6 राज्‍यों के 19 जिलों में स्‍कूल बंद:दिल्‍ली में ऑनलाइन हुईं क्‍लासेज; भारत-पाक तनाव के चलते फैसला, देखें पूरी लिस्‍ट

भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ रहे सैन्‍य तनाव को देखते हुए भारत के 6 राज्‍यों में स्‍कूल बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन राज्‍यों में पाकिस्‍तान सीमा से सटे जम्‍मू, पंजाब और राजस्‍थान शामिल हैं। 7 और 8 मई की रात पाकिस्‍तान ने इन राज्‍यों में मिसाइल हमले का प्रयास किया था। इसी के चलते, सुरक्षा के मद्देनजर स्‍कूल बंद किए गए हैं। दिल्‍ली के स्‍कूल ऑनलाइन हुए देश की राजधानी दिल्‍ली के कई प्राइवेट स्‍कूलों ने एहतियाती कदम उठाते हुए अपनी पढ़ाई ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का फैसला किया है। इन स्‍कूलों में दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल वसंत कुंज, इंद्रप्रस्‍थ वर्ल्‍ड स्‍कूल पश्चिम विहार और क्‍वीन मैरी स्‍कूल मॉडल टाउन शामिल हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर में भी, बच्‍चों को एकेडमिक लॉस से बचाने के लिए स्‍कूलों ने पढ़ाई ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का फैसला किया है। अगले आदेश तक जम्‍मू के सभी स्‍कूल ऑनलाइन चलेंगे। ICAI ने परीक्षाएं स्‍थगित कीं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (PQC) एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया है।इसके साथ ही इंटरनेशनल टैक्सेशन – असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) के जो पेपर्स अभी होने थे उनकी डेट को भी बदल दिया गया है। UGC की परीक्षाएं स्‍थगित करने का फेक नोटिस वायरल यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC ने 7 मई 2025 को एक नोटिस जारी किया, जिसमें एक फर्जी नोटिस का खंडन किया गया है। इस फर्जी नोटिस में दावा किया गया था कि भारत भर में सभी यूनिवर्सिटीज के एग्जाम ‘युद्ध जैसी स्थिति’ के कारण रद्द कर दी गई हैं। एक ऑफिशियल सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर UGC ने साफ किया कि नोटिस पूरी तरह से निराधार है और स्टूडेंट्स और इंस्टीट्यूट्स को इस तरह की गलत जानकारी के झांसे में न आने की चेतावनी दी है। आयोग ने कहा, ‘ये एक फर्जी नोटिस है। UGC ने ऐसा कोई भी ऑर्डर जारी नहीं किया है। सभी परीक्षाएं तय डेट और समय पर ही होंगी।’ ये खबरें भी पढ़ें… विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दिए ऑपरेशन सिंदूर के सुबूत: कश्मीरी पंडित परिवार में जन्मे, एडवरटाइजिंग कर‍ियर छोड़ सिविल सर्विस में आए; जानें पूरी प्रोफाइल 6-7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत 2 मिसाइलें दागीं। इसकी डीटेल्स 7 मई को सुबह 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के अलावा विक्रम मिसरी भी मौजूद रहे। विक्रम मिसरी एक भारतीय डिप्लोमैट हैं इंडियन फॉरेन सर्विसेज के लिए काम करते हैं। वर्तमान में विक्रम मिसरी भारत के विदेश सचिव हैं। पूरी प्रोफाइल पढ़ें…