हरियाणा में शनिवार को 545 नए मामलों के साथ कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 16,548 पहुंच गई। 5 मरीजों की फिर कोरोना से मौत हो गई। 59 की हालत चिंताजनक बनी हुई है, इनमें 42 मरीज ऑक्सीजन के सहारे सांसें ले रहे हैं तो 17 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 566 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे रिकवरी रेट 74 फीसद के पार पहुंच गया। यही नहीं दोगुने मामलों की अवधि 17 दिन पहुंच गई।
पिछले 24 घंटों में 15 जिलों में 545 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 16548 पर पहुंच गया है। इसमें से 12257 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। अब केवल 4031 मरीज ही उपचाराधीन हैं। नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 180, गुड़गांव में 130, सोनीपत में 81, भिवानी में 41, करनाल में 23, झज्जर व रोहतक में 15-15, नूंह में 14, हिसार में 11, अंबाला में 10, पलवल में 8, नारनौल में 6, पानीपत व जींद में 5-5 तथा यमुनानगर में 1 संक्रमित मिला। जबकि फरीदाबाद में 345, सोनीपत में 111, गुड़गांव में 51, नारनौल में 9, करनाल में 5, अंबाला, हिसार, नूंह व झज्जर में 4-4, पंचकूला व जींद में 3-3, सिरसा में 2 तथा पानीपत में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं गुरुग्राम में 3 तथा फरीदाबाद में 2 मरीजों ने दम तोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2,98,094 पर पहुंच गया है, जिसमें 2,75,869 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5,677 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.66 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 74.07 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 17 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 11,759 पर पहुंच गया है। कोरोना से 260 मौतों से मृत्युदर 1.57 फीसद पर पहुंच गई है।
अब तक 260 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 260 मरीजों की मौत हुई है। अभी तक गुड़गांव में 99, फरीदाबाद में 89, सोनीपत में 18, रोहतक व करनाल में 8-8, पानीपत व हिसार में 7, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल, अंबाला व भिवानी में 3-3 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति
- प्रदेश में अमेरिका से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 16,548 पर पहुंच गया। इनमें गुड़गांव में 5829, फरीदाबाद में 4364, सोनीपत में 1466, रोहतक में 656, अम्बाला में 358, पलवल में 347, भिवानी में 482, करनाल में 390, हिसार में 264, महेंद्रगढ़ में 291, झज्जर में 328, रेवाड़ी में 352, नूंह में 241, पानीपत में 225, कुरुक्षेत्र में 137, फतेहाबाद में 122, पंचकूला में 120, जींद में 119, सिरसा में 119, यमुनानगर में 106, कैथल में 110, चरखी दादरी में 87 पॉजिटिव मिले।
- 14 इटली के नागरिकों समेत कोरोना को मात देने वालों का प्रदेश में आंकड़ा 12,257 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 4497, फरीदाबाद में 3519, सोनीपत में 971, रोहतक में 533, अम्बाला में 315, पलवल में 252, भिवानी में 185, करनाल में 249, हिसार में 192, महेंद्रगढ़ में 200, झज्जर में 213, रेवाड़ी में 114, नूंह में 175, पानीपत में 134, कुरुक्षेत्र में 107, फतेहाबाद में 94, पंचकूला में 95, जींद में 891, सिरसा में 92, यमुनानगर में 95, कैथल में 54, चरखी दादरी में 45 ठीक हो चुके हैं।