7 मार्च का राशिफल:मिथुन राशि वालों की इनकम बेहतर होगी और वृश्चिक राशि के लोगों का रुका हुआ काम पूरा होने के योग बनेंगे

7 मार्च शुक्रवार के ग्रह-नक्षत्र प्रीति और मानस योग बना रहे हैं। जिससे मिथुन राशि वालों की इनकम बेहतर होगी। कारोबारी व्यवस्था में सुधार होगा। कन्या राशि वालों के सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। वृश्चिक राशि वालों का रुका काम पूरा हो सकता है। मकर राशि वालों के बिजनेस के लिए अच्छा दिन है। मीन राशि के नौकरीपेशा लोगों को उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए ठीकठाक दिन रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- आज नेटवर्क बढ़ाने का अच्छा मौका मिलेगा, इसका भरपूर फायदा भी उठा सकते हैं। कुछ खास लोगों के साथ आपसी वार्तालाप से आपको कई जानकारियां भी मिलेंगी। पारिवारिक तथा सामाजिक सभी कार्य योजनाबद्ध तथा अनुशासित तरीके से व्यवस्थित करना सफलता देगा।
नेगेटिव- अपने खर्चों को अपनी आवश्यकता के अनुसार सीमित और संतुलित रखें। किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने की कोशिश करें वरना आप भी मुसीबत में पड़ जाएंगे। अगर भूमि अथवा वाहन से संबंधित लोन लेने का विचार है तो पुनर्विचार अवश्य करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में कार्यभार और दायित्व बढ़ेंगे। दिक्कत आने पर अनुभवी व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन आपके लिए सहायक रहेगा। पार्टनरशिप के कारोबार में पारदर्शिता रखना बहुत जरूरी है। प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो उसके सभी पहलुओं पर विचार अवश्य करें।
लव- घर तथा व्यवसाय दोनों में सामंजस्य बना कर रखने का प्रयास करेंगे और सफल भी रहेंगे। लव पार्टनर के साथ मुलाकात का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से थकान व कमजोरी महसूस रहोगी। कुछ समय मनोनुकूल मनोनुकूल कार्यों में व्यतीत करें इससे सुकून मिलेगा।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1 वृष – पॉजिटिव- बच्चों की किसी समस्या का समाधान मिल जाने से आपको सुकून और नई ऊर्जा महसूस होगी और आप तनावमुक्त होकर अपने अन्य कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे। अगर किसी विशेष प्रयोजन को लेकर लोन के लिए आवेदन किया हुआ है, तो आज आपका यह काम हल हो सकता है।
नेगेटिव- पुरानी नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें। इसकी वजह से नजदीकी व्यक्ति से संबंध भी खराब हो सकते हैं। किसी नजदीकी संबंधी के वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों को लेकर आपको चिंता भी रह सकती हैं।
व्यवसाय- नौकरी पेशा व्यक्तियों पर कार्यभार कम रहेगा। कारोबार में कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, क्योंकि इस समय ग्रह गोचर कुछ नुकसान दायक परिस्थितियों की सूचना दे रहा है। घर के वरिष्ठ और अनुभव लोगों से मार्गदर्शन लेना आपकी समस्या को कुछ काम कर सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहेंगे। प्रेम संबंध में किसी प्रकार की बदनामी मिलने की आशंका है। सावधान रहें।
स्वास्थ्य- जुकाम-खांसी की समस्या से राहत पाने के लिए देसी चीजों का सेवन करें। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5 मिथुन – पॉजिटिव- आज काफी समय से प्रतीक्षित किसी कार्य के हल हो जाने की संभावना है। जिससे आप अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे। वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन बना रहेगा। धार्मिक अथवा आध्यात्मिक गतिविधियों में अपनी आस्था और रुझान रखने से आपके व्यक्तित्व और अधिक निखार आएगा।
नेगेटिव- समय अनुसार अपनी व्यवहार और सोच में परिवर्तन लाना जरूरी है। ससुराल पक्ष के साथ कुछ मनमुटाव की स्थिति बन रही है। ध्यान रखें, कि घर की बात बाहर उजागर ना हो, अन्यथा इससे परिस्थितियां और गंभीर हो सकती हैं। किसी भी तरह की उधारी करना आपको आर्थिक समस्या में डाल सकता है।
व्यवसाय- कारोबारी व्यवस्था में सुधार आएगा और आय की स्थिति भी बेहतर होगी। कर्मचारियों तथा सहयोगियों का भी उचित योगदान कार्यक्षेत्र की व्यवस्था को बेहतरीन बनाकर रखेगा। पार्टनरशिप संबंधी मामलों में किसी प्रोजेक्ट को लेकर सहयोगी के साथ कुछ बहस की स्थिति बन सकती हैं।
लव- जीवनसाथी के साथ सुखद पल व्यतीत करने का मौका मिलेगा। कोई मांगलिक कार्य संबंधी भी योजनाएं बनेगी।
स्वास्थ्य- स्वस्थ बने रहने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें। प्रतिकूल वातावरण से अपना बचाव रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3 कर्क – पॉजिटिव- आज खर्चों के साथ-साथ आय की स्थिति भी बनी रहेगी, इसलिए बढ़ते खर्चो की चिंता नहीं होगी। घर में किसी सदस्य के विवाह हेतु उचित रिश्ता आ सकता है। परिवार में कुछ समय से चल रही अव्यवस्था और अनुशासनहीनता को दूर करने के लिए आप कुछ नियम बनाएंगे, और उसमें कामयाब भी रहेंगे।
नेगेटिव- दूसरों के भरोसे रहने की बजाय स्वयं की ताकत और सामर्थ्य पर भरोसा रखें। योजनाएं बनाने के साथ-साथ उन्हें क्रियान्वित भी करते चले। यह भी ध्यान रखें, कि बहुत अधिक सोच-विचार करने से कुछ परिणाम आपके हाथ से निकल भी सकते हैं। किसी भी तरह के लेनदेन को आज टाल दें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सहयोगियों और कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहेगा तथा कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे। कामकाज के सिलसिले में कोई यात्रा भी संभव है, जो कि लाभप्रद साबित होगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने कार्य के प्रति अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है। क्योंकि कोई इन्क्वायरी वगैरह हो सकती हैं।
लव- जीवनसाथी तथा परिवार जनों के सानिध्य में निश्चित ही आपको उचित सलाह मिलेगी। प्रेम प्रसंगों में भी नजदीकी बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- खानपान हल्का रखें। गले से संबंधित इन्फेक्शन जैसी समस्या महसूस होने पर तुरंत इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8 सिंह – पॉजिटिव- चतुराई और विवेक से काम लेना परिस्थितियों को आप के पक्ष में करेगा। भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय ना लें। बच्चे की किलकारी से संबंधित शुभ सूचना मिलने से घर में उत्सव का माहौल रहेगा। आज किसी अटके हुए पारिवारिक काम को पूरा करने का भी उचित समय है।
नेगेटिव- कुछ व्यक्तिगत परेशानियां बनी रहने से ऐसा भी लग सकता है, कि भाग्य साथ नहीं दे रहा है, परंतु सकारात्मक बने रहे। जल्दी ही परिस्थितियों में सुधार भी आएगा। मित्रों अथवा किसी संबंधी के साथ आर्थिक कारणों को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।
व्यवसाय- मशीनरी तथा खान-पान से संबंधित व्यवसाय में बेहतरीन एग्रीमेंट प्राप्त होंगे। कोई नया काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो यह उचित समय है। व्यवस्था बनाए रखने में खर्चों की अधिकता रहेगी। ऑफिस में सहयोगियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखने से आप जल्दी ही अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
लव- पति-पत्नी के प्रयासों से घर की व्यवस्था सुखद और शांतिपूर्ण बनी रहेगी। युवाओं को डेटिंग के अवसर सुलभ होंगे।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम का प्रतिकूल प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। डायबिटिक लोग भी अपना विशेष ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5 कन्या – पॉजिटिव- आज दिन की शुरुआत में कोई समस्या रहेगी लेकिन आप अपनी बुद्धि और विवेक से काफी हद तक समाधान निकालने में कामयाब हो जाएंगे। मित्रों की भी मदद मिलेगी। परिवार से जुड़ी किसी भी जिम्मेदारी को पूरा करने में वरिष्ठ लोगों का समर्थन और सहयोग बना रहेगा।
नेगेटिव- फाइनेंस संबंधी दिक्कतों की वजह से स्वभाव में गुस्सा और चिड़चिड़ापन रहेगा। यह समय धैर्य और संयम रखने का है। अपने नजदीकी संबंधियों के साथ सकारात्मक वार्तालाप द्वारा भी आपको अपनी किसी समस्या का समाधान मिलेगा। युवाओं को करियर के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व को निखारने में भी ध्यान देना होगा।
व्यवसाय- कारोबार में गति लाने के लिए और अधिक मेहनत और प्रयास करने पड़ेंगे। हालांकि सोचे हुए कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे। इस समय किसी सरकारी अथवा प्राइवेट कंपनी द्वारा कोई महत्वपूर्ण अनुबंध भी मिल सकता है। नौकरी पेशा लोगो पर कार्यभार की अधिकता रहेगी।
लव- पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। प्रेम संबंधों में मर्यादा और एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
स्वास्थ्य- सुस्ती और थकान हावी रहेंगे। किसी प्रकार की एलर्जी भी होने की आशंका है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8 तुला – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में कोई समस्या रह सकती है, लेकिन सकारात्मक नजरिया रखने से परिस्थितियां काफी हद तक सामान्य हो जाएंगी। पिछले कुछ समय से चल रही घरेलू परेशानियों का आज कोई समाधान मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।
नेगेटिव- भाइयों के साथ तालमेल बनाकर रखने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को तूल ना दें। यह भी ध्यान रखें, कि लापरवाही और लेटलतीफी के कारण कुछ जरूरी काम अधूरे भी रह सकते हैं। आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी।
व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार करने के लिए कुछ नई योजनाओं पर काम करने का अनुकूल समय है। साथ ही मार्केटिंग तथा जनसंपर्क का दायरा बढ़ाए। वर्तमान कार्यों की छोटी से छोटी बारीकियों पर भी गंभीरता से मूल्यांकन करें। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित बनी रहेंगी।
लव- जीवनसाथी की मदद से आज कोई पारिवारिक मसला सुलझ सकता है। प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- पॉल्यूशन और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें। हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1 वृश्चिक – पॉजिटिव- घर में रिश्तेदारों के आगमन से खुशनुमा माहौल बनेगा। आपका कोई अटका हुआ काम भी किसी की मदद से संपन्न हो सकता है। संतान से संबंधित चल रही कोई चिंता दूर होने से राहत रहेगी। कुछ समय किसी धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें।
नेगेटिव- किसी भी पॉलिसी आदि में निवेश करने से पहले उससे संबंधित उचित जानकारी अवश्य हासिल करें। अगर कोई कोर्ट केस चल रहा है, तो मामला आज और अधिक उलझ सकता है। इसलिए सावधानी बरतें या स्थगित ही कर दे। घर के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह लेना उचित रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली बेहतर होगी। स्टाफ का भी भरपूर योगदान रहेगा। मार्केट में आपकी गुडविल की वजह से उचित आर्डर हासिल होंगे। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी गतिविधियों मैं फायदा रहेगा। नौकरी में अपने लक्ष्य व टारगेट पाने के लिए अभी और अधिक प्रयासों की जरूरत है।
लव- दांपत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा तथा घर में भी सुख-शांति रहेगी। प्रेम संबंधों में गंभीरता रखें।
स्वास्थ्य- कार्यभार की अधिकता की वजह से थकान की स्थिति रहेगी। मानसिक तनाव भी बना रहेगा। नियमित योग, मेडिटेशन आदि करना इसका उचित इलाज है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1 धनु – पॉजिटिव- आज कई तरह की गतिविधियों में दिनचर्या बनी रहेगी। अपनी जीवन शैली को नया रूप देने के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे और उन पर अमल करना आपके व्यक्तित्व को और अधिक प्रभावी बनाएगा। संतान की किसी उपलब्धि से मन में खुशी और संतुष्टि का भाव रहेगा। उनके प्रति की गई मेहनत के साथ सार्थकता प्रकट होगी।
नेगेटिव- यह समय भरपूर मेहनत करने का है। युवा बेकार की मौज मस्ती में समय नष्ट ना करें। तरक्की पाने के लिए अपने स्वभाव में परिपक्वता लाना जरूरी है। गैर कानूनी मामलों से दूर ही रहे। संतान की कोई गतिविधि आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचा सकती है।
व्यवसाय- कारोबार में बहुत अधिक कार्यभार होने की वजह से संतुलन बनाने में थोड़ी सी मुश्किलें आएंगी, हालांकि स्टाफ के सहयोग से गतिविधियां ठीक से चलती भी रहेंगी। व्यवसायिक फाइलें तथा पेपर्स वर्क किसी अजनबी के हाथ में ना दें वरना आपकी कोई गतिविधि लीक हो सकती हैं। ऑफिशल यात्रा भी संभव है।
लव- पति-पत्नी को संबंधों को मधुर बनाकर रखने के लिए आपसी तालमेल बेहतर बनाना जरूरी है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी।
स्वास्थ्य- मौसम के अनुकूल अपना आहार और व्यवहार रखें। व्यवस्थित दिनचर्या रखें तथा एक्सरसाइज योगा आदि नियमित करें। गरिष्ठ और तले-भुने खानपान की वजह से पेट खराब रहेगा।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7 मकर – पॉजिटिव- किसी भी परिस्थिति में अपना आत्मविश्वास बनाकर रखें। यह व्यवहार आपको शुभ-अशुभ दोनों पक्षों में बेहतर तालमेल बनाकर रखेगा। राजकीय मामलों में निर्णय आपके पक्ष में हो सकता है। किसी भी असमंजस की स्थिति में निकट मित्रों की सलाह उपयोगी रहेगी।
नेगेटिव- किसी भी योजना अथवा कार्य से संबंधित पेपर्स पर सोच-विचार करके ही हस्ताक्षर करें। अपने स्वभाव में अहम की भावना ना उपजने दे। व्यवहार में सहजता बनाकर रखें। बच्चों की परेशानियों में उनका समाधान करने में आपका सहयोग आवश्यक है।
व्यवसाय- कारोबारी दृष्टि से समय बहुत अनुकूल है। कारोबार बढ़ाने के लिए भी कुछ योजनाएं बनेगी और कई तरह की उपलब्धियां सामने आएंगी। आपको मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के ऊपर कोई महत्वपूर्ण कार्य भार आ सकता है।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा। लव पार्टनर के साथ कोई गलतफहमी या मनमुटाव चल रहा है तो संवाद के जरिए उसे दूर करने की कोशिश करें।
स्वास्थ्य- हल्की-फुल्की खांसी-जुकाम जैसी स्थिति रह सकती है। आयुर्वेदिक इलाज से आपको राहत मिलेगी।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9 कुंभ – पॉजिटिव- कुंभ राशि के लोग सहजता से अपनी दिनचर्या को व्यतीत करेंगे। आज किसी निकट संबंधी यहां समारोह में जाने का अवसर मिलेगा। अनुभवी लोगों के सानिध्य में कई महत्वपूर्ण बातें सीखने को भी मिलेगी। अध्यात्म तथा धार्मिक गतिविधियों में भी रुचि बढ़ेगी।
नेगेटिव- अपनी किसी भी योजना में पारिवारिक सदस्यों को जरूर शामिल करें और उनका मार्गदर्शन ले। इससे आपको उचित परामर्श मिलेगा। आपके कुछ जानकार लोग ही आपकी पीठ पीछे कुछ गलत कार्यवाही कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें।
व्यवसाय- आयात-निर्यात संबंधी बिजनेस में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। इस समय प्रॉपर्टी डीलिंग से संबंधित कारोबार में विशेष मुनाफा हो सकता है। मार्केटिंग संबंधी कार्यों को समय पर पूरा करने की कोशिश करें। अगर कारोबार को लेकर कोई यात्रा करने की योजना है तो फिलहाल उसे स्थगित रखना उचित रहेगा।
लव- पति-पत्नी कुछ समय एक दूसरे के साथ भी जरूर व्यतीत करें। इससे आपसी नजदीकियां बढ़ेंगी। प्रेम संबंध भी भावुकता पूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य- लापरवाही और व्यस्तता की वजह से स्वास्थ्य में गड़बड़ हो सकती है। अपना ध्यान रखें। योग और व्यायाम को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5 मीन – पॉजिटिव- आर्थिक गतिविधियों को लेकर कुछ प्लान बनेंगे। पिछले कुछ समय से चल रहा कोई पारिवारिक मामला सुलझाने का अनुकूल समय है। अपने दोस्तों तथा जानकारों के साथ फोन और मीडिया द्वारा अधिक से अधिक संपर्क में रहें। यह संपर्क आपके लिए उन्नति के नए मार्ग भी खोल सकते हैं।
नेगेटिव- आलस तथा तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें, यह स्थिति आपके कार्य से पीछे खींच सकती हैं। अपनी योजनाओं तथा गतिविधियों को सार्वजनिक करने से आप मुश्किल में भी पड़ सकते हैं। बच्चों की गतिविधियों व शिक्षा संबंधी तैयारियों के विषय में भी जानकारी लेते रहे।
व्यवसाय- कारोबार को लेकर खास लोगों से मुलाकात होगी, जो कि फायदेमंद साबित होगी। परंतु बहुत अधिक मेहनत की भी जरूरत है। भविष्य को लेकर बड़े निवेश संबंधी कोई कार्य भी होगा। नौकरी पेशा लोगों को कोई उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं।
लव- घर परिवार की छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज रखें। प्रेम संबंधों में विश्वास और सम्मान की भावना रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- मॉर्निंग वॉक करना एक्सरसाइज करना आपको चुस्त-दुरुस्त रखेगा। आपकी व्यवस्थित दिनचर्या आपको स्वस्थ रखेगी।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 7