंधी नियमों का भी पालन करें तो और अधिक उचित रहेगा।
नेगेटिव- कुछ लोग जलन की भावना से आपको भावनात्मक रूप से कमजोर करने के लिए आपके प्रति नकारात्मक बातें कर सकते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहें। अगर किसी से वादा किया है तो उसे निभाने की भी कोशिश करें वरना आपकी छवि और मान-सम्मान पर बात आ सकती है।
व्यवसाय- इस समय व्यवसायिक परिस्थितियां अनुकूल होंगी। कर्मचारियों के साथ भी आपके अच्छे संबंध व्यवसाय में तरक्की के शुभ अवसर प्रदान करेंगे। कोई निर्णय लेने में दिक्कत हो तो किसी अनुभवी की सलाह भी ले सकते हैं। परंतु नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों का रवैया परेशान कर सकता है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य और प्रेम बना रहेगा। विवाह के इच्छुक लोगों के लिए आज कोई खुशखबरी मिलने वाली है।
स्वास्थ्य- गला खराब होने की वजह से बुखार जैसी फीलिंग रहेगी। लापरवाही ना करें। देसी चीजों का इलाज उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7 वृष – पॉजिटिव- व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने कार्यों पर फोकस रहने की वजह से आपको उचित परिणाम हासिल होंगे तथा मानसिक सुकून भी बना रहेगा। कहीं से कोई रुकी पेमेंट भी मिल सकती है। व्यवस्थित रहने से आपको कई तरह की उलझनों से भी राहत मिलेगी।
नेगेटिव- आपसी संबंधों में टकराव आ जाने से किसी मित्र पर शक हो सकता है। परंतु यह सिर्फ आपका वहम ही होगा। अपरिचित लोगों के साथ ज्यादा संपर्क ना बढ़ाएं। किसी से कोई प्रॉमिस करते समय अपनी क्षमता का भी ध्यान रखें वरना आपकी जगहंसाई भी हो सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय मे खुद को साबित करने के लिए और अधिक संघर्ष और मेहनत की जरूरत है। हालांकि आप भी गंभीरता और संजीदगी से परेशानियों का हल भी निकाल लेंगे। कामकाजी महिलाओं को परिवार और कारोबार के बीच तालमेल बनाकर रखने में कुछ दिक्कत रहेगी। ऑफिस में व्यवस्थित माहौल रहेगा।
लव- घर में सुख-शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की बदनामी मिलने की आशंका है। इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य- कामों में व्यवधान आने से तनाव तथा अवसाद जैसी स्थिति रहेगी। इसका उचित इलाज योगा और मेडिटेशन है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1 मिथुन – पॉजिटिव- घर की सुख-सुविधा से जुड़े किसी खास वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं। रिश्तेदारों के साथ मेल मुलाकात होने से प्रसन्नता रहेगी। तथा आपसी वार्तालाप से कई तरह की जानकारियां मिलेंगी। युवा वर्ग पूरी ऊर्जा के साथ अपने भविष्य संबंधी कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखें, निश्चित ही सफलता मिलने वाली है।
नेगेटिव- आपके सरल स्वभाव का कुछ लोग नाजायज फायदा उठा सकते हैं, इसलिए अनजान लोगों पर ज्यादा भरोसा ना करना ही बेहतर है। किसी भी निर्णय को लेने में ज्यादा सोच-विचार करने में समय व्यर्थ ना करें। संतान से जुड़ी समस्या का समाधान पारिवारिक विचार-विमर्श से निकल सकता है।
व्यवसाय- व्यावसायिक निवेश करने के लिए समय अनुकूल है। लेकिन अपने व्यावसायिक कार्यों को दूसरों के भरोसे छोड़ने या किसी पर निर्भर रहने से बचना होगा। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सही समय पर सही निर्णय लेने की जरूरत है। अपनी कार्य प्रणाली को किसी के समक्ष जाहिर ना करें।
लव- पति-पत्नी के प्रयासों से घर में उचित व्यवस्था बनी रहेगी। प्रेम संबंधों को भी विवाह में परिणित होने की योजनाएं बनेंगी।
स्वास्थ्य- इंफेक्शन और खांसी जुकाम जैसी समस्या रह सकती हैं। ज्यादा पोलूशन और भीड़ भरे स्थान पर जाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 4 कर्क – पॉजिटिव- आज दिन का अधिकतर समय पारिवारिक गतिविधियों को व्यवस्थित करने में ही व्यतीत हो जाएगा। बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करना तथा उनका मार्गदर्शन करना उनके आत्म विश्वास को बढ़ाएगा। विद्यार्थियों को किसी प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्य में सफलता हासिल होगी।
नेगेटिव- किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में अपने वाणी और व्यवहार में संयम रखने की जरूरत है और अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने की बजाए उन्हें ना करना भी सीखें। आलस और लापरवाही आपके दुश्मन रहेंगे। युवा अपनी दोस्ती यारी के चक्कर में पड़कर भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों में मनचाही सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे और नए मौके भी मिलेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ कार्य हल हो सकता है। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ प्रोजेक्ट को लेकर तनाव बढ़ने की स्थिति भी बन रही है।
लव- दांपत्य जीवन सुखद बना रहेगा। परिवार के साथ घूमने-फिरने व मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे। प्रेम संबंधों में कुछ मनमुटाव हो सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। तथा आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वयं को स्वस्थ महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 4 सिंह – पॉजिटिव- नजदीकी संबंधियों से मुलाकात होगी और पिछले कुछ समय से चल रही गलतफहमियां दूर होने से संबंधों में सुधार आएगा। आपका अपने कर्म पर विश्वास रखना तथा मन लगाकर काम करना आपको मनोनुकूल परिणाम देगा। युवा लोग अपने कार्यों पर मन लगाकर मेहनत करेंगे।
नेगेटिव- दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। बेहतर होगा कि किसी भी परेशानी में किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह जरूर ले। विद्यार्थी लोग इस बात पर ज्यादा ध्यान दें कि इस समय पढ़ाई के अलावा अन्य जानकारियां भी हासिल करना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई योजना को साकार करने का उचित समय है। सफलता के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। किसी भी फोन, ई-मेल आदि को नजरअंदाज ना करें। कोई बेहतरीन आर्डर या अनुबंध मिल सकते है। फाइनेंस संबंधी कार्य सावधानी से करें।
लव- परिवार जनों के साथ कुछ समय व्यतीत करने से मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम प्रसंग में मधुरता लाने के लिए लव पार्टनर को कोई उपहार अवश्य दें।
स्वास्थ्य- अत्यधिक काम की वजह से कभी कभी थकान और कमजोरी महसूस करेंगे। उचित आराम भी ले तथा कुछ समय प्रकृति के साथ भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 7 कन्या – पॉजिटिव- किसी से कोई वादा किया है, तो उसे निभाना भी जरूरी है। इससे आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। कहीं निवेश करने के लिए अनुकूल समय है, सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा अवश्य कर ले। इस समय ग्रह स्थिति अनुकूल है। इसका भरपूर सहयोग करें।
नेगेटिव- विरोधी प्रवृत्ति के लोगों से कुछ नुकसान होने की स्थिति भी बन रही हैं। रुपए-पैसे के मामले को लेकर कुछ गलतफहमियां आ सकती है। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना ले और ना ही अपने ऊपर काम का अधिक बोझ लादे। बेहतर होगा कि सबसे पहले महत्वपूर्ण काम को ही प्राथमिकता दें।
व्यवसाय- कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, लेकिन जल्दी ही परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात और उसकी सलाह दोनों के लिए ही व्यवसाय की दृष्टि से बहुत फायदेमंद रहेगी। किसी को उधार माल देते समय पेमेंट की वापसी जरूर सुनिश्चित कर लें।
लव- किसी नन्हे मेहमान के आगमन संबंधी शुभ सूचना मिलने से घर में उत्सव का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में मर्यादा का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही बरतना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9 तुला – पॉजिटिव- आज सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। इस समय काफी चीजें आपके पक्ष में सुचारू रूप से संपन्न होती जाएंगी। सिर्फ इतना ध्यान रखना है, कि किसी भी कार्य को करने से पहले उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विचार अवश्य करें।
नेगेटिव- आपकी लापरवाही की वजह से रूपए-पैसे संबंधी कुछ नुकसान हो सकता है। इसलिए बहुत अधिक चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह को नजरअंदाज ना करें। उनके सहयोग व आशीर्वाद से सभी व्यवस्था उचित बनी रहेगी।
व्यवसाय- व्यवसाय में स्टाफ के सहयोग से व्यवस्था बेहतरीन बनी रहेगी, साथ ही विस्तार संबंधी योजनाएं बनाने के लिए उचित समय आ गया है। इससे कार्यप्रणाली में भी सुधार आएगा। नौकरीपेशा लोग एक्स्ट्रा काम की वजह से व्यस्त रहेंगे।
लव- दांपत्य संबंध मधुर और प्रेम पूर्ण रहेंगे। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति से व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।
स्वास्थ्य- किसी तरह का इन्फेक्शन होने की स्थिति बन रही है। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाकर रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5 वृश्चिक – पॉजिटिव- सफलता दायक समय है अपने कार्यों पर पूरी तरह फोकस रहे, मनोनुकूल तरीके से कार्य संपन्न होते जाएंगे। किसी प्रिय मित्र के साथ काफी समय बाद मेल मुलाकात होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी अच्छा प्रस्ताव आ सकता है।
नेगेटिव- इनकम टैक्स संबंधी कोई झंझट खड़ा हो सकता है। अपने पेपर वर्क को एकदम व्यवस्थित रखें। अपनी व्यक्तिगत परेशानियों का नकारात्मक प्रभाव बच्चों पर ना पड़ने दे। किसी को उधार पैसा देने से भी परहेज करें।
व्यवसाय- व्यावसायिक दृष्टिकोण से परिस्थितियां अनुकूल बन रही है, इसलिए पूरी गंभीरता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे। धीमी गति से चल रहे काम में अब सुधार आएगा। ऑफिस मे सहकर्मी ईर्ष्या तथा जलन की भावना से आपके कार्यों में कुछ नुकसान पहुंचा सकते हैं।
लव- दांपत्य संबंधों में चल रही गलतफहमियां दूर होगी तथा पारिवारिक माहौल सुखद हो जाएगा। विपरीत लिंगी लोगों से मुलाकात करते समय मर्यादा का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- यात्रा के दौरान अपने खान-पान तथा दिनचर्या को व्यवस्थित रखें तथा समय पर दवाइयां लेते रहे।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 7 धनु – पॉजिटिव- कहीं पैसा रुका हुआ है तो आज उसकी वापसी की संभावनाएं बन रही हैं। आज आपके ऊपर अतिरिक्त कार्यभार बना रहेगा और आप बखूबी अपने कार्यों को पूरा करने में समर्थ भी रहेंगे। किसी नजदीकी संबंधी के साथ चल रहा कोई पुराना वाद-विवाद किसी अनुभवी सदस्य की मदद से हल होगा।
नेगेटिव- दूसरों के मामले में दखलअंदाजी करने से परहेज करें तथा कुछ समय बच्चों के साथ भी जरूर व्यतीत करें। जल्दबाजी और लापरवाही की वजह से आपके कार्यों में कुछ गड़बड़ हो सकती हैं। धैर्य और शांति बनाकर रखें। सुकून पाने के लिए अध्यात्म का सहारा लें।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों में चल रही समस्याओं का आज समाधान मिलेगा तथा कार्य प्रणाली में गति आएगी, जिससे आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर होगी। कामकाजी महिलाओं को घर तथा प्रोफेशन के बीच तालमेल रखने में कुछ दिक्कत आएगी। सरकारी नौकरी में कोई इंक्वारी आदि हो सकती है।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में सामंजस्य और मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें। बदन दर्द और खांसी-जुकाम जैसी परेशानी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3 मकर – पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर बहुत ही अनुकूल बना हुआ है। अगर किसी संबंधी के साथ कोई व्यक्तिगत वाद-विवाद चल रहा है, तो उसे किसी अनुभवी की मध्यस्थता से सुलझाने का अनुकूल समय है। विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्र चित्त रहेंगे।
नेगेटिव- अत्यधिक जिम्मेदारियां का भी बोझ रह सकता है। घबराने की बजाए उन्हें बेहतर तरीके से पूरा करने की कोशिश करें। किसी भी तरह के लेनदेन संबंधी मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है। विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही करना उचित नहीं है।
व्यवसाय- कारोबार में बहुत अधिक व्यस्तता रहेगी और लाभ की स्थिति भी बेहतर होगी। फाइनेंस और कमीशन संबंधी व्यवसाय फायदे में रहेंगे। कार्य के सिलसिले में कोई यात्रा भी संभव है जो कि लाभदायक ही रहेगी। नौकरी पेशा लोगों को मन मुताबिक प्रोजेक्ट मिलने से राहत मिलेगी।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव की स्थिति रहेगी। परंतु थोड़ी सी सावधानी बरतने से आपसी संबंधों में और अधिक मजबूती भी आएगी।
स्वास्थ्य- महिला वर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहें। जोड़ों में दर्द, कमजोरी आदि जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2 कुंभ – पॉजिटिव- अनुकूल ग्रह स्थिति बन रही है, इसका भरपूर सदुपयोग करें। कोई भी उपलब्धि सामने आए तो उसे तुरंत हासिल करें। नियत समय पर किए गए कार्यों के परिणाम भी उचित मिलेंगे। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों को कोई उम्मीद दिख सकती हैं।
नेगेटिव- इस समय रिस्क लेना आपको किसी समस्या में डाल सकता है। किसी प्रकार के भी कानूनी पचड़े में ना फंसे। बेहतर होगा कि ट्रैफिक नियमों का भी पालन जरूर करें। इस समय किसी नजदीकी मित्र के साथ संबंध खराब होने जैसी स्थिति भी बन रही है।
व्यवसाय- व्यवसाय में आपके प्रतिद्वंद्वी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। इस प्रतिस्पर्धा के दौर में बहुत अधिक मेहनत और सजग रहने की जरूरत है। कोई भी निर्णय लेने में समय ना लगाएं। बीमा, कमीशन आदि से संबंधित लोग अपना टारगेट आसानी से पूरा कर लेंगे।
लव- पारिवारिक लोग आपकी परेशानी को समझेंगे और आपका सहयोग करेंगे। दांपत्य जीवन सुखद और व्यवस्थित रहेगा। संतान प्राप्ति के इच्छुक लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है।
स्वास्थ्य- मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द जैसी समस्याएं रहेगी। व्यायाम और योगा पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 7 मीन – पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या को खुशनुमा बनाने के लिए कुछ समय अपने मन मुताबिक कार्यों में भी जरूर व्यतीत करें। युवाओं की अध्यात्म से जुड़े विषयों में विशेष रूचि रहेगी। पैतृक संपत्ति संबंधी कोई मामला फंसा हुआ है तो किसी की मध्यस्थता से सुलझ सकता हैं।
नेगेटिव- दूसरों की बातों तथा व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय ना गवाएं। कोई यात्रा संबंधी प्रोग्राम बन रहा है तो उसे स्थगित रखें क्योंकि इसमें समय और पैसा व्यर्थ होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा। पिता या पिता समान किसी व्यक्ति से वैचारिक मतभेद हो सकता है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे। कमीशन, परामर्श आदि जैसे व्यवसाय में बेहतरीन मुनाफा होने की उम्मीद है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने से नियुक्ति भी प्राप्त हो सकती हैं। नौकरी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है।
लव- घर के सदस्यों में आपसी तालमेल प्रेम पूर्ण बना रहेगा। किसी प्रिय मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें भी ताजा होगी।
स्वास्थ्य- अपनी सेहत को लेकर लापरवाही ना करें। थकान और बुखार जैसी परेशानी रहेगी। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8