7 जनवरी का राशिफल:वृष राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा और धनु राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स शुरू हो सकता है

7 जनवरी, मंगलवार के ग्रह-नक्षत्र शिव और शुभ योग बना रहे हैं। जिससे वृष राशि वालों को सितारों का साथ और कामकाज में अच्छे मौके मिलेंगे। मिथुन राशि वालों को बिजनेस में फायदा हो सकता है। कन्या राशि वालों के लिए सुखद दिन रहेगा। धनु राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स दोबारा शुरू हो सकता है। कुंभ राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- आज अपने निजी कामों पर ज्यादा फोकस रखें, इससे कार्यों में आ रही रुकावटों को दूर करने का भी समाधान मिलेगा। कोशिश करने पर मनचाहा कार्य भी पूरा होगा। हालांकि परिश्रम और मेहनत की अधिकता रहेगी।
नेगेटिव- जल्दी परिणाम हासिल करने के चक्कर में किसी भी तरह का रिस्क ना लें और ना ही किसी वाद-विवाद में पड़े। इससे मामला बढ़ सकता है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति ज्यादा ध्यान दें तथा व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहें। मौज-मस्ती में समय और पैसा बर्बाद करने के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा।
व्यवसाय- बिजनेस में निवेश संबंधी फैसले लेने से परहेज करें। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने के कागजी कामों में अच्छी तरह जांच-पड़ताल करें। नेटवर्किंग से संबंधित व्यवसाय में अच्छे अवसर मिलेंगे। मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिल सकता है।
लव- वैवाहिक संबंधों में एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखना नजदीकियां बढ़ाएगा। घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। प्रेम प्रसंग में भी मधुरता आएगी।
स्वास्थ्य- घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी। इस समय उन्हें उचित देखभाल की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7 वृष – पॉजिटिव- आज ग्रह स्थिति आपको अच्छे अवसर देने वाली है, इसलिए सही समय पर सही निर्णय लेने में देरी न करें। कुछ समय एकांत अथवा आत्म मनन में जरूर व्यतीत करें इससे सुकून और शांति मिलेगी तथा इससे आपको कई उलझें सवालों का जवाब भी मिलेंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें, कि मन मुताबिक सफलता पाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी। अपनी उपलब्धियों का दूसरों के सामने ज्यादा दिखावा करना उचित नहीं है। साथ ही अपने व्यक्तिगत मामलों में किसी का हस्तक्षेप ना होने दें। घर के किसी सदस्य को आपकी मदद की जरूरत पड़ सकती हैं।
व्यवसाय- अपने व्यवसाय में निवेश बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, तो समय बहुत अच्छा है। सिर्फ पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर ले। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में ज्यादा समय ना दें क्योंकि कोई लाभ नहीं होगा। ऑफिस के सहयोगियों के साथ बेहतर तालमेल रहेगा और कार्य भी नियत समय पर पूरे होते जाएंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी और संबंधों में और अधिक मधुरता आएगी। युवाओं की दोस्ती और अधिक गहरी होगी।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी परेशानी रहेगी। परंतु लापरवाही ना करें तथा उचित इलाज ले। क्योंकि समस्या बढ़ भी सकती है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 9 मिथुन – पॉजिटिव- आज पारिवारिक फरमाइशों को पूरा करने में दिन व्यतीत होगा। प्रॉपर्टी अथवा वाहन की खरीद-फरोख्त संबंधी गतिविधियों को स्थगित करके सुकून महसूस करेंगे। अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा।
नेगेटिव- संबंधियों के अचानक आगमन से आपके महत्वपूर्ण कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं और व्यवस्था बना कर रखना चुनौती रहेगी। लेकिन अपने महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता पर रखें वरना नुकसान भी हो सकता है। लेनदेन संबंधी मामलों में सावधान रहें।
व्यवसाय- कारोबार में मुनाफा दायक स्थिति बनी हुई है सिर्फ हिसाब-किताब में सतर्क रहें। शिक्षा संस्थान तथा बच्चों से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। बैंकिंग सेक्टर में काम कर रहे लोगों का ट्रांसफर संभव है। सरकारी नौकरी में अत्यधिक कार्यभार रहेगा।
लव- पति-पत्नि के संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंध जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर बनेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहेंगी। आयुर्वेदिक इलाज ले। योग व्यायाम करना भी लाभ देगा।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1 कर्क – पॉजिटिव- कम्युनिकेशन में अपनी बात को सही तरीके से रखना आपके लिए सम्मान दायक रहेगा। पिछली गलतियों से सबक लेकर वर्तमान को बेहतर बनाने की कोशिश होगी। आप उचित आत्मविश्वास के साथ एक नई शुरुआत करेंगे।
नेगेटिव- किसी भी नकारात्मक परिस्थिति में अपने विचारों में सहजता बनाकर रखें। गुस्सा और अहम से आपके काम बिगाड़ सकते हैं। इसलिए समय अनुसार अपने स्वभाव में बदलाव लाएं। फिजूलखर्ची से परहेज करें तथा बजट का ध्यान रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई भी डील या एग्रीमेंट मिले, तो उसे हासिल करने में ज्यादा सोच-विचार ना करें। क्योंकि उचित समय पर ही किए गए कामों के नतीजे अनुकूल होंगे।पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में चल रहे मतभेद दूर होंगे तथा आपसी संबंधों में भी सुधार आएगा।
लव- परिवार जनों के साथ मौजमस्ती और मनोरंजन आपके दिन को रंगीन करेंगे। आपसी संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- ज्यादा तला-भुना और गरिष्ठ खाना लेने से परहेज रखें। वर्तमान समय में स्वास्थ्य संबंधी किसी भी परेशानी को नजरअंदाज ना करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6 सिंह – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में ही कई गतिविधियां आपकी प्रतीक्षा में रहेंगी और आप उन्हें बेहतरीन तरीके से व्यवस्थित भी कर लेंगे। सिर्फ भावुकता की बजाय चतुराई और विवेक से काम लें। बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से परिवार में उत्सव भरा माहौल रहेगा।
नेगेटिव- घर-परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने करने में कुछ कठिनाइयां आ सकती है। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय आज स्थगित ही रखें। व्यर्थ के कार्यों में समय खराब ना करके अपनी व्यक्तिगत दिनचर्या को प्राथमिकता दें।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में आपके द्वारा दिए गए निर्णय उत्तम रहेंगे तथा थोड़ी बहुत परेशानियां आने के बावजूद गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेगी। युवाओं को करियर संबंधी कोई नई राह मिलेगी। ऑफिस में सहयोगियों के साथ चल रहे वाद-विवाद का हल मिलेगा।
लव- घर में सुख-शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। अचानक ही किसी पुराने मित्र से मुलाकात खुशी और नई ऊर्जा प्रदान करेंगी।
स्वास्थ्य- तनाव और चिंता का नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। मेडिटेशन में कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6 कन्या – पॉजिटिव- दिन सुखद व्यतीत होगा। लेकिन अपने काम में सफलता पाने के लिए समर्पण तो रखना ही पड़ेगा। आपका शांत आचरण लोगों को आकर्षित करेगा। अगर कोई गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बन रही है, तो उत्तम समय है। उस पर गंभीरता से अमल करें।
नेगेटिव- युवा लोग किसी कार्य में विफलता मिलने पर हिम्मत ना हारे और पुनः प्रयास करें। रिश्तेदारी में कोई पुरानी समस्या अथवा विवाद दोबारा उठ सकता है। परंतु आपसी वार्तालाप से समाधान भी मिल जाएंगे। गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहे।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी, साथ ही किसी नए काम को शुरू करने संबंधी भी योजनाएं बनेंगी। इसलिए पूरी शिद्दत के साथ प्रयासरत रहे। युवाओं को भी करियर से संबंधित कोई ठोस कदम उठाने का मौका मिलेगा। नौकरी में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं।
लव- पारिवारिक व्यवस्था बनाए रखने में आपका उचित योगदान रहेगा। लव पार्टनर के साथ किसी गलतफहमी की वजह से मतभेद हो सकते हैं।
स्वास्थ्य- थकान और तनाव की वजह से कमजोरी व जोड़ों में दर्द आदि की समस्या रहेगी। अपने आराम के लिए भी समय जरूर निकालें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5 तुला – पॉजिटिव- धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय अवश्य व्यतीत करें इससे सुकून रहेगा और तनाव मुक्त होकर अपने कार्यों पर बेहतर तरीके से भी ध्यान दे पाएंगे। घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल रहेगी। तथा रिश्तो में और अधिक नजदीकियां बढ़ेगी।
नेगेटिव- अपनी किसी भी व्यक्तिगत बात को सार्वजनिक ना करें। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप ना करें तथा व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहे। बेहतर होगा कि ज्यादा मेल-मिलाप ना रखते हुए अपने कार्यों पर ही ध्यान दें। कानूनी नियमों का पालन करना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय में वर्तमान गतिविधियों पर ही फोकस रहे। किसी भी नए कार्य को शुरू करने का रिस्क ना लें और ना ही किसी पर विश्वास करें। ऑफिस से संबंधित कार्यों में अधिकारियों के साथ बातचीत करते समय अपने स्वभाव को बहुत ही सहज बनाकर रखें।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुर सामंजस्य बना रहेगा। घर के किसी सदस्य के विवाह संबंधी बातचीत भी चल सकती हैं।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से कुछ थकान रहेगी। उचित आराम ले। तथा मौसम के अनुकूल अपना आहार-व्यवहार रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5 वृश्चिक – पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा बाहरी गतिविधियों के बीच सामंजस्य बना रहेगा। किसी विशेष कार्य के प्रति आपकी मेहनत कामयाब होगी। सुकून पाने के लिए आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय जरूर व्यतीत करें। धार्मिक आयोजन संबंधी भी विचार-विमर्श होगा।
नेगेटिव- कहीं यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बन रहा है, तो सतर्क रहें, क्योंकि समय और पैसे का नुकसान होता लग रहा है। अपरिचित लोगों पर भरोसा ना करें। विद्यार्थी अपनी मेहनत के अनुरूप मन मुताबिक परिणाम न मिलने से कुछ निराश होंगे।
व्यवसाय- व्यवसायिक लोगों के लिए समय बहुत अनुकूल है। किसी आर्थिक समस्या का भी समाधान मिलेगा। टीम वर्क द्वारा बेहतरीन सफलता पा सकते हैं। विस्तार संबंधी योजनाओं पर भी विचार कर सकते हैं। ऑफिस में अपने काम के प्रतिबंधन में क्वालिटी होनी चाहिए, तभी निकट भविष्य में फायदा होगा।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य बनाकर रखेंगे। इससे घर की व्यवस्था उत्तम रहेगी। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- मानसिक और शारीरिक थकान से सुकून पाने के लिए किसी एकांत स्थल पर जरूर जाएं। मेडिटेशन करें और मौन रहे।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2 धनु – पॉजिटिव- उत्तम समय है। पिछले कुछ समय से चल रही समस्या का समाधान मिलेगा। कोई रुका हुआ आय का स्त्रोत भी पुनः शुरू हो सकता है। रिश्तेदारों के किसी विवाद पूर्व मामले में आपका सहयोग निर्णायक रहेगा। आपकी बुद्धिमानी व सूझबूझ की चर्चा भी होगी।
नेगेटिव- निवेश संबंधी मामलों में आज कोई भी फैसला ना ले। ध्यान रखें कि अगर प्रयासरत कार्यों में कोई व्यवधान आता है तो इसकी वजह आपकी एकाग्रता में कमी ही होगी। दूसरों के मामले में बिन मांगी सलाह देना आपकी मान-हानि का कारण बनेगा। सुकून बनाए रखने के लिए मेडिटेशन करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में आपकी कोई लंबे समय से अटकी हुई डील आज फाइनल हो सकती हैं। कार्यस्थल पर किसी कर्मचारी का नकारात्मक रवैया भी आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। बेहतर होगा कि सभी कार्य अपनी उपस्थिति तथा निगरानी में ही करवाएं। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी।
लव- घर-परिवार में बिगड़े संबंधों को सुधारने की कोशिश करें। विवाहेत्तर प्रेम संबंध उपज सकते हैं। जिसके दुष्परिणाम भी सामने आएंगे।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से त्वचा संबंधी दिक्कतें आएंगी। घरेलू इलाज की बजाय डॉक्टर से संपर्क करें। व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 4 मकर – पॉजिटिव- अपनी किसी कल्पना को साकार करने का उत्तम दिन है। हालांकि आज दिनभर व्यस्तता और थकान जैसी स्थित बनी रहेगी, लेकिन बेहतरीन परिणाम भी मिलेंगे। अगर जमीन-जायदाद संबंधी कोई निर्णय लेने जा रहे हैं तो उस पर गंभीरता से विचार करें।
नेगेटिव- ध्यान रखें, कि दिखावे के चक्कर में आप अनाप-शनाप खर्च कर सकते हैं। कोई पुरानी नकारात्मक बात वर्तमान पर हावी हो सकती है, जिससे आपके मनोबल में भी कमी आएगी। कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं को और अधिक मेहनत की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसाय में पूर्ण फोकस रखें। किसी नए कार्य से संबंधित योजना बनाने के लिए समय अनुकूल है। शेयर्स, तेजी-मंदी आदि जैसी गतिविधियों में पैसा ना लगाएं। नौकरी पेशा लोग ध्यान रखें, कि किसी प्रकार की फाइल वर्क में गलती हो सकती है।
लव- पारिवारिक माहौल व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों में पारिवारिक सहमति से विवाह संबंधी योजनाएं बनेगी।
स्वास्थ्य- अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा योगा और प्राणायाम में भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7 कुंभ – पॉजिटिव- अनुकूल समय है। सामाजिक गतिविधियों में उत्साह बना रहेगा और आपसी संबंधों में भी मधुरता बढ़ेगी। गंभीर मुद्दों पर चिंता करने की बजाय शांति और धैर्य से जल्दी निदान मिलेगा। आय के नए स्त्रोत सुलभ होंगे। कोई रुकी हुई पेमेंट भी आसानी से वापस मिल जाएगी।
नेगेटिव- किसी के साथ भी वाद-विवाद या मनमुटाव से बचें। आपके अपने कुछ खास लोग ही आपके लिए गलतफहमियां पैदा कर सकते हैं, इसलिए किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास करना उचित नहीं है। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति अधिक सजग रहने की जरूरत है। व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ मंदी अथवा घाटे जैसी स्थिति बन सकती है। इस समय स्टाफ और कर्मचारियों की सलाह पर भी जरूर ध्यान दें। निश्चित ही आपको उचित समाधान मिलेगा। आपको अपनी योग्यता और कार्यकुशलता द्वारा काम करना उचित परिणाम देगा। नौकरी में सकारात्मक स्थायित्व बना रहेगा।
लव- जीवन साथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा तथा घर परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें। खांसी, जुकाम जैसी समस्या परेशान करेगी। प्राकृतिक चीजों का अधिक से अधिक उपयोग करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8 मीन – पॉजिटिव- अपना कोई सपना साकार करने का उत्तम समय है। अपना आत्मविश्वास बनाए रखें तथा प्रयत्नशील रहें। प्रभावशाली लोगों के साथ आपके लाभदायक संबंध भी स्थापित होंगे। आस-पड़ोस के मामले में किसी विवाद के सुलझने से रिश्तो में दोबारा मधुरता आएगी।
नेगेटिव- अपनी उर्जा व कार्य क्षमता को अनावश्यक गतिविधियों में व्यर्थ ना करें। आलस की वजह से भी कुछ काम अधूरे छोड़ सकते हैं। आर्थिक मामलों से संबंधित कोई भी निर्णय आज स्थगित रखें, क्योंकि किसी तरह की गलती होने की भी आशंका है।
व्यवसाय- व्यापार में वर्तमान गतिविधियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। इस समय व्यवस्था बनाए रखने में बहुत अधिक मेहनत की जरूरत है। इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में बड़ा ऑर्डर पाने में सफल रहेंगे। उचित मुनाफा भी होगा।
लव- परिवार जनों के बीच उचित सामंजस्य और अनुशासन रहेगा। डिनर और मनोरंजन संबंधी कोई यादगार प्रोग्राम भी बन सकता है।
स्वास्थ्य- उत्तम दिनचर्या और खानपान को अपनाकर शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वयं को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8